PMJAY Id, HH Id Number, Secc Data List, RSBY URN क्या है और यह कहाँ से मिलेंगे
PMJAY Id, HH Id Number, Secc Data List, RSBY URN क्या है: दोस्तों प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है! और आप प्रधानमंत्री भारत योजना कार्ड बना सकते है! इसके लिए हम आपको पूरी प्रक्रिया समझाने जा रहे है! कि आप किस तरीके से लोगों को पंजीकृत करना है! और कितने दिन में कार्ड बनकर आता है!
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को इस योजना का लाभ मिलने वाला है! अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत शामिल किया जाता है! और प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में आपका नाम आ जाता है! तो आपको प्रति वर्ष प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की तरफ से रु500000 तक का फ्री उपचार किया जाएगा!
Ayushman Bharat Smart Card Online Apply In CSC Vle
दोस्तों हम आपको बताने वाले है! कि CSC जन सेवा केंद्र संचालक किस प्रकार से प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के पोर्टल को Login करके ग्राहकों के आयुष्मान भारत स्मार्ट कार्ड बना सकता है!
- सबसे पहले CSC जन सेवा केंद्र संचालक को नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा! और CSC द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की इस वेबसाइट पर जाना होगा!
- सफलतापूर्वक वेबसाइट खुलने के बाद सबसे पहले अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आ रहे है! तो आपको रजिस्टर करने को बोला जाएगा! आपको यहाँ पर अपनी बेसिक इनफार्मेशन डालकर रजिस्टर्ड करना होगा! और अगर आप उसे दूसरी बार Login कर रहे है! तो सीधा आपका पेज डिजिटल सेवा पोर्टल Login के पेज पर ले जाएगा! जहाँ पर आपको अपने डिजिटल सेवा पोर्टल के Id and Password को डालकर Login करना होगा!
- सफलतापूर्वक अपने User Id and Password से लॉग इन करने के बाद आपके सामने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का ऑफिसियल पोर्टल Login हो जाएगा! जो इस प्रकार से होगा!
- सफलतापूर्वक Login होने के बाद आपको सबसे पहले सर्च बेनिफिशियरी पर क्लिक करना होगा! इसके बाद आप उस व्यक्ति का नाम यहाँ पर सर्च करेंगे! जिसको आप प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत स्मार्ट कार्ड बना कर देना चाहते है! या जिस व्यक्ति का नाम प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में आया हुआ है!
-
इसके बाद आपको व्यक्ति का नाम सर्च करना है!
- और उसकी केवाईसी प्रक्रिया को कम्पलीट करना है! और डॉक्यूमेंट में आपको आधार कार्ड राशन कार्ड या फिर आपको प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजा गया लेटर अपलोड करना है! उसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है!
- इसके बाद 1 से 2 दिन के अंदर आपका स्मार्ट कार्ड बनकर पोर्टल पर Show हो जाएगा! तो आप अप्रूव बेनिफिशियरी पर क्लिक करके उस कार्ड का प्रिंट आउट निकाल सकते है! कार्ड का प्रिंट आउट निकालने के लिए आपको CSC वॉलेट से ज्यादा रूपये का चार्ज देना होता है! जिसके लिए आपको प्रति ग्राहक से रु30 चार्ज करने होते है!
Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana की सूची कैसे देंखे
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में सभी लाभार्थियों को शामिल होने के लिए निम्नलिखित सूचियों की जरूरत पड़ रही है! जिसके माध्यम से ही केवल इस Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana में शामिल किए जाएंगे! Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana में शामिल होने के लिए नाम लिस्ट में तो होता है! तो आप इनके माध्यम से Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana में शामिल हो सकते है! और रु500000 तक का लाभ प्राप्त कर सकते है! आपको इन सभी सूचियों में अपना नाम कैसे देखना है! वह हम आपको नीचे बताने जा रहे है!
SECC Data List 2011 / SECC डाटा लिस्ट 2011 देंखे
- Ayushman Bharat Yojana SECC Data List देखने के लिए सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें!
- सफलतापूर्वक वेबसाइट खोलने के बाद आपके सामने नीचे दिखाया गया पेज खुल जाएगा!
- इसके बाद आपको यहाँ पर अपना राज्य चुनना होगा! राज्य को सफलतापूर्वक चुनने के बाद आपको जिले का चयन करना होगा!
- जिले के चयन के बाद आपको अपने तहसील या टोल का चयन करना होगा! तहसील और टोल का चयन करने के बाद अब आपको ग्राम पंचायत में अपने ग्राम पंचायत को चुनना होगा!
- ग्राम पंचायत को चुनने के बाद नीचे आपको सबमिट का बटन दिख जाएगा! आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा!
- जैसे ही आप यहाँ पर अपने राज्य जिला टोल का ग्राम पंचायत का विवरण सही प्रकार से भर देते है! तब आपके सामने आपके ग्राम की सरकारी आवासों का ब्यौरा खुल के आ जाएगा! अगर आप का भी नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची में आया है! तो आप इसमें अपने नाम को देख सकते है!
- यहाँ पर आपको एच एच आई डी देखने को मिल जाएगी! जो कि नीचे आपको दिखाया गया है!
आयुष्मान भारत योजना लाभार्थियों की सूची के साथ HHID Number कैसे देंखे
दोस्तों आयुष्मान भारत की सूची में शामिल होने के लिए अगर आपका नाम HHID Number के माध्यम से सर्च हो जाता है! तो आप भी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठा सकते है!
HHID के माध्यम से अपना नाम सर्च करने के लिए सबसे पहले दी गई लिंक पर क्लिक करें! लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने SECC लिस्ट की तरह ही इसकी पूरी सूची खुल जाएगी! जोकि आपको अपने राज्य जिला ग्राम पंचायत का चयन करके देखनी होगी!
उसके बाद आपको उस सूची में TIN Number दिखाई दे रहा होगा! आपको उस टाइम TIN Number को ध्यान से देखना है! उसके बाद आप उस TIN Number से आगे से 2 अंक हटा दीजिए! और पीछे से 3अंक को हटा दीजिए! जोकि नीचे आपको Example के रूप में बताया जा रहा है! और जो फिर आपकी बीच की संख्या बचती है! वह आप का HHID Number होता है! जैसे कि मै आपको बता दूं कि TIN Number जो होता है! वह 29 अंको की एक संख्या होती है! लेकिन HHID केवल 24 अंको की संख्या होती है! तो अगर आप TIN नंबर में से तीन पीछे से और दो आगे से अंक हटा देते है! तो आपके Total 5 अंक कम हो जाते है! जोकि आपकी HHID संख्या बन जाती है! जोकि 24 अंको की होती है!
इसके अलावा आप HHID को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना केस सर्च पोर्टल पर जाकर उसके बाद अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करके भी आप अपना HHID पता कर सकते है!
आयुष्मान भारत योजना लिस्ट देंखे HHID के साथ
उदहारण के लिए
TIN NO: 111019002000040000000610008001 है! तो आगे से दो संख्या यानी 11 और पीछे से तीन संख्या यानी 001 को हटाने पर इसकी HHID संख्या होगी!
HHID NO: 1019002000040000000610008
PMJAY Id क्या है और यह कैसे प्राप्त होती है
PMJAY Id प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजे गए कार्ड पर मौजूद होती है! आपके पते पर प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना का एक पत्र भेजा गया है! अगर आपको वह पत्र प्राप्त हो जाता है! तो आपका PMJAY Id Number उस पत्र पर अंकित होता है! वहां से आप अपने PMJAY Id को देख सकते है! और उसके द्वारा भी आयुष्मान भारत कार्ड बनवा सकते है!
यह भी देंखे: https://cscdigitalseva.org/csc-pmjay
RSBY URN Number क्या है और यह कहाँ से मिलता है
आप जब भी अपना आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवाने जाते है! तो आपसे वहां पर RSBY URN नंबर मांगा जाता है! तो हम आपको यहाँ पर RSBY URN नंबर के बारे में बताने जा रहे है! RSBY URN वह नंबर होता है! जिसका मतलब आपके पिछले स्मार्ट कार्ड से होता है! अगर आपका पहले से कोई स्मार्ट कार्ड बना हुआ है! जिस पर आप पहले से इन योजनाओं का लाभ ले रहे है! तो आप उसका RSBY URN नंबर दर्ज करके यहाँ पर अपने आपको सर्च कर सकते है! और उसके माध्यम से भी आप अपना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनवा सकते है!
hh id wala link nahi khul raha