Table of Contents
Pradhanmantri Kisan Tractor Yojana 2020/
||प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना, Pradhanmantri Kisan Traictor Yojana Apply, Pradhanmantri Kisan Traictor Yojana Online Application, pm kisan Traictor Yojana,Pradhanmantri Kisan Tractor Yojana||
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020: हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किसनो को लाभ पहुँचाने के लिए किसान ट्रैक्टर योजना की शुरुआत की! Pradhanmantri Kisan Traictor Yojana 2020 के तहत सरकार के द्वारा किसनो को उनकी श्रेणी के हिसाब से ट्रैक्टर खरीदने के लिए 20 से 50% तक की सब्सिडी मुहैया करायी है!
PRADHANMANTRI KISAN TRACTOR YOJANA 2020
Pm Kisan Tractor Yojana 2020 की शुरुआत देश सभी किसानो को लाभ पहुँचाने के लिए की है! देश के अब जो भी किसान खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहते है! वे अब ट्रैक्टर खरीद पर 50 फीसदी सब्सिडी प्राप्त कर सकते है! यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी है! लेकिन इसके आवेदन के लिए आप को राज्य सरकार के अधीन करना होगा,प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना किसी -किसी राज्य में ऑनलाइन माध्यम से और किसी -किसी राज्य में ऑफलाइन के माध्यम से लिए जाते है! Pradhanmantri tractor yojana के तहत लाभ लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में भेजा जाता है,इसलिए आवेदन करने समय आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए साथ ही यह बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से लिंक भी होना चाहिए ,क्योकि किसी भी सरकारी योजना का लाभ लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर DBT के माध्यम से दिया जाता है!
PM KISAN TRACTOR YOJANA 2020 HIGHLIGHTS
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना |
शुरू किया गया | केंद्र सरकार के द्वारा |
उद्देश्य | देश के सभी किसानो को ट्रैक्टर की पहुँच कराना |
लाभार्थी | देश के सभी किसान |
सहायता मोड | सीधे बैंक खाते में सब्सिडी डीबीटी के माध्यम से |
आवेदन | राज्य सरकार के अधीन ( किसी राज्य में ऑफलाइन और किसी राज्य में ऑनलाइन CSC के माध्यम से ) |
यह भी देखे:https://https://cscdigitalseva.org/digital-beti-yojana
पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2020 के मुख्य उद्देश्य
जैसा कि दोस्तों आप सभी जानते है कि हमारे देश के किसानो की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है किवह स्वयं के पैसे से ट्रैक्टर खरीद सके! किसानो को देश की जरूरत पूरा करने के लिए आधुनिक खेती को बढ़ावा देना होगा और खेती में तेजी लानी होगी! तेजी लाने के पश्चात इससे किसानो की आर्थिक स्थिति भी अच्छी होगी!
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना में कितनी मिलेगी छूट ?
देश के अब जो भी किसान खेती के लिए ट्रैक्टर खरीदना चाहते है,तो सरकार प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 में किसानो ट्रैक्टर खरीद पर किसी राज्य में 20% तो कही 50% तक की सब्सिडी प्रदान कर रही है! यह सब्सिडी केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर 50% तक दय होती है!
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 के लाभ
Pradhanmantri Kisan Tractor Yojana 2020 का लाभ केवल किसानो को मिलेगा!
- पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2020 के तहत देश के किसानो को नये ट्रैक्टर की खरीद पर 20 से 50% तक की छूट मिलेगी!
- पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2020 क लाभ देश सभी किसानो को मिलेगा!
- प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 के तहत किसानो को लाभ सीधे उनके बैंक खाते में दिया जाता है! अतः किसानो के पास एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है!
- किसानो को ट्रैक्टर की खरीद पर अपनी राशि से ट्रैक्टर की राशि का 50% योजना में आवेदन के बाद स्वीकृति मिल जाने के पश्चात लगानी होती है!
- प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 का लाभ लेने के लिए किसान पहले से किसी कृषि सब्सिडी स्कीम के तहत जुड़ा नहीं होना चाहिए!
- Pm Kisan Tractor Yojana 2020 का लाभ लेने के लिए किसानो के नाम से खेती योग्य जमीन होना जरूरी है!
- पीएम किसान ट्रैक्टर योजना 2020 के तहत किसानो को लगभग 50% तक की सब्सिडी केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध करा दिया जाता है!
- इस योजना का लाभ देश की जो महिलाये किसानी करती है उनको भी इस योजना का लाभ मिलेगा!
PM KISAN TRACTOR YOJANA 2020 DOCUMENTS
- पहचान पत्र:- आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट /ड्राइविंग लाइसेंस/मतदाता पहचान पत्र इत्यादि
- जमीन के दस्तावेज
- बैंक अकाउंट पासबुक
- मोबाइल नंबर
- किसान का passport size Photo
ELIGIBILITY
- आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है!
- इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास अपने नाम कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए!
- इस योजना का लाभ केवल किसान उठा पाएंगे!
- आवेदक आवेदन से पहले 7 साल तक इस तरह के किसी सरकारी योजना केंद्र अथवा राज्य सरकार की योजनाओ का लाभार्थी नहीं होना चाहिए !
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 में आवेदन कैसे करे!
मेरे प्यारे किसान भाइयो अगर आप प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 के तहत आवेदन करना चाहते है,तो आप आवश्यक दस्तावेज को अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर ले जाकर आवेदन कर सकते है! प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 के लिए आवेदन CSC के माध्यम से लिए जा रहे है! आपको कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा! वहां से आप को csc vle द्वारा प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 के लिए आवेदन फॉर्म दिया जायेगा! जिसे आप को भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज को CSC vle के पास जमा कर दे! जन सेवा संचालक आपके दस्तावेज और आपकी जानकारी को ऑनलाइन अपने पोर्टल पर दर्ज करेगा और आपको इसके लिए csc vle को छोटा सा चार्ज भी देना होगा!
प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना 2020 आवेदन स्थिति कैसे देखे ?
जैसे ही जन सेवा केंद्र( csc vle ) के द्वारा आपका आवेदन कर दिया जायेगा! तो आपको एक आवेदन की स्लिप दी जाएगी! जिसके बदौलत आप भविष्य में अपने आवेदन की स्थिति को जाँच सकते है!
नोट:- अगर आप प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना से सम्बंधित कुछ पूछना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है!
इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद …..