PM Raj Kaushal Yojna Online Apply

//

PM RAJ KAUSHAL YOJNA ONLINE APPLY

PM Raj Kaushal Yojna Online Apply: इस योजना को राजस्थान सरकार के द्वारा कोरोना वायरस लॉक डाउन में लांच की गयी है! राज कौशल योजना  योजना को श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए शुरू किया गया है! इस पोस्ट के माध्यम से आपको इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी! इस पोर्टल के माध्यम से उन श्रमिकों को रोजगार दिया जायेगा! जिनका रोजगार लॉक डाउन की वजह से छिन गया है! रोजगार न होने की वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है! अगर आप इस योजना के भीतर लाभ उठाना चाहते हैं! तो आवेदन कर सकते हैं! 

PM Raj Kaushal Yojna के भीतर अगर किसी कंपनी या उद्योग को मजदूरों/श्रमिकों की जरूरत पड़ती है! तो राज कौशल पोर्टल उन्हें श्रमिको को दिलाने में सहायता करता है! और आप स्वयं से इस योजना के भीतर नौकरी चुन कर के आवेदन कर सकते है! अभी तक इस पोर्टल पर लगभग 53 लाख श्रमिकों का Data शामिल किया गया है! इसके अलावा 11 लाख से ज्यादा नियोक्ताओं को भी इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया गया है!

Key Highlight 

Scheme Name  Raj Kaushal Yojna 
Beneficiary  Workers And Employers Of Rajasthan 
Purpose  To Provide Employment To All Workers and to Provide Laborers To Employment  
Started By  Rajasthan  Government 
Year  2021
Official Website  Click Here 

यह भी देखें Delhi Lawyer Welfare Scheme Form

Purpose Of Raj Kaushal Yojna 

Raj Kaushal Yojna  का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार दिलाना है! इस योजना के भीतर जिन श्रमिकों का रोजगार लॉक डाउन में  इस कोरोना वायरस की वजह से छिन गया है! तो अब उन्हें परेशान  होने की जरूरत नहीं है! आपके लिए काफी ख़ुशी की बात है! अब आपको इस पोर्टल के माध्यम से रोजगार के ऑप्शन उपलब्ध कराए जायेंगे! यह पोर्टल एक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के जैसे काम करेगा! 

Benefits Of Raj Kaushal Yojna   

Raj Kaushal Yojna  के माध्यम से बेरोजगार श्रमिकों को रोजगार दिलाया जायेगा! इसके अलावा लाभार्थिओं की स्किल डेवलप्मेंट पर भी पूरा ध्यान दिया जायेगा! 

यह भी पढ़ें: Rajasthan navjaat suraksha yojna online Apply

Eligibility  for Raj Kaushal Yojana

  • यदि आप इस योजना के भीतर आवेदन करना चाहते है! तो आपको राजस्थान का स्थायी निवासी होना जरूरी है! 
  • अगर  आपके पास नौकरी नहीं है, और आपका पलायन भी नहीं है तो भी आप आवेदन कर सकते हैं!  
  • इसके अलावा यदि पलायन किया हुआ श्रमिक है, तो उसक पास जॉब नहीं होनी चाहिए! 

Procedure to apply on Raj Kaushal Portal

  • सबसे पहले आपको योजना को Official Website पर जाना होगा! 
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा! 
  • फिर आपके सामने एक दूसरा Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इसके बाद आपको सिटीजन की Link पर क्लिक करना होगा!
  •  आपको आपका मोबाइल नंबर ई मेल आईडी डालना होगा!
  • अब  आपके सामने Registration Form खुल कर के आएगा!
  • इस Form में पूछी गयी आपको सम्पूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी होगी! 
  • इसके बाद Submit के विकल्प को क्लिक करना होगा!

How to register training requirement?

  • सबसे पहले आपको योजना की Official Website पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा! 
  • इस Home Page पर आपको प्रशिक्षण की आवश्यकता दर्ज करे के  विकल्प पर क्लिक करना होगा!
  • फिर आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो कर के आएगा! 
  • इस पेज पर आपको दोबारा से एक ऑप्शन का चयन करना होगा! 
  • इसके बाद Next Box में अपना आधार मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा!
  • फिर आपको राज कौशल के डाटा में तलाश करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! 
  • इसके बाद आपको Next Page पर प्रशिक्षण की आवश्यकता दर्ज करनी होगी!

 

Leave a Comment