Table of Contents
Pradhan Mantri Karam Yogi Mandhan Yojna 2021
Pradhan Mantri Karam Yogi Mandhan Yojna आवेदन प्रक्रिया 2021: इस योजना की शुरुआत 5 July 2019 को श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा की गयी! इस योजना के भीतर हमारे देश के छोटे दुकानदार, व्यापारी आदि जो GST के अंतर्गत Registered और जिनका वार्षिक Turnover 1.5 करोड़ तक है!उनको इस योजना के भीतर लाभार्थी स्वीक्रत किया जायेगा! इस योजन को सरकार द्वारा LIC को एक नोडल एजेंसी के जैसा चुना गया है!
Key Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री करम योगी मानधन योजना |
लाभार्थी | छोटे दुकानदार व्यापारी |
आवेदन कैसे करें | ऑनलाइन |
किसने लांच की | भारत सरकार |
अंतिम तिथि | अभी घोषित नहीं की गयी |
लाभार्थियों की संख्या | 3 करोड़ |
लाभ | 60 साल की आयु के बाद 3 हजार रूपये |
ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन करें | 3.2 लाख CSC केंद्र |
Purpose Of Pradhan Mantri Karam Yogi Mandhan Yojna
इस योजना का मुख्य उद्देश्य बुजुर्ग दूकानदार व्यापारी जो काम नहीं कर सकते उनको आर्थिक सहायता पहुचना है! बुजुर्ग व्यक्ति जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है! तो उन्हें जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है! इस योजना के द्वारा 60 वर्ष की आयु के बाद बुजुर्गों को 3 हजार रूपये प्रति महीने प्रदान किये जायेंगे!
यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/free-ration-card-apply