PM Shram Yogi Maandhan Pension Yojana
PM Shram Yogi Maandhan Pension Yojana में Online Apply करके 3000 रूपये हर महीने प्राप्त कर सकते है! इस योजना में 18 साल की उम्र में आवेदन करने वाले को हर महीने 55 रूपये जमा कराने होंगे! और 60 साल की उम्र पूरी करने पर हर माह 3000 रूपये न्यूनतम पेंशन राशि के तौर पर दी जाएगी!
Useful Devices for CSC Center
PM Shram Yogi Maandhan Pension Yojana 2022
पीएम श्रम योगी मानधान पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बुढ़ापे में सहारा देना है! जिससे असंगठित क्षेत्र के मजदूर वर्ग भी 60 साल की उम्र पार करने पर अपने जीवन यापन अच्छे से कर सकें! वह अपने बुढ़ापे को स्वाभिमान के साथ जी सकें! और किसी दूसरे पर निर्भर न रहना पड़ें! पेंशन से प्राप्त राशि का प्रयोग वह अपने खाने, पीने, कपड़ो, दवाई इत्यादि की जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद पा सकता है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/ayushman-card-list-me-name-kaise-jode
Eligibility of Prime Minister Shram Yogi Maandhan Pension Scheme
- आवेदक असंगठित क्षेत्रों का कामगार श्रमिक होना चाहिए!
- मासिक आय आवेदक की 15000 रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
- आवेदक EPFO, NPS और ESIC के अंतर्गत कवर नहीं होना चाहिए!
- साथ ही आवेदक के पास आधार कार्ड और सेविंग बैंक अकाउंट या जनधन बैंक अकाउंट (IFSC Code के साथ) होना आवश्यक है!
- 18 साल से 40 साल तक के आयु होनी चाहिए!
Required Documents For PMSYM Yojana
- Aadhar Card
- identity card
- bank account passbook
- passport size photo
- Applicant’s full address
- mobile number
Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Pension Scheme Online Application Form
- PM Shram Yogi Maandhan Yojana के लिए Online आवेदन फॉर्म भरने से पहले आवेदक को अपने सभी दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ इत्यादि लेकर निकटतम जनसेवा केंद्र पर जाएँ!
- इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेज जनसेवा केंद्र एजेंट के पास जमा करने होंगे! जिससे एजेंट आप का प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का फॉर्म भर सकें! Form भरने के बाद इसका प्रिंटआउट निकलवा लें!
- आवेदन फॉर्म प्रिंटआउट को संभाल के रखें जिससे आप PMSYM योजना की स्थिति जांच सकें!
- इसके लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर Click Here To Apply Now लिंक पर क्लिक करें! और आपको Self Enrollment का Option दिखाई देगा! उस पर क्लिक करें!
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Proceed बटन पर क्लिक करें!
- अब आपको आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, कैप्चा कोड भरने के बाद OTP के माध्यम से आगे बढ़ें करें!
- इसके बाद आपको बाकी Application Form भरना होगा! और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे!
- आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद इसका प्रिंटआउट लेना न भूलें!