Pmkvy scheme In Hindi , प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

//

Pmkvy scheme In Hindi Pmkvy CSC प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण |

Pmkvy scheme In Hindi ,Pmkvy CSC, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण, Pmkvy scheme elegibility ,Pmkvy CSC प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (pmkvy scheme) को अगले 4 वर्षो के लिए शुरू कर दिया गया है | यानी की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की तीसरी चरण शुरू होने वाली है |

जबकि 2020 तक चलाई जाएँगी ऐसे में दोस्तों हम जानेंगे |

pmkvy scheme, pmkvy registration, pmkvy courses and Pmkvy job, Pmkvy training center के बारे में |

दोस्तों प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (pmkvy scheme) को अगले 4 वर्षो के लिए शुरू कर दिया गया है!

यानी की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुवात मोदी सरकार के द्वारा 2016 में की

गई इस योजना के तहत देश के एक करोड़ से भी अधिक लोगो को प्रशिक्षण देने

(PMKVY TRAINING) के उद्देश्य रखा गया |

नोट : यह भी पढ़े प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना 

PMKVY SCHEME क्या है /प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना क्या है |

दोस्तों Pmkvy scheme In Hindi कौशल विकास योजना के अंतर्गत राज्य व देश के एक करोड़ से भी ज्यादा युवाओं को लाभ दिया जायेगा | इस योजना को 2016 से 2020 के लिए शुरू की गई है | जिसके ऊपर सरकार ने 12000 करोड़ रूपये का बजट भी सरकार द्वारा पास किया गया है |प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) की प्रमुख योजनाए है! जिसे राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा चलाया जा रहा है |

"<yoastmark

PMKVY SCHEME REGISTRATION/प्रधनमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कैसे जुड़े ?

दोस्तों जो भी छात्र 10 वीं या 12 वीं के बाद पढाई नहीं कर रहे है और इन लोगो को कौशल प्रदान करवाया जाता है साथ ही कौशल प्रदान करवाया जाता है साथ ही कौशल प्रदान करने बाद इन लोगो को सर्टिफिकेट के साथ नगद इनाम भी प्रदान किया जाता है |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पंजीकरण , PMKVY REGISTRATION

इस योजना के अंतर्गत आने वाले बहुत सारे नियम बनाये गए है! अगर आप भी Pmkvy scheme In Hindi guidelines का पालन है! जैसे की उनकी दिशानिर्देश के हिसाब से कौशल विकास योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा सकता है |pmkvy registration इसके अधिकारिक वेबसाइट के साथ pmkvy training centre से भी किए जा सकते है |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिग सेंटर /PMKVY SCHEME IN CSC

अगर कोई  भी व्यक्ति कुशल युवा ट्रेनिग प्रोग्राम यानी की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना Pmkvy scheme In Hindi के तहत ट्रेनिग करना चाहता है |

तो इसके लिए वह अपने नजदीकी pmkvy training center की सहायता से अपना रजिस्ट्रेशन कर ट्रेनिग प्राप्त कर सकता है |

HOW TO LOCATE PMKVY TRAINING CENTER /प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर कैसे ढूढें 

  • ट्रेनिंग प्राप्त करने के लिए या प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pmkvy scheme In Hindi ) में पंजीकृत होने के लिए सबसे पहले आप को अपने नजदीक के प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग सेंटर (pmkvy registration) को पता करने की आवश्यकता होगी |
  • और ऐसा करने के लिए सबसे पहले आपको pmkv official website पर जानी होगी होम पेज पर आपको pmkvy training center ढूढने का लिंक दिखेगा जिस पर आप  को क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करते  ही आप को कुछ आप्शन दिखेंगा by sector and location वाले आप्शन का चयन करना होगा |
  • जब आपको state, district &sector वाले आप्शन का चयन करना होगा
  • और फिर find now के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • जब आपके सामने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत जितने भी ट्रेनिंग
  • center (pmkvy training center) उसकी जानकारी आ चुकी है जो की सबसे नजदीक में है वहां जाकर आप संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है! और उचित ट्रेनिंग (pmkvy CSC) प्राप्त कर सकते है |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एक नजर में 

योजना का नाम प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
किसने लांच किया प्रधानमंत्री जी
स्टेट्स चालू
लाभार्थी भारत के सभी युवा और युवित्री
आँफिसियल वेबसाइट click Here
लांच वर्ष 2015

PRADHANMANTRI KAUSHAL VIKAS YOJANA CSC 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना CSC के अंतर्गत CSC Skill center कि सर्विस के तहत कार्य करती है |

जिसके अंतर्गत common सर्विस संचालन (CSC VLE) को अच्छा बेनिफिट का अवसर प्रदान होता है! साथ ही गावं के ग्रामीण लोंगो को नजदीकी में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कार्य करने वाले ट्रेनिंग सेण्टर Pmkvy scheme csc भी मिल  जाती है |

CSC प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 3.0 (PMKVY 3.0)

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश ग्रामीण स्तर पर राष्ट्र के विकास के लिए कुशल व्यक्तियों की उत्पादकता को बढ़ाना है |

सीएससी के द्वारा कौशल प्रशिक्षण साथ युवाओं को रोजगार और उत्पादकता बढ़ाने के लिए कौशल प्रमाण के साथ Monetary पुरस्कार भी प्रदान किए जाते है |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ट्रेनिंग center (pmkvy registration) के रूप में सीएससी कार्य तभी कर सकती है! जब यह सीएससी स्किल सेंटर (csc skill center) के अंतर्गत रजिस्टर हो और एक मान्यता प्राप्त संस्थान बने |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से जुड़ने के फायदे |

  • Prime Minister’s Skill Development Scheme के तहत सबसे पहले आप को अपना आवेदन नजदीकी कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों की सहायता से करना होता है 
  • रजिस्ट्रेशन के बाद प्रशिक्षण केन्द्रों के द्वारा आप को प्रशिक्षित किया जायेगा इससे पहले नामांकन के लिए आपसे अपनी पूरी जानकारी की जाएगी | और आपके डेटावेस को प्रधानमंत्री कौशल विकाश योजना के तहत रजिस्टर किया जायेगा |
  • इसके बाद आपको सिलेक्ट किया जायेगा और इनाम दिया जायेगा इनाम मिलने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए अवश्यक दस्तावेज 

  • जैसे की : आधार कार्ड 
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आपके परिवार के किसी अन्य सदस्य का आधार कार्ड

Leave a Comment