Table of Contents
Pradhanmantri Matru Vandana Yojana 2022
Pradhanmantri Matru Vandana Yojana 2022: दोस्तों प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए बिहार समाज कल्याण विभाग के समेकित बाल विकास सेवाएं (ICDS) निदेशालय के तरफ से एक Official Notice जारी किया गया है! इस ऑफिसियल नोटिस के अनुसार ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अभी तक इस योजना का लाभ नही लिया है! तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर इस योजना के तहत लाभ के लिए आवेदन कर सकते है!
Pradhanmantri Matru Vandana Yojana
Pradhanmantri Matru Vandana Yojana सरकार द्वारा चलाई गयी एक ऐसी योजना है! जिसके तहत गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं को बहुत से लाभ दिए जाते है! इस योजना का उद्देश्य गर्भावस्था, प्रसव और स्तनपान के समय महिलाओं में जागरूक करना और माँ और बच्चे की देखभाल और संस्थागत सेवा के उपयोग को बढ़ावा देना! गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए नगद प्रोत्साहन प्रदान करना! महिलाओं को पहले छह महीने के लिए प्रारंभिक और विशेष स्तनपान और पोषण का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना! सरकारी कर्मचारी की सेवाशर्तों में वेतन सहित मातृत अवकाश जैसे लाभ की सुविधा पहले से ही जुड़ें होते है!
Benefits Of Pradhanmantri Matru Vandana Yojana 2022
पहली किस्त: 1000 रूपये की यह किस्त होती है! जो गर्भावस्था के समय प्रदान की जाती है!
दूसरी किस्त: दूसरी किस्त में गर्भावस्था के 6 महीने बाद और प्रसव के पहले दिया जाता है! दूसरी किस्त में लाभार्थी को रु- 2000 मिलता है!
तीसरी किस्त: तीसरी किस्त बच्चे के जन्म और उसके पंजीकरण तथा टीकाकरण के प्रथम चक्र पूरा होने पर मिलती है! इसके तहत लाभार्थी को रु-2000 का लाभ दिया जाता है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/vahan-pradushan-janch-kendra-kaise-khole
किन्हे मिलेगा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना 2022 के तहत लाभ
- गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस योजना के तहत बहुत सारे लाभ दिए जाते है!
- योजना का लाभ लेने के लिए महिला की उम्र 19 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए!
- सरकारी कर्मचारी या किसी अन्य कानून के लाभ पर रही प्राइवेट या फिर पहले सभी किस्ते पा चुकी महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा!
- जबकि प्राइवेट संस्थान में काम करने वाली महिला अगर किसी अन्य कानून के तहत मातृत लाभ की सुविधा प्राप्त कर रही है! तो वह भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकती है!
- आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, आंगनबाड़ी सहायिका और आशा भी इस योजना का लाभ ले सकती है!
Documents For Pradhanmantri Matru Vandana Yojana 2022
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- पहचान के लिए कोई अन्य दस्तावेज
- बैंक खाता का पासबुक
- पीचीएसी या सरकारी हॉस्पिटल से जारी स्वास्थ्य कार्ड
- सरकारी विभाग /कंपनी /संस्थान से जारी कर्मचारी पहचान पत्र
ऐसे करें Pradhanmantri Matru Vandana Yojana 2022 के लिए आवेदन
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत प्रथम किस्त का लाभ के लिए आवेदक सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ निकटतम आंगनवाड़ी केन्डर से संपर्क करें!
पहली किस्त की राशि प्राप्त कर चुके द्वितीय किस्त के लिए योग्य लाभुक A.N.C की तिथि का प्रमाण के साथ तथा तृतीय किस्त के लिए बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र एवं प्रथम चक्र के टीकाकरण के प्रमाण के साथ आंगनवाड़ी केंद्र या परियोजना कार्यालय में संपर्क करें!
आवेदक जिनके प्रथम बच्चे की उम्र 15 महीने से कम है! या वो योजना के लिए नहीं है! वह तीनों किस्त के लिए एक साथ आवेदन करें! जिसके लिए आवश्यक दस्तावेजों (आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक तथा M.C.P के साथ आंगनवाड़ी केंद्र या परियोजना कार्यालय में संपर्क करें!