PM National Bamboo Mission ऑनलाइन आवेदन

//

PM National Bamboo Mission

PM National Bamboo Mission: दोस्तों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बांस योजना की शुरुआत की गई है! जैसा कि आप सभी जानते है! भारत में प्लास्टिक काफी ज्यादा बढ़ गई है! इसको रोकने के लिए सरकार ने प्लास्टिक को बंद भी कर दिया है! लेकिन इसकी जरूरत लोगों को है! जिस वजह से अभी भी प्लास्टिक का उपयोग किया जा रहा है! इस समस्या का समाधान सरकार ने राष्ट्रीय बांस योजना को लाकर किया है! प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए बास बहुत अच्छा उपाय है! बास के द्वारा बहुत सारे पदार्थ बनाए जा सकते है! जिसका उपयोग प्लास्टिक से बने पदार्थों की जगह पर किया जा सकता है!

PM National Bamboo Mission ऑनलाइन आवेदन

National Bamboo Mission

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बांस योजना के तहत सरकार बांस के रोपण को प्रोत्साहित करेगी! और बांस की खेती करने वाले किसनों को रु120 प्रति पौधे के रूप में आर्थिक मदद के तौर पर दिया जाएगा! इस योजना का नाम PM National Bamboo Mission रखा गया है! पीएम राष्ट्रीय बम्बू योजना के तहत सरकार किसानों को एक बांस का पौधा लगाने पर रु 120 का अनुदान करेगी! अगर कोई व्यक्ति इसका बिजनेस करना चाहता है! तो सरकार के द्वारा सब्सिडी के तौर पर अनुदान किए जाने की व्यवस्था भी की गई है!

National Bamboo Mission की आवश्यकता 

दोस्तों अगर आप भारत सरकार के द्वारा चलाई गई राष्ट्रीय बम्बू मिशन के तहत लाभ लेना चाहते है! या फिर राष्ट्रीय बम्बू मिशन में शामिल होना चाहते है! तो इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे है! अगर आप पीएम राष्ट्रीय बम्बू मिशन के तहत शामिल होकर अपना एक अच्छा बिजनेस शुरू करना चाहते है! तो यह मिशन आप लोगों के लिए काफी अच्छा हो सकता है! इस मिशन के जरिये प्लास्टिक के उपयोग को कम किया जा सकता है! और इसके ही बदौलत प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह से खत्म भी किया जा सकता है!

प्लास्टिक का ज्यादा उपयोग हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक है! सरकार National Bamboo Mission के तहत बांस की खेती और इसकी बिजनेस को काफी ज्यादा बढ़ावा दे रही है! सरकार के द्वारा बांस की खेती और बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक जिले में एक अधिकारी तैनात किया गया है! बम्बू मिशन एग्रीकल्चर, फ़ॉरेस्ट और इंडस्ट्री विभाग को सौंपा गया है!

बांस से क्या-क्या बनाए जा सकते है

जैसा कि आप सभी जानते है! कि बांस का हमारे दैनिक जीवन में कितना सारा उपयोग है! आजकल तो बांस के द्वारा पानी का बोतल बनाया जा रह है! बांस के द्वारा काफी अच्छे अछे फर्नीचर भी बनाए जा रहे है! बांस के प्रयोग से हैंडीक्राफ्ट चीजें भी बनाई जा रही है! और इसके प्रयोग से ज्वैलरी आदि जैसे सामान भी बनाए जा रहे है! और प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करने या प्लास्टिक के इस्तेमाल को खत्म करने के लिए बांस के द्वारा बनाई गई इन चीजों का इस्तेमाल भी बढ़ रह है! बांस की खेती सबसे अधिक चीन और वियतनाम में की जा रही है! लेकिन भारत सरकार के राष्ट्रीय बम्बू मिशन के आ जाने से भारत में भी बांस की खेती कहीं न कहीं आने वाले समय में काफी ज्यादा बढ़ेगी!

Subsidy In National Bamboo Mission 

राष्ट्रीय बम्बू मिशन के अंतर्गत सरकार के द्वारा किसनों को अलग-अलग प्रकार से सब्सिडी देने का प्रावधान किया गया है! National Bamboo Mission के अंतर्गत एक आंकड़ें के अनुसार 3 वर्षों में औसतन रु240 प्रति प्लांट की लागत आएगी! जिसके तहत सरकार के द्वारा रु120 प्रति प्लांट किसनों को सब्सिडी के रूप में दिया जाएगा! नॉर्थ ईस्ट को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में बांस की खेती के लिए सरकार 50फीसदी रकम चुकाएगी! और 50 फीसदी रकम किसान को अपनी ओर से देना होगा! इस योजना के तहत हर एक जिले में नोडल अधिकारी बनाया गया है! योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी आप अपने नोडल अधिकारी से भी प्राप्त कर सकते है!

किसनों को जो 50 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी! उसमे 60 फीसदी की सब्सिडी केंद्र सरकार की और 40 फीसदी की सब्सिडी राज्य सरकार की होगी! जबकि नॉर्थ ईस्ट के इलाकों के लिए यह रकम 60 फीसदी सरकार और 40 फीसदी किसान का रहेगा!

 प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बांस योजना से की जा सकती है जबरदस्त कमाई 

दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता चल गया होगा! कि आने वाले समय में बांस की मांग कितनी ज्यादा होने वाली है! तो इसमें आपके लिए कमाई का सुनहरा अवसर है! अगर बात कि जाए तो एक हेक्टेयर में लगभग 15 से 2500 बांस के पौधे लगाए जा सकते है! एक से दूसरे पौधे की बीच की दूरी लगभग 2.5 मीटर की रखनी होती है! इस हिसाब से देखा जाए तो एक हेक्टेयर में करीबन 1500 पौधे लगाए जा सकते है! इस हिसाब अगर मुनाफे की बात करें! तो 4 साल बाद 3 से 3.5 लाख रूपये की कमाई तो बहुत ही आसानी से हो जाएगी! और आपने जो अतिरिक्त पौधे लगाए है! उसमे भी कमाई की जा सकती है!

नोट: अगर आप भी बांस की खेती करना चाहते है! तो आज ही अपने नोडल ऑफिसर से संपर्क कर इसके लिए आवेदन करें! सरकार से सब्सिडी प्राप्त कर बांस की खेती शुरू कर दें!

यह भी देंखे: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/hdfc-credit-card-for-csc-vle

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बंबू मिशन के लिए ऑनलाइन अवेदन कैसे करें 

अगर आप प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बंबू मिशन के तहत आवेदन करना चाहते है! तो आपको इसके लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी!

Registration Under National Bamboo Mission

  • सबसे पहले आपको PM National Bamboo Mission की ऑफिसियल वेबसाइट https://nbm.nic.in/ पर जाना होगा!
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज आ जाएगा!
  • होम पेज पर आपको सबसे ऊपर में Farmer Registration का एक लिंक दिखेगा!
  • आपको Farmer Registration के लिंक पर क्लिक करना है! जैसे ही आप Farmer Registration के लिंक पर क्लिक करेंगे!
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आ जाएगा! जैसा नीचे दिखाया गया है!

national mission for sustainable agriculture

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी!
  • सबसे पहले राज्य का चयन, उसके बाद अपने जिला का चयन और तहसील का चयन करने के बाद आपको अपने गाँव का चयन करना होगा! अब आपको फाइनेंसियल ईयर की जानकारी दर्ज करनी होगी!
  • फार्मर का नाम दर्ज कर कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी!
  • ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और किसान की कैटेगरी दर्ज कर पिन कोड डाल अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा!
  • Is Aadhaar Card & Bank Account Linked का एक ऑप्शन देखने को मिला होगा!
  • अगर आपके आधार कार्ड के साथ आपका बैंक अकाउंट लिंक है! तो उस पर आपको टीक कर सबमिट कर देंगे!
  • Form Submit करते ही आपका रजिस्ट्रेशन राष्ट्रीय बंबू मिशन के अंतर्गत हो चुका है! और अधिक जानकारी के लिए आप सम्बंधित अधिकारी या नोडल ऑफिसर से भी संपर्क कर सकते है!

Leave a Comment