Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Online 2020

//

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म /पात्रता /क्लेम /हेल्पलाइन नंबर 

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Online 2020 दोस्तों प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे! आज हम बताने वाले है! किसान पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया और योजना के फायदे ,पात्रता जरुरी दस्तावेज और PMFBY हेल्पलाइन नम्बर और बीमा क्लेम करने की पूरी जानकारी 

KISAN BEEMA YOJANA ONLINE

PRADHAN MANTRI FASAL BIMA YOJANA 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानो के लिए बहुत बड़ी सहायता देने के लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसान फसल बीमा योजना 18 फरवरी 2016 को लंच किया था! प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत भारी बारिश प्राक्रतिक आपदाओं ,कीटो या बीमारियों के कारण क्षति ग्रस्त फसलो के नुकसान होने! पर केंद्र सरकार किसानो को फसल बीमा के माध्यम से वित्तीय सहायता प्रदान करती है! प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना असल में ख़राब मौसम की वजह से जो किसानो का नुकसान हो जाता है! उसकी भरपाई के लिए ही सबसे सस्ता और सबसे सुरक्षित साधन है |

प्रधानमंत्री किसान फसल बीमा योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन या आँफलाइन के माध्यम से कर सकते है! पीऍम फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन PMFBY पोर्टल pmfby.gov.in के माध्यम से भरे जा सकते है! किसान पीऍमएफबीवाई इन्शुरेन्स प्रीमियम कैलकुलेटर का उपयोग करके अपनी प्रीमियम राशि जान सकते है! पीड़ित किसान खरीफ और रबी की फसलो के लिए पीऍम फसल बीमा योजना के तहत ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है |

किसान फसल बीमा का उद्देश इसका मुख्य उद्देश यह होता है! की प्राक्रतिक आपदा जैसे भारी बारिश तूफान सुखा बाढ़ ओलावृष्टि आदि के कारण फसलो में हुए! नुकसान की भरपाई करके किसानो की मदद करना है! हाल में वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट की घोषणा करते समय सरकार ने pmfby के लिए अतिरिक्त 15,500 करोड़ रूपये का बजट भी आवंटित किया गया है! योजना के तहत प्राक्रतिक आपदाओं की वजह से बर्बाद हुए! फसल पर बीमित रकम सीधा किसानो के अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) 2020 आवेदन 

किसान फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन या आँफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है! ऑनलाइन आवेदन योजना आके आधिकारिक पोर्टल pmfby.gov.in और ऑफ़लाइन आवेदन वाणिज्य बैंक सरकारी बैंक और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (आरआरबी ) के मध्याम से किया जा सकता है |

दोनों तरीके में से किस तरह से नामांकन किया जा सकता है 

Debtor farmer (ऋणी किसान ) ऋणी किसानो को केवल बैंको के माध्यम से पंजीकृत किया जाता है! क्योकि किसान क्रेडिट कार्ड से ही फसल ऋण लेने वाले किसानो को बीमा अनिवार्य है |

Non indebted farmer (गैर ऋणी किसान ) जिन किसानो ने कोई फसल ऋण नही लिया है वो दोनों में से फसल बीमा योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

प्रधानमंत्री फसल बीमा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

दोस्तों प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे दिए गए उदहारण को ध्यानपूर्वक पढ़े

  1. सबसे पहले आपको pm फसल बीमा योजना के आधिकारिक पोर्टल pmfby.gov.in पर जाना है |
  2. दोस्तों इसके बाद होमपेज पर “Farmer Corner” में अप्लाई for Crop Insurance yourself के लिंक पर क्लिक करें जैसे नीचे दिखाया गया है |

किसान फसल योजना ऑनलाइन

3. जिसके बाद आपको Farmer एप्लीकेशन पेज दिखाई देगा जहाँ पर आपको Guest Farmers के बटन पर क्लिक करना है! या फिर आप इस direct link पर भी क्लिक कर सकते है |

kisan fasal beema yojana

PMFBY Farmer registration link

4. इसके बाद आपके पास प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसान पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगा जो की इस प्रकार दिखता है |

5 .इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को ध्यान से भरे जैसे! की नाम पता फोन नबर आधार कार्ड बैंक अकाउंट की जानकारी इत्यादि! सभी जानकारी भरने और आपना मोबइल नम्बर OTP से सत्यापित और आधार नम्बर सत्यापित करने के बाद CREATE USERके बटन पर क्लिक करे |

6. किसान पंजीयन के बाद आपने मोबइल नंबर और OTP की मदद से लोंगिन करे! और बाकी के चरणों को पूरा करे जैसे! की दस्तावेज अपलोड आदि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक रसीद नम्बर मिलेंगा! जिसका इस्तेमाल आवेदक की स्थित पता करने के लिए किया जा सकता है|

फसल बीमा योजना जरुरी दस्तावेज 

  • किसान के पास आधार कार्ड होना चाहिए |
  • किसान के पास आधार से जुड़ा बैंक खाता होना |
  • और किसान के पास खसरा नंबर /खाता नंबर होना चाहिए |
  • बुवाई प्रमाण पत्र भी योजना के आवेदन के लिए जरुरी है! जिसे अपने क्षेत्र के पटवारी ग्राम सरपंच या प्रधान की मदद से प्राप्त किया जा सकता है |

नोट यह भी पढ़े प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 ऑनलाइन आवेदन 

PM  फसल बीमा योजना (PMFBY) जरुरी पात्रता योग्यता 

किसान फसल बीमा योजना में आपनी जमीन के साथ साथ पट्टे पर ली हुई जमीन फसल का बीमा भी कराया जा सकता है |

सभी किसान जिनमे कश्कातर और कटाई पर अधिसूचित क्षेत्रो में अधिसूचित फसलो की खेती भी करने वाले भी सामिल है! इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है |

PMFBY प्रीमियम राशि 

किसान फसल बीमा योजना के तहत किसानो द्वारा भरा जाने वाला प्रीमियम पहले की अन्य फसल बीमा योजना की आपेक्षा में बहुत ही कम है! खरीफ रबी और सालाना वाणिज्य और बागवानी की फसलो के लिए! Pradhan Mantri Fasal

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2020 के लाभ 

प्राइम मिनिस्टर क्रॉप इन्शुरन्स स्कीम इस योजना का लाभ कोई भी छोटा या बड़ा किसान आवेदन करके प्राप्त कर सकता है! और प्राक्रतिक आपदाओ के समय होने वाले फसलो की नुकसान की भरपाई प्राप्त कर सकता है |

Leave a Comment