Pradhan Mantri Karam Yogi Mandhan Yojna आवेदन प्रक्रिया 2021

//

Pradhan Mantri Karam Yogi Mandhan Yojna 2021

Pradhan Mantri Karam Yogi Mandhan Yojna आवेदन प्रक्रिया  2021: इस योजना की शुरुआत 5 July 2019 को श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के द्वारा की गयी! इस योजना के भीतर हमारे देश के छोटे दुकानदार, व्यापारी आदि जो GST के अंतर्गत Registered और जिनका वार्षिक Turnover 1.5 करोड़ तक है!उनको इस योजना के भीतर लाभार्थी स्वीक्रत किया जायेगा! इस योजन को सरकार द्वारा LIC को एक नोडल एजेंसी के जैसा चुना गया है!

Key Highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री करम योगी मानधन योजना
लाभार्थी छोटे दुकानदार व्यापारी
आवेदन कैसे करें ऑनलाइन
किसने लांच की भारत सरकार
अंतिम तिथि अभी घोषित नहीं की गयी
लाभार्थियों की संख्या 3 करोड़
लाभ 60 साल की आयु के बाद 3 हजार रूपये
ऑनलाइन वेबसाइट पर आवेदन करें 3.2 लाख CSC केंद्र

Purpose Of Pradhan Mantri Karam Yogi Mandhan Yojna

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बुजुर्ग दूकानदार व्यापारी जो काम नहीं कर सकते उनको  आर्थिक सहायता पहुचना है! बुजुर्ग व्यक्ति जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है! तो उन्हें जीवन यापन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है! इस योजना के द्वारा 60 वर्ष की आयु के बाद बुजुर्गों को 3 हजार रूपये प्रति महीने प्रदान किये जायेंगे!

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/free-ration-card-apply

Eligibility of PM Karma Yogi Maandhan Yojana

  • आवेदक की आयु 18-40 साल होनी चाहिए! लाभार्थी को 60 साल की आयु के बाद 3 हजार रूपये की आर्थिक सहायता पत्येक माह दी जाएगी!
  • Pradhan Mantri Karam Yogi Mandhan Yojna का लाभ छोटे और सीमांत किसानों को भी दिया जाएगा!
  • इस योजना के भीतर सभी आवेदन पत्र Online ही लिए जायेंगे!
  • योजना का लाभ 60 वर्ष की आयु पूरी हो जाने के बाद ही उठा पाएंगे!
  • आर्थिक सहायता (पेंशन) लाभार्थियों के Bank Account में सीधे भेज दी जाएगी!

Documents Of PM Karma Yogi Maandhan Yojana

  • Pradhan Mantri Karam Yogi Mandhan Yojna में आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 से 40 साल होनी चाहिए!
  • India में रहने वाले लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं!
  • GST पंजीकरण संख्या
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड
  • Bank Account आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होना चाहिए!

How to apply for Pradhan Mantri Karma Yogi Maandhan Yojana

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा!
  • वहां पर आपको आपके सभी Important Documents को सबमिट करना होगा!
  • फिर जनसेवा केंद्र अधिकारी द्वारा online Form भरा जायेगा!
  • इसके बाद आपको फाइनल आवेदन पत्र प्राप्त होगा! उसको Future के लिए आपको सम्भाल कर रखना होगा!

Leave a Comment