PMKVY Online Registration Kaise Karen बेरोजगार युवाओं को अब मिलेगा मुफ्त में रोजगार प्रशिक्षण

//

PMKVY Online Registration Kaise Karen

PMKVY Online Registration Kaise Karen: दोस्तों भारत सरकार के तरफ से देश के बेरोजगार युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत रोजगार के लिए  प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है! यह मुफ्त में प्रशिक्षण युवाओं की रुचि के अनुसार अलग-अलग प्रकार के कामों में दिए जाते है! इस योजना के तहत अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे कोर्स के अंतर्गत युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाता है! युवाओं को इस योजना के तहत लाभ के लिए सबसे पहले Online के माध्यम से अपना Registration करना होगा! इसके बाद वह अपने नजदीकी प्रशिक्षण केंद्र में जाकर इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है!

बेरोजगार युवाओं को अब मिलेगा मुफ्त में रोजगार प्रशिक्षण

Useful Devices for CSC Center

PMKVY / PMKVY Kya Hai

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा कार्यान्वित कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) की प्रमुख योजना है! इस कौशल प्रमाणन योजना का उद्देश्य बड़ी संख्या में भारतीय युवाओं को उद्योग-प्रासंगिक कौशल प्रशिक्षण लेने में सक्षम बनाना है! जो उन्हें बेहतर आजीविका हासिल करने में मदद करेगा! पूर्व सीखने के अनुभव या कौशल वाले व्यक्तियों का भी मूल्यांकन और पूर्व शिक्षा की मान्यता (RPL) के तहत प्रमाणित किया जाएगा!

PMKVY

Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana

भारत सरकार के तरफ से प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की गयी है! इस योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री के द्वारा की गयी है! इस योजना का उद्देश्य देश के बेरोजगार को कम करना है! भारत सरकार के तरफ से इस योजना के तहत मुफ्त में देश के युवाओं को रोजगार से जुड़े अलग-अलग प्रकार के कामों का प्रशिक्षण दिया जाता है! जिससे की उन्हें रोजगार में सुविधा हो और देश में बेरोजगार को कम किया जा सकें!

Eligibility for PMKVY Online Registration

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए!
  • युवाओं को 10th या 12th उत्तीर्ण होना चाहिए!
  • इस योजना के तहत केवल युवा लाभ ले सकते है! जो अपनी पढ़ाई छोड़ चुके है!

Documents For PMKVY Online Registration

  • Aadhar card
  • bank account
  • Address proof
  • pan card
  • mobile number
  • Photo
  • school certificate

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/pmkvy

PMKVY Yojana Key Components

  • special project
  • Continuous Monitoring
  • skill and employment fair
  • Recognition of Prior Learning
  • Standard Rhymes Branding and Communication
  • short term training
  • Placement Assistance

PMKVY Online Registration 2022

  • इस योजना के तहत लाभ के लिए Online के माध्यम से अपना Registration करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!

PMKVY Online Registration 2022

  • Official Website पर जाने के बाद आपको Quick Links का Option मिलेगा!
  • जिसमे आपको Skill India का Link मिलेगा!
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया Page ओपन होगा!
  • जहाँ आपको I want to skill myself का Option मिलेगा!
  • इसके बाद आपके सामने इसका Registration Page खुलकर आएगा!
  • जिसे आपको सही प्रकार से भरकर जमा कर देना है!

ऐसे करें अपने ट्रेनिंग सेंटर की खोज

  • ट्रेनिंग सेंटर खोजने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद वहां आपको Find a training Center का Option मिलेगा!
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा!
  • जहाँ आपको Search By Sector, Search By Job roles, Search By Location के माध्यम से अपने ट्रेनिंग सेंटर की खोज कर सकते है!

Leave a Comment