Online Donation In PM Relief Fund online Donation Kaise karen: PM Relief Fund Online Donation के भीतर आज Date 29 2020 को सम्पूर्ण प्रदेश के लोगों से Covid 19 वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने के लिए PM मोदी जी के द्वारा भाग लेने के लिए Relief Fund जारी किया गया है! PM ReliefFund के भीतर जमा होने वाली राशि से सम्पूर्ण देश भर में जरूरत मंद लोगों की मदद की जाएगी! इसके अलावा Covid 19 के कारण आ रही परेशानियों से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाये जायेंगे!
PM Relief Fund
श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के लोगों से अपील की गयी है, की वह PM Cares में अंशदान के लिए बढ़ चढ़ के हिस्सा लें! देश को इस मुश्किल समस्या से बाहर निकालने के लिए मदद करें! आपकी जो मर्जी हो उसके अनुसार आप जितना चाहें उतना दान PM Relief Fund में कर सकता है! दान करने के लिए गवर्नमेंट द्वारा Phone Pay,GooglePay, UPI RTGS, NEFT, IMPS, Bheem के जरिये दान कर सकते हैं!
Financial assistance to children orphaned due to Kovid-19
PM Relief Fund के भीतर देश के PM नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा उन सभी बच्चों को आर्थिक मदद दी जाएगी! जिन्होंने Covid 19 संक्रमण की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया है! इन सभी अनाथ बच्चों की आर्थिक मदद की जाएगी!इसके अलावा इन बच्चों की अन्य जरूरते जैसे- आवास, शिक्षा आदि की भी व्यवस्था सरकार के द्वारा की जायेगी! इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 18 साल तक की आयु के बच्चों को 5 लाख रूपये तक का बीमा किया जायेगा!
Purpose of Prime Minister Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund
इस PM Relief Fund का मुख्य उद्देश्य देश को इस गंभीर समस्या से निकालना है! हमारे देश में लगभग 135 करोंड़ जनता है! सगर सभी लोग अपनी इच्छा के अनुसार थोड़ी थोड़ी भी मदद करेंगे तो भी देश को बहुत बड़ी मदद मिल जायेगी! जो देश को Covid 19 के खिलाफ लड़ाई में काफी मदद मिलेगी! Covid 19 की वजह से हमारा देश काफी पीछे चला गया है! यदि जल्द से जल्द इस महामारी से छुटकारा मिलता है! तो हमारा देश जल्द से जल्द विकास की ओर अग्रसर होगा!
सभी अनाथ बच्चों को उनके नजदीकी Central School या Private School में डे स्कॉलर के रूप में Addmisson दिया जायेगा! अगर बच्चे का Addmisson Private स्कूल में होता है! तो RTI अधिनियम के अनुसार फीस का भुगतान प्रधानमंत्री केयर फंड्स के माध्यम से किया जायेगा! इसके अलावा अन्य जरूरते भी इसी फण्ड के माध्यम से किया जायेगा!
support for higher education
यदि बच्चे उच्च उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं! आपको शिक्षा के लिए ऋण प्राप्त करने की सहायता की जायेगी! ऋण पर ब्याज का भुगतान PM Cares फण्ड के माध्यम से किया जाएगा!
अगर आप PM Relief Fund के भीतर Donate करना चाह रहे हैं! वह https://www.pmindia.gov.in/ की Official Website पर जा के नीचे दिए तरीकों से Online Donation कर सकते हैं!
Debit Card
Credit Card
Internet Banking
UPI (Bhim, Phone, Amazon, Google Pay, Paytm, Mobiwiki)