Pm Svanidhi Yojana Me Kitna Loan Milta Hai
Pm Svanidhi Yojana Me Kitna Loan Milta Hai: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि देश के वह सभी गरीब परिवार जो मजदूरी करते है! जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है! या छोटा व्यापार करके अपना जीवन-यापन कर रहे है! ऐसे सभी गरीब परिवार को उनका खुद का व्यवसाय करने के लिए Pm Svanidhi Yojana के अंतर्गत 10000 से लेकर 50000 तक का बिना ब्याज के Loan प्रदान किया जाता है! जिससे सभी गरीब परिवार को अपने इच्छानुसार कोई व्यवसाय शुरू कर सकते है! Svanidhi Yojana के माध्यम से रेहड़ी पटरी वालों को रु 10000 का लोन मुहैया करवाया जाता है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से Pm Svanidhi Yojana के तहत आवेदन कर सकते है! जिससे आप भी इस योजना में आवेदन करके Pm Svanidhi Yojana का लाभ प्राप्त कर सकें!
Useful Devices for CSC Center
Pm Svanidhi Yojana
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वनिधि योजना की शुरुआत की गयी है! इस योजना के अंतर्गत देश के रेहड़ी और पटरी वालों (छोटे सड़क विक्रेताओं) को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार के तरफ 10,000 रूपये तक का लोन मुहैया कराया जाएगा! पीएम स्वनिधि योजना का लाभ देश के सभी छोटे सड़क विक्रेताओं को उपलब्ध कराया जाएगा! देश के ग्रामीण व शहरी सड़कों के किनारे जो फल, सब्जी बेचते है! वह सभी लोग इस योजना के तहत 10-50 हजार तक का लोन अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए प्राप्त कर सकते है!
सरकार द्वारा लिया गया यह लोन रेहड़ी पटरी वाले लोगों को एक साल के भीतर किस्त में वापस करना होगा! इस Loan को समय पर चुकाने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को सात फीसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के तौर पर उनके अकाउंट में सरकार की ओर से ट्रांसफर किया जाएगा! देश के जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है! उन्हें इस योजना के तहत आवेदन करना होगा! इस योजना के अंतर्गत 14.34 आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है!स्वनिधि योजना के अंतर्गत रु7.88 लाख रूपये का कर्ज वितरित अब तक कर दिया गया है!
Pradhanmantri Svanidhi Yojana के अंतर्गत कौन-कौन लोन दे सकता है
- Regional Rural Banks
- Small Finance Bank
- Cooperative Bank
- non banking finance companies
- Microfinance Institution
- Self Help Group Banks
- scheduled commercial bank
- women’s fund etc.
Benefits of SVANidhi Yojana
- पीएम स्वनिधि योजना का लाभ सड़क के किनारे रेहड़ी पटरी वालों को दिया जाएगा!
- इस योजना के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के आस-पास सड़क पर माल बेचने वाले विक्रेताओं को इसमें लाभार्थी बनाया गया है!
- देश के street vendor सीधा 10,000 रूपये तक की कार्यशील पूँजी ऋण का लाभ उठा सकते है! जिसको एक वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते है!
- यह Loan आपको सात फीसदी ब्याज पर मिलेगा!
- यह प्रोद्योगिकी का उपयोग करते हुए लोगों की क्षमता को बढाने में आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने का काम करेगी!
- Pm Svanidhi Yojana का पैसा आपके खाते में 3 बार में आएगा! यानी हर 3 महीने पर एक किश्त मिलेगी!
Svanidhi Yojana के पात्र लाभार्थी कौन-कौन है
- फल बेचने वाले
- रेडी -टू ईट स्ट्रीट फूड
- चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
- नाई की दुकानें
- जूता गांठने वाले (मोची)
- पान की दुकाने (पनवाड़ी)
- कपडें धोने की दुकाने
- सब्जियां बेचने वाले
- ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
- फेरीवाले जो वस्त बेचते है
- किताबें / स्टेशनरी लगाने वाले
- कारीगर उत्पाद
Documents required in PM Swanidhi Yojana
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/ayushman-bharat-id-password-kaise-milega
How To Apply Pm Svanidhi Yojana Loan
- अगर आप पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन के लिए आवेदन करना चाहते है! तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर जाने के बाद आपके सामने कई Option दिखाई देंगे!
- Apply Loan 10K Apply Loan 50K अगर आप 10000 Loan लेना चाहते है! तो पहले Option को सेलेक्ट करें! और अगर आप 20000 लोन लेना चाहते है! तो दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे!
- और अगर आप 50000 लोन लेना चाहते है! तो तीसरे Option को Select करें!
- इसके बाद New Page खुलकर आ जाएगा! जिसमे दो Option होगा! पहला Other State और दूसरा Assam Meghalaya तो आप अपने राज्य के अनुसार किसी एक Option पर Tick करें!
- फिर इसके बाद आपको Aadhar Number एवं Mobile Number भरना है! फिर I am not a robot के Option में टिक करके Verify with OTP के Option को Select कर देना है!
- इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा! जिसे भरकर Verify कर लेना है! फिर आवेदन फॉर्म का लिंक होगा! जिसे सेलेक्ट करना है!
- उसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा! जिसमे पूछे गए सभी जानकारी एवं लोन की राशि को भरकर Submit बटन को Select कर देना है!
- इसके बाद कुछ दिनों के बाद Loan की राशि आपके Bank Account में ट्रांसफर कर दिया जाएगा! जिसे आप बैंक जाकर निकाल सकते है!
SVANidhi Yojana: Process to check application status
- सबसे पहले आपको Svanidhi Yojana की Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आएगा!
- Home Page पर आने के बाद आपको know your application status के Option पर Click करना होगा!
- अब आपके सामने एक New Page खुलकर आ जाएगा!
- इस Page पर आपका Application Number, Mobile Number तथा OTP दर्ज करना होगा!
- इसके बाद आपको search के Option पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने आपका Application Status दिख जाएगा!