PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJNA ऑनलाइन आवेदन
PRADHAN MANTRI MUDRA YOJNA:ऑनलाइन आवेदन: इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 8 अप्रैल 2015 को शुरू की गयी थी! इस योजना के भीतर देश के उद्योग पतियों को खुद का उद्योग शुरू करने के लिए रियायती दरों पर Bank से Loan उपलब्ध करवाने में मदद कर रही है! यदि आप अपने Business को आगे बढ़ाना चाहते है! और पैसे न होने की वजह से अपने Business को Increase नहीं कर पा रहे है! तो आप इसके लिए भी लोन ले सकते हैं! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगा!
Central Government के द्वारा Mudra Loan के लिए 3 Lakh karor का बजट तैयार किया गया था! अभी तक 1.75 लाख करोड़ रूपये के लोन को लोगों तक पहुँचाया जा चुका है! इस योजना के भीतर Loan के लिए Processing का कोई भी चार्ज नहीं देना होगा! अब इस योजना के भीतर लोन को चुकाने की अवधि को 5 साल बढ़ा दिया गया है!
Təxminən 28 milyon benefisiar Pradhan Mantri Mudra Kredit Sxemindən faydalandı
इस योजना के भीतर वित्त मंत्रालय के अनुसार योजना के भीतर बैंक और वित्तीय संस्थानों से! इस योजना का आरम्भ होने से अब तक 28.81 करोड़ लाभार्थियों को 15.10 लाख करोड़! रूपये तक का लोन वितरित किया गया है! PRADHAN MANTRI MUDRA YOJNA के भीतर तीन श्रेणियों में 10 लाख रूपये तक का गारंटी मुक्त लोन प्रदान किया जाता है!
Sisu kateqoriyasına daxil olan benefisiarlara 2% faiz subvensiya
जैसा की आप सब को पता है! पिछली बार कोरोना वायरस महामारी की वजह से Lock Down लगाया गया था! लॉक डाउन की वजह से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गयी है! बिगड़ी हुयी स्थिति को दोबारा से सही करने के लिए Government के द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की गयी है! इस योजना के भीतर आने वाले शिशु श्रेणी के कर्जदारों को 2% ब्याज पर लोन प्रदान करने का फैसला लिया गया!
Key Highlights
Scheme Name | PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJNA |
Beneficiay | People Of countery |
Purpose | Providing Loan |
Started By | PM Narendra Modi |
Official Website | https://www.mudra.org.in/ |
Prime Minister Mudra Loan Scheme Commercial Vehicle Purchase
जैसा की आप सभी को पता है Government के द्वारा PM Mudra loan योजना देश के नागरिकों को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए लोन प्रदान करने के लिए दी गयी है! योजना का लाभ अब तक काफी लोग उठा चुके हैं! यही आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको बैंक में आवेदन करना पड़ेगा! इस योजना के जरिये UP Government के द्वारा 1000000 Rs तक का Loan मुहैया करवाया जाता है! इस योजना के भीतर Government के द्वारा commercial vehicle भी खरीदने के लिए लोन दिया जाता है!
इस योजना के भीतर आप लोन क्रषि के लिए, पशु पालन के लिए, सर्विस सेक्टर के लिए दुकानदारों आदि के लिए लोन प्रदान किया जाता है!
Purpose of Pradhan Mantri Mudra Loan Scheme 2021
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के ऐसे नागरिक जो अपना खुद का व्यवसाय करना चाहते हैं! और पैसा न होने की वजह से नहीं कर पा रहे है! उन्हें लोन की सुविधाएँ प्रदान कर के उनकी मदद करना है! इस योजना के भीतर लोन ले कर के आप अपना स्वयं का व्यापार, कारोबार, रोजगार स्टार्ट कर सकते हैं! और अपने आप को आत्मनिर्भर और शसक्त बना सकते हैं!
Types of Pradhan Mantri Mudra Yojana
इस योजना के भीतर 3 प्रकार के Loan दिए जाते हैं-
Shishu Loan
इस तरह की मुद्रा योजना के भीतर 50000 तक का लोन प्रदान किया जायेगा!
Kishor Loan
इसमें 50000 से ले कर के 500000 Rs तक का लोन प्रदान किया जायेगा!
Tarun Loan
इसके भीतर 500000 से ले कर के 1000000 तक का लोन प्रदान किया जायेगा!
यह भी पढ़ें:Nrega Job Card List 2021, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
Banks covered under Mudra Yojana
- Allahabad Bank
- Bank Of India
- ICICI Bank
- Corporation Bank
- Punjab and Sind Bank
- Syndicate Bank
- Union Bank Of Indiya
- State Bank Of India
- Oriental Bank Of Commerce
- Indiya Overseas Bank
- HDFC Bank
- Central Bank Of India
- Bank Of Baroda
- UCO Bank
- Saraswati Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Indian Bank
- Federal Bank
- Canara Bank
- Axis Bank
- Punjab National Bank
Beneficiaries of Pradhan Mantri Mudra Yojana
यदि आप अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर के अपने पैरों पर खड़े होना चाहते हैं! तो आप इस योजना के भीतर आसानी से लोन ले सकते हैं! इस योजना के भीतर देश के नागरिकों को उनका स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए बिना गारंटी का लोन दिया जाता है! और लोन का प्रोसेसिंग चार्ज भी नहीं लिया जाता है! और लोन चुकाने की अवधि को 5 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है!
Documents (Eligibility) for Mudra Loan
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए!
- पहचान पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- वोटर आई डी कार्ड
- आधार कार्ड
- प्रीवियस इयर बैलेंस शीट
- पत्र व्यवहार का पता
- बैंक अकाउंट
- मोबाइल नंबर
How to apply in Pradhan Mantri Mudra Yojana 2021?
- सबसे पहले आवेदन करने के लिए सम्बंधित बैंक से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर के भरना होगा!
- फिर आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
- अब आपको आपके इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स अपलोड कर के सम्बंधित बैंक में जमा करना होगा!
- इसके बाद आपको बैंक अधिकारी के द्वारा आपका आवेदन फॉर्म और सभी डाक्यूमेंट्स को सत्यापित कर के 1 Month के भीतर लोन की धनराशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी!