Table of Contents
Police Verification Application Form Online 2023
Police Verification Application Form Online 2023: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है! आजकल विभिन्न प्रकार के नौकरी, व किसी सरकारी संस्था! जैसे प्राइवेट कंपनी अथवा CSC के साथ बिजनेस करने आदि जैसे तमाम कामों के लिए पुलिस वेरिफिकेशन होना अनिवार्य कर दिया गया है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे! कि किस प्रकार से आप पुलिस वेरिफिकेशन घर बैठे ऑनलाइन करवा सकते है!
अगर आप ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवा सकते है! तो आप ऑफलाइन भी पुलिस ऑफिस जाकर वेरिफिकेशन फॉर्म भर के इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते है!
police verification certificate / पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता क्यों होती है!
अगर आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट संस्था में यदि नौकरी करना चाहते है! तो वह आपसे सबसे पहले पुलिस वेरिफिकेशन का सर्टिफिकेट मांगते है! ऐसा इसलिए होता है! कि आप किसी भी गलत काम में पुलिस के पास कोई भी रिकॉर्ड नहीं है! इसलिए पुलिस वेरिफिकेशन की आवश्यकता पड़ती है!
Police Verification Form Pdf / Police Verification Format
पुलिस वेरिफिकेशन के आवेदन के लिए आपको राज्य पुलिस की Official Website पर जाकर Police Verification / Police Verification Format में भरना होता है! हालाकिं अगर आपके पास Online की व्यवस्था नहीं है! तो आप अपने नजदीकी SP Office / या पुलिस विभाग में Police Verification Form भरकर आवेदन कर सकते है!
Police Verification Certificate / Police Character Verification Certificate
पुलिस वेरिफिकेशन आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन या ऑफलाइन Submit करने के बाद पुलिस विभाग द्वारा पुलिस रिकॉर्ड में सम्बंधित व्यक्ति के क्रिमिनल रिकॉर्ड की जाँच व उसके द्वारा दिए गए ब्यौरे की जाँच करके अगर सभी चीजें संतोष जनक पायी जाती है! तो आवेदक को Police Verification Certificate जारी किया जाता है!
Police Verification Status
पुलिस वेरिफिकेशन आवेदन करने के बाद आप अपने Police Verification Status की स्थिति जानने के लिए अपने राज्य की पुलिस विभाग की Official Website / Mobile App के माध्यम से Status Of Police Verification देख सकते है!
पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- पोस्ट आर्डर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राशन कार्ड
- सरपंच चरित्र प्रमाण पत्र
Fill the Police Verification Online Application Form / how to apply police verification online
- अगर आप ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन का फॉर्म भर रहे है! तो सबसे पहले दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा!
- आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा!
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारी जो भी पूछी गई है! उसको भरें!
- इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करें!
इस प्रकार से आप ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है!
यह भी देंखे: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/csc-status
how to apply police verification certificate / पुलिस वेरिफिकेशन ऑफलाइन कैसे भरें
दोस्तों अगर आपका पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन नहीं हो पाता है! तो आप ऑफलाइन भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है! आपको पुलिस ऑफिस में जाकर पुलिस वेरिफिकेशन फॉर्म को भरना होगा! पुलिस वेरिफिकेशन की फीस रु200 और केंद्र सरकार के पोस्ट ऑर्डर 300 के साथ ऑफिस में जमा करवाना होता है! पोस्ट ऑर्डर किसी भी पोस्ट ऑफिस से ले सकते है!
How to Apply Police Verification Certificate Online
पुलिस वेरिफिकेशन के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको आपके राज्य की पुलिस विभाग द्वारा जारी वेबसाइट अथवा ऐप पर जाकर आवेदन करना होता है! अपने राज्य के आवेदन प्रक्रिया की जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को वाच करें! अथवा पढना जारी रखें!
UP Police Verification Form Online
- Go To UP Police Official Website / App
- Click On Citizen Services
- Click On ”Character Verification”
- Create Citizen Login Id and Password
- Login Police Verification App
- Fill Required Information
- Submit Your Application Form
how to online police verification form at home
अगर आप Police Verification के लिए अप्लाई करना चाहते है! तो आप घर पर बैठकर भी how to online police verification form at home कर सकते है!
Police Verification Validity
आमतौर पर पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की वैलिडिटी जारी करने की तारीख से 3 महीने तक होती है! उसके बाद आपको पुनः पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट सबमिट करना होता है!
police verification certificate download
दोस्तों अगर आपने अपना पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट के लिए Apply किया था! तो आप नीचे बताएं गए तरीके से अपना पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है!
- सबसे पहले https://cctnsup.gov.in/citizen/login.aspx पर जाएँ!
- अब अपने Using Mobile Number और Password से Login करें!
- Login करने के बाद Search Status पर क्लिक करें!
- इसके बाद Application Type सेलेक्ट करें! Service Request Enter
- अपने Mobile Number पर Application Number Received करें!
- Application Year सेलेक्ट करें! और Submit करें!
- इसके बाद Print to Download Your UP पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट पर क्लिक करें!
How to check Police Verification Status
- Go to Official Website/ App
- Login Using Your Id and Password
- Click On Character Verfication
- Select Your State/ District
- Enter Application Number
- Click On Check Status