Table of Contents
Pradhan Mantri Awas Yojana Documents Required
Pradhan Mantri Awas Yojana Documents Required,pradhan mantri awas yojana,pradhan mantri awas yojana eligibility,pradhan mantri awas yojana gramin,pradhan mantri awas yojana 2023,pradhan mantri awas yojana scheme details in hindi,pradhan mantri awas yojana apply online,how to apply pradhan mantri awas yojana in telugu,how to apply pradhan mantri awas yojana in hindi,pm awas yojana,pradhanmantri aawas yojana,pradhan mantri awas yojana documents required,pm awas yojana documents: आज भी देश में ऐसे कई लोग हैं! जो अभी भी कच्चे घर में रहते हैं! जिनके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है! इसी को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा ऐसे सभी लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई थी! योजना के तहत सरकार गांवों व शहर के क्षेत्र में जो गरीब लोग कच्चे मकान में अपना गुजारा कर रहे हैं! अपना पक्का मकान बनवाने में सक्षम नहीं है!
उन सभी पात्र नागरिकों को चार करोड़ पक्के मकान का निर्माण करके देगी! प्रधानमंत्री आवास योजना में आप सभी लोग किस प्रकार से आवेदन कर सकते हैं! साथ ही कौन-कौन से दस्तावेज आपको देने होंगे कौन-कौन से लोग हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कर सकते हैं! हम आपको यहाँ पर इसकी जानकारी देने वाले है!
Pradhan mantri awas yojana documents required pdf download
सरकार द्वारा देश के गरीब नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गई है! इस योजना के माध्यम से कच्चे मकान में रहने वाले गरीब नागरिकों को साल 2024 तक तक पक्के मकान की उपलब्ध सुनिश्चित करना है! इस योजना के तहत 2.95 करोड़ पक्के घरों का लक्ष्य रखा गया है! प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी योजना के तहत अब तक 118.9 लाख मकान स्वीकृत किए जा चुके हैं अब तक योजना के तहत 75.51 लाख मकान पूरे हो गए हैं! हम आपको यहाँ पर बताने वाले है! कि आपको प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज देने होंगे!
इतने मिलेंगे पैसे जानें यहाँ से
प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को घर बनाने के लिए पैसे देते है! जिसे सीधे लाभार्थी के खाते में डाला जाता है! इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक को ₹250000 रूपये घर बनाने के लिए दिया जाता है! अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है! तो आप सभी को हम यहाँ पर बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से आवास योजना में आवेदन कर सकते है!
Pradhan Mantri Awas Yojana Documents Required in Hind
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड बैंक से लिंक होना चाहिए
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पात्रता
- आवेदक की आयु 21 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- और आवेदक के पास इनकम सर्टिफिकेट होना चाहिए
- आवेदक कर्ता को उनके इनकम के हिसाब से तीन भांगो में बाँटा गया है EWS /LIG,MIG1,MIG2
- EWS :- Economic weaker section – वैसे आवेदनकर्ता जिनका सालाना इनकम 0 लाख रूपये से 3 लाख रूपये के बीच हो !
- LIG:- Lower Income Group – ऐसे आवेदन कर्ता जिनका सालाना इनकम 3 लाख रूपये से 6 लाख रूपये तक हो !
- MIG1 :-Middle Income Group1–ऐसे आवेदन कर्ता जिनका सालाना इनकम 6 लाख रूपये से 12 लाख रूपये के बीच हो !
- MIG2:- Middle income group 2 – ऐसे आवेदन कर्ता जिनका सालाना इनकम 12 लाख रूपये से 18 लाख रूपये के बीच हो !
- आवेदन कर्ता के पास पहले से कोई मकान नहीं होना चाहिए !
- आवेदन कर्ता को पहले से किसी सरकारी योजना के अंतर्गत आवास ना दिया गया हो !
- आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड होना चाहिए
- EWS और LIG ग्रुप के लिए परिवार का मुखिया महिला होना चाहिए!
योजना से लोगों को मिलेगा यह लाभ
- घर की आर्थिक सहायता: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, आवास योजनाओं की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, जिससे लोग अपने घरों के निर्माण या खरीदारी के लिए वित्त प्राप्त कर सकते हैं।
- सब्सिडी और ब्याज छूट: इस योजना के अंतर्गत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को घरों के निर्माण या खरीदारी के लिए सब्सिडी और कम ब्याज दरें प्राप्त होती हैं, जिससे उनके लिए घर की खरीद मुश्किलात से मुकाबला करने में मदद मिलती है।
- आवास के मानकीकरण: इस योजना के तहत, लोगों को अपने घरों के निर्माण में गुणवत्ता के मानकों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे उनके लिए सुरक्षित और बेहतर आवास की संभावना बढ़ती है।
- समृद्धि और विकास: इस योजना के माध्यम से घरों के निर्माण और खरीदारी के लिए वित्त प्राप्त करने से लोग आर्थिक रूप से समृद्धि कर सकते हैं और उनके परिवारों का विकास होता है।
- आवासीय बनाने का हक: इस योजना के माध्यम से गरीब और निम्न आय वर्ग के लोगों को आवास के लिए उनके सामाजिक और आर्थिक दरिद्रता के बावजूद उनका अधिकार मिलता है, जिससे उनके सामाजिक समानता का उत्थान होता है!
PM आवास योजना 2023 ऑनलाइन अप्लाई
- सबसे पहले आप सभी को इस ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- होम पेज पर आने के बाद आपको ऊपर Awaassoft का Option दिखाई देगा! उसको सेलेक्ट करना होगा!
- उसके अंतर्गत आपको बहुत से ऑप्शन मिलेंगे! उसमे से आपको Data Entry का चयन करना होगा!
- उसके बाद आपके सामने एक पेज आएगा! आपको इसमें PMAYG को सेलेक्ट करना होगा!
- इसमें आपको Year, Username, Password और कैप्चा कोड डालकर Login करना होगा!
- उसके बाद आपके सामने 4 Option आएगा! उसमे से आपको PMAY Online Registration के Option का चयन करना है!
- उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा! उसमे पूछे गए सभी जानकारी भरना है!
- अब सभी जानकारी भरने के बाद सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है!
- अब Portal पर Username और Password से Login करना होगा! और Form को संशोषित करने के लिए Registration फॉर्म को चुनना होगा!
- इस प्रकार से आप प्रधानमंत्री आवास योजना न्यू रजिस्ट्रेशन कर सकते है!
PM आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
- सबसे पहले आपको सरकार की वेबसाइट https://pmayg.nic.in पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा!
- फिर इसके बाद आपके सामने ग्रामीण आवास योजना की वेबसाइट खुल जाएगा! जिसमे Stakeholders के Option में जानें पर IAY/PMAYG Beneficiary के Option खुलेगा! जिसे Select करना है!
- इसके बाद अगर आपको Registration Number पता है! या Save करके रखे है! तो उसे भरकर Submit करने पर आवास योजना की New List खुल जायेगा! जिसमे अपना नाम देख सकते है!
- और अगर Registration Number भूल गए है! तो Advance Search के Option को Select करना है!
- फिर इसके बाद Awas Yojana की List देखने का Form खुल जायेगा! जिसमे सबसे पहले राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत को सेलेक्ट करना है!
- इस प्रकार से पूछे गए सभी जानकारी को भरकर Search बटन को Select करने पर आपके गाँव की आवास लिस्ट खुल जायेगा! जिसमे अपना नाम Search कर देख सकते है!
- इस प्रकार से आप घर बैठे Awas Yojana की New List में अपना नाम Check कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/pm-vishwakarma-yojana-2023-registration