PNB ATM Card Kaise Apply Kare अब ATM Card बनवाने के लिए ऐसे करना होगा आवेदन

//

PNB ATM Card Kaise Apply Kare

PNB ATM Card Kaise Apply Kare: दोस्तों अगर आपका भी Bank Account पंजाब नेशनल बैंक बैंक में है! और आपने अभी तक ATM Card के लिए आवेदन नहीं किया है! और आप अपने Bank Account पर ATM Card अप्लाई करना चाहते है! तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है! कि आप किस प्रकार से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है! आपको बता दें! कि आप PNB ATM Card Apply Online करने के 3 आसान से तरीके बताने जा रहे है! आप किसी भी एक तरीके को अपनाकर खुद से PNB ATM Card के लिए आवेदन कर सकते है!

ATM Card बनवाने के लिए ऐसे करना होगा आवेदन

Useful Devices for CSC Center

ATM Card Apply By SMS

अगर आपके PNB Bank Account में Mobile Number Registered है! तो आप घर बैठे ही फोन से एक SMS Send करके PNB ATM Card Apply कर सकते है! ATM Card Apply करने के लिए SMS करते समय आपके Bank Account में Registered Sim में कुछ बैलेंस होना चाहिए! क्योंकि एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए मैसेज सेंड करने का चार्ज लगेगा! आपको SMS नीचे बताए अनुसार Type करना है!

DEBCARD<Space>16 DIGIT Account Number टाइप करें! और इस टाइप एसएमएस को पीएनबी बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 5607040 Number पर Send कर दें! जैसे ही आप इस टाइप मैसेज को सेंड कर देंगे! कुछ समय बाद आपके Registered Mobile Number पर आपको वापिस पुष्टिकरण का एक मैसेज प्राप्त हो जाएगा!

ATM Card Kaise Apply Karen

इस प्रकार से SMS के द्वारा ATM Card Online Apply करने का यह आसान सा तरीका है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/bijli-connection-list-online-kaise-dekhen

Mobile Banking Se PNB ATM Card Apply Kaise Karen

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में Google Play Store से PNB ONE App को Download करके Install कर लेना है!
  • App को Install करने के बाद आपको 4 Digit के MPIN को भरने के बाद Login कर लेना है!
  • अब आपको ATM Card Apply करने के लिए आपको Debit Card के Option पर Click करके Select कर लेना है!
  • Debit Card के Option को Select करने के बाद आपके सामने Apply For New Debit Card के Option  पर क्लिक करके Select कर लेना है!
  • आप जिस Account पर आप ATM Card Apply करना चाहते है! उस Account Number को भरने के बाद Name Of Card के Option में आप ATM Card पर जो नाम लिखवाना चाहते है! वह नाम टाइप करें!
  • आपके सामने अब Transaction Password को भरने के बाद Confirm के बटन पर Click करना है!
  • Transaction Password को भरने के बाद आप जैसे ही Confirm के बटन पर Click करेंगे! आपके सामने Success का मैसेज शो हो जाएगा! और आपका ATM Card Apply हो जाएगा!
  • आप इस तरह से Mobile Banking से PNB ATM Card Online Apply कर सकते है!

ATM Card Kaise Apply Karen

अगर आप Online माध्यम से ATM Card Apply नहीं करना चाहते है! तो आप अपनी PNB Bank Branch में जाकर बैंक कर्मचारी से ATM Card आवेदन करने के बारे में बात करनी है! इसके बाद आपको बैंक कर्मी के द्वारा आपको ATM Card Application Form दे दिया जाएगा! आपको Application Form को भरने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करें! और ATM Card आवेदन फॉर्म को वापस Bank Branch में जमा करवा देना है! इसके कुछ दिनों के बाद आपकी बैंक ब्रांच में आपका ATM Card सेंड कर दिया जाएगा! आप अपनी बैंक ब्रांच में जाकर अपने ATM Card को प्राप्त कर सकते है!

Leave a Comment