Pm Yasasvi Scholarship Scheme छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

//

Pm Yasasvi Scholarship Scheme

Pm Yasasvi Scholarship Scheme भारत सरकार एक तरफ से एक योजना चलाई गयी है! इस योजना को Pm Young Achievers Scholarship Award Scheme For Vibrant India For OBCs and Others (PM-YASAVI) के नाम से भी जाना जाता है! यह एक स्कॉलरशिप योजना है! भारत सरकार के तरफ से इस योजना के तहत कक्षा 9 से लेकर आगे की पढ़ाई के लिए छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है! छात्र एवं छात्रा दोनों को इस योजना का लाभ मिलता है! छात्र को इस योजना के तहत लाभ के लिए Online के माध्यम से इसके लिए आवेदन करना होगा!

Pm Yasasvi Scholarship Scheme छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

PM Yasasvi Yojana 2022

देश के मेधावी छात्रों के लिए भारत सरकार द्वारा इस Scholarship की शुरुआत की है! इस योजना के तहत OBC, EBC और DNT वर्ग के छात्रों को लाभ दिया जायेगा! सरकार के तरफ से इस योजना के तहत Pre-Matric Scholarship, Post-Matric Scholarship, Top Class School Education, Top Class College Education और Construction Of Hostel For OBC Boys and Girls जैसी सुविधा छात्रों को प्रदान की जाएगी! इस योजना के तहत लाभ के लिए छात्रों को इसके लिए Online के माध्यम से आवेदन करना होगा!

Benefits of PM Yasasvi Scheme 2022

  • इस Scholarship में एडमिशन कक्षा 9 और 11 में होगी!
  • इसके बाद फिर स्वतः अपने आप कक्षा 12वीं में नवीकृत हो जायेंगे!
  • इस योजना के तहत कक्षा 9 एवं 10 में प्रति वर्ष 75000/- रूपये स्कॉलरशिप दिए जायेंगे!
  • इसके तहत कक्षा 11वीं और 12वीं में प्रति वर्ष 1,25,000/- रूपये स्कॉलरशिप दिए जायेंगे!
  • इसमें 15,000 मेधावी छात्रों को लाभ दिया जायेगा!

PM Yasasvi Scheme 2022 Course Wise Scholarship Details

Category Of Courses Academic Allowance Tuition Fee Total
Degree and Post Graduate level professional Courses 10000 10000 20000
Other Professional Courses leading to Degree, Diploma, Certificate 8000 5000 13000
Graduate and Post Graduate Courses

not

Covered Under Group I & Group II

6000 2000 8000

Group 4: All post-matriculation (post

6000 2000 8000
All post-matriculation (Post Class X level) non-degree courses 5000 0 5000

Eligibility for PM Yasasvi Scheme 2022

  • आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए!
  • आवेदक के अभिभावक की आय प्रति वर्ष 2,25,000/- प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए!
  • छात्र और छात्रा दोनों इस योजना के तहत लाभ ले सकते है!
  • OBC, EBC और DNT जैसे छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा!
  • 9वीं एवं 10वीं में अध्ययन के उद्देश्य से इस योजना के तहत छात्रवृत्ति धारक कोई अन्य शैक्षिक छात्रवृत्ति नहीं रखेगा!
  • इस योजना के तहत कक्षा 9वीं एवं 10वीं के छात्र अध्ययन के लिए दोनों में से किसी एक छत्रवृत्ति का लाभ ले सकते है!
  • इस योजना के तहत स्कॉलरशिप के लिए छात्रों का जिला चयन जिला प्रशासन द्वारा खुली प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर किया जायेगा!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/grahak-seva-kendra

Documents For PM Yasasvi Scheme 2022

  • आय प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • बैंक अकाउंट नंबर 
  • फोटो 
  • स्कूल, कॉलेज का Id Card या फीस रशीद 

PM Yasasvi Scheme 2022 Application Process

PM Yasasvi Scholarship Scheme के तहत आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से लिए जायेंगे! इसके लिए आवेदन करने से पहले छात्र को दिए गए लिंक के माध्यम से इसकी Official नोटिस को सही प्रकार से पढ़ना होगा! जिसके बाद छात्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसके ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है!

Leave a Comment