Poshan Tracker Feeding
Poshan Tracker Feeding: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है! कि पोषण अभियान बच्चों, किशोरों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करने के लिए भारत का प्रमुख कार्यक्रम है! आंगनवाड़ी मुख्य रूप से माँ और बच्चे के लिए चलाई जा रही एक सरकारी योजना है! समेकित बाल विकास के अंतर्गत यह योजना आती है! और इस योजना को भारत सरकार एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है! इसमें आने वाला सारा खर्चा सेंट्रल गवर्नमेंट उठाती है! दोस्तों जैसा कि आप को बता दें! कि 2005-6 से पहले बच्चों और महिलाओं को Additional Nutrition और जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने की जिम्मेदारी स्टेट गवर्नमेंट की थी! और सेंट्रल गवर्नमेंट केवल प्रशासनिक खर्चों का ही वहन करती थी! 2009-10 में Central Government ने पूरे खर्च के रेश्यो को 90:10 कर दिया है!
Poshan Tracker App
पोषण ट्रैकर ऐप आंगनवाड़ी केंद्र (AWC), आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (AWWs) की सेवा वितरण और गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, बच्चों, किशोर लड़कियों और किशोर लड़कों के लिए पूर्ण लाभार्थी प्रबंधन की गतिविधियों का 360-डिग्री दृश्य प्रदान करता है!
विकसित प्रणाली सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और लाभार्थियों की रीयल-टाइम निगरानी और ट्रैकिंग को सक्षम बनाती है!
Poshan Tracker Feeding 2022
भारत में आंगनवाड़ी केंद्र Basic Health Services के साथ बच्चों को Pre-School Education भी उपलब्ध करवाते है! पूरे देश में 13 लाख से भी अधिक आंगनवाड़ी केंद्र है! आंगनवाड़ी केंद्र में काम करने वाली महिलायें और 0-6 के बच्चों के पोषण के साथ उन्हें लगने वाले जरूरी टीकों का भी ध्यान रखती है!
Backward District in Feeding On Nutrition Tracker App
दोस्तों आपको बता दें! कि शासन के निर्देश पर डिस्ट्रिक्ट में आंगनवाड़ी केंद्रों को Poshan App पर Pregnent Women और 0-5 साल तक के बच्चों, साथ ही धात्री किशोरियों की Feeding की जाती है! जिसमे शाहजहांपुर डिस्ट्रिक्ट में Nutrition Tracker App पर Feeding में खुदागंज ब्लॉक बहुत पिछड़ा हुआ है! DPO युगल किशोर ने कम फीडिंग होने पर नाराजगी दिखाते हुए CDPO को 100% फीडिंग करवाने के निर्देश दिए है! साथ ही Reson बताओ का Notice भी रिलीज किया है! Department की तरफ से जनपद की सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को विभागीय Smartphone दिया गया है! महीने के Last तक Feeding न के बराबर ही हो पाती है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/how-to-link-aadhar-with-pan-card-online
नोट: DPO ने डिस्ट्रिक्ट की सभी CDPO से आंगनवाड़ी से अधिक Feeding करवाने को कहा है! क्योंकि कम फीडिंग होने से ब्लॉक की आंगनवाड़ी को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पायेगी! साथ ही मानदेय भी रोका जायेगा!
Poshan Tracker Feeding News
दोस्तों आपको बता दें! कि पिछले साल UP की Yogi सरकार ने डिस्ट्रिक्ट में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को Smartphone बनते थे! लेकिन इन Smartphones में Department की तरफ से Lock लगाने की वजह से सभी App बंद है! कारण यही है! कि मोबाइल में दिए गए App Update नहीं हो पा रहे है! Mobile में मात्र Poshan Tracker App ही चलता है! जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर ने IMEI नम्बरों की जानकारी प्राप्त करके निदेशक को इन्फॉर्मेशन Forward कर दी है!