Pradhan Mantri Rojgar Protshan Yojna Apply 2021:योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा Appointed का EPF and EPF का भुगतान किया जायेगा! योजना की शुरुआत 1 April 2018 को शुरू की गयी थी! पहले यह सुविधा केवल EPF के लिए ही उपलब्ध है! योजना के भीतर सरकार द्वारा Government द्वारा 8.33 प्रतिशत EPF का योगदान किया जायेगा! 3.67% EPF का योगदान किया जायेगा!
Extension of Prime Minister’s Employment Incentive Scheme
राज्य एवं श्रम रोजगार मंत्रालय के मंत्री संतोष कुमार गंगवार द्वारा 10 March 2021 को यह Declaration की गयी है! की प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना का लाभ अब 1.21 करोड़ लाभार्थियों तक विस्तार किया जायेगा! यह लाभ 1.52 लाख Institutions के जरिये किया जायेगा! वह सभी Beneficiary जिन्होंने 31 मार्च 2019 से पहले पंजीकरण करवा लिया था! उन्हें भी इस योजना का लाभ तीन सालों तक Provide किया जायेगा!
इस योजना के जरिये श्रमिकों को संगठित क्षेत्र के Socil Security Benefits प्राप्त होंगे! Scheme का Benefit सभी EPFO के भीतर Registered Establishment उठा सकते है! Establishments के पास लाभ उठाने के लिए श्रम सुविधा portel के भीतर LINNumber होना चाहिए! इस योजना का लाभ Employe तभी उठा पाएंगे जब उनका आधार UAM से Link होगा! और उनकी Salery15000 Rs या फिर उससे कम होनी चाहिए!