Pradhan Mantri Jandhan khata, Pm Ujjwala, Kisan Samman Nidhi का पैसा मिला या नहीं कैसे देंखे |

//

Table of Contents

Pradhan Mantri Jandhan khata, Pm Ujjwala, Kisan Samman Nidhi का पैसा मिला या नहीं कैसे देंखे |

दोस्तों सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राहत पैकेज की घोषणा 27 अप्रैल को की गई है! जिसके तहत Pradhan Mantri Jandhan Khata, Pm Kisan के तहत पैसे देने की बात की गई थी!

Kisan Samman Nidhi का पैसा मिला या नहीं कैसे देंखे_Pradhan Mantri Jandhan khata

जनधन खाता, एलपीजी और किसान योजना का पैसा आपके खाते में आया या नहीं यह जानना काफी ज्यादा सरल है 

सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत लोगो को बहुत सारे लाभ देने थे! जिसमे प्रधानमंत्री जनधन खाता, उज्ज्वला योजना, राशन कार्ड होल्डर्स शामिल थे! इन लोगो को सरकार के द्वारा उनकी जरूरतों के हिसाब से रु 500से लेकर रु 2000 तक देने की बात कही गई थी! और सरकार के द्वारा पैसे भेजे गए है!

सरकार के द्वारा पैसे किस प्रकार से भेजे गए है|

सरकार के द्वारा अगर किसी प्रकार की सब्सिडी या किसी योजना के तहत पैसे भेजे जाते है! तो ज्यादातर संभावना यह होती है! कि यह पैसे सीधे बैंक खाते में डीबीटी (Direct Bank Transfer) के माध्यम से भेजा जाता है! चुकी सरकार LPG का पैसा हो या किसान सम्मान निधि का पैसा सभी पैसे डीबीटी के माध्यम से ही दे रही है!

PM GARIB KALYAN YOJANA HIGHLIGHTS 2020

योजना का नाम  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 
पैकेज  राहत पैकेज 
लांच किया गया  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 
उद्देश्य  लगभग भारत के सभी नागरिक 
लाभ  आर्थिक मदद 

यह भी देंखे: सुमन योजना 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना राहत पैकेज की जानकारी 

दोस्तों प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना केतहत सरकार के द्वारा 1.70 लाख रूपये का राहत पैकेज लांच किया गया है! इस राहत पैकेज के तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले व्यक्ति, देश के किसान, जनधन खाता धारक, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी और बुजुर्ग पेंशन प्राप्त करते है! इत्यादि लाभार्थी को माना गया है! इन सभी लाभार्थियों को सरकार के द्वारा उनकी जरूरतों के हिसाब से पैसे सीधे उनके बैंक खाते में भेजने की योजना का शुभारंभ किया गया है!

इन लोगो को मिलेगा लाभ 

सरकार के द्वारा राहत पैकेज के तहत अलग-अलग प्रकार के जरूरतमंद लोगो को सहायता दी जा रही है!

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभाथियो को क्या मिला?

सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जो राहत पैकेज लांच की गई है! उसमे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को आने वाले 3 महीने में तीन 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर मुफ्त में दिए जाएंगे! साथ ही सरकार के द्वारा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर लेने के लिए पैसा सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा!

Pradhan Mantri Jandhan khata/मननरेगा के मजदूरों को मिलेगा लाभ |

सरकार के द्वारा मननरेगा के फंसे हुए मजदूर जिनका पेमेंट रूका हुआ है! उसे रिलीज करने का आदेश जारी किया गया है! साथ ही राज्य सरकार के द्वारा वेलफेयर फंड के तहत मननरेगा के मजदूरों को पैसे भेजे भी गए है!

पेंशनधारको को सरकार के द्वारा क्या लाभ दिया गया |

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पेंशन धारको को भी भूला नहीं गया है! इन लोगो के लिए राज्य सरकार के द्वारा बहुत सारे काम किए गए है! और राज्य सरकार घोषणा की है! कि सरकार पेंशन धारक वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन के तहत इन लाभार्थियों को आने वाले कुछ महीने में पेमेंट एडवांस में करेंगी! और सरकार के द्वारा पेंशनधारको को पैसे भी भेज दिए गए है!

किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को क्या मिला|

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार ने किसानो को भी विशेष छूट देते हुए, रु2000 की किस्त दी गई है! वैसे अभी किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पांचवी किस्त  मिलनी थी! जो बहुत सारे किसानो के खाते में भेजी जा चुकी है!

Pradhan Mantri Jandhan khata/जनधन खाता धारको को क्या मिला|

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत जो राहत पैकेज लांच की गई है! उसके तहत सरकार के जनधन खाता धारको को भी लाभ देने जा रही है! सरकार के द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक देश की लगभग  20.6 करोड़ महिला के खाते में अगले 3 महीने में रु1500 भेजे जायेंगे!

Pradhan Mantri Jandhan khata/मोदी सरकार के द्वारा भेजे गए पैसे खाते में पहुंचे या नहीं |

दोस्तों सरकार के द्वारा जो कोई भी सब्सिडी या पेमेंट किसी योजना के अंतर्गत दी जाती है! यह पेमेंट आपको DBT यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से  भेजा जाता है! केंद्रीय स्तर पर सरकार के द्वारा एक पोर्टल PFMS के नाम से बनाया गया है! जिसका काम DBT Payment Status को देखना और DBT Payment Track करना है! PFMS Portal के माध्यम से आप डीबीटी पेमेंट की स्थिति को जान सकते है!

Pradhan Mantri Jandhan khata/PFMS DBT PAYMENT STATUS CHECK कैसे करें?

  • सबसे पहले PFMS के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ! PFMS Portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें!
  • PFMS Portal पर जाते ही Home Page पर आपको Know Payment Status का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा! जो इस प्रकार से होगा! 

Pradhanmantri jandhan khata status check

  • Know Payment Status के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! और क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा!

Pradhanmantri jandhan khata status check2

  • यहाँ सबसे पहले आपको अपना बैंक का चयन करना है!
  • बैंक का पूरा नाम दर्ज करने के बाद आपको यहाँ पर अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा! एक बार पुनः अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करें!
  • इसके बाद जो Captcha Code दिख रहा है! उसे नीचे बॉक्स में दर्ज करें!
  • Captcha Code दर्ज करने के बाद आपको नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करेंगे! आपके सामने आपके खाते के तहत DBT के माध्यम से जितने भी भुगतान किए गए है! सभी की जानकारी खुलकर आ जाएगी! जिसे देखकर आप बहुत ही आसानी से यह जान पाएंगे! कि मोदी सरकार के द्वारा भेजे गए पैसे आपके खाते में पहुंचे है या नहीं!

Leave a Comment