PM Modi Health ID Card Yojana 2023

//

PM Modi Health ID Card Yojana 2023

PM Modi Health ID Card Yojana 2023: दोस्तों भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने National Digital Health Mission की शुरुआत की घोषणा की! जिसे प्रधानमंत्री मोदी Digital Health Id Card के नाम से भी जाना जाता है! यह मिशन भारत के निवासियों के स्वास्थ्य सेवा में समृद्धि लाने में उपयोगी होगी! इस Mission के अंतर्गत सभी नागरिकों की स्वास्थ्य कुंडली ऑनलाइन दर्ज की जाएगी! सभी नागरिकों को विशेष स्वास्थ्य पहचान पत्र जारी किया जाएगा! आवंटित विशेष पहचान नंबर के माध्यम से मरीज की सारी जानकारी इलेक्ट्रानिक रूप से सुरक्षित रखी जाएगी! इस स्वास्थ्य पहचान पत्र पर व्यक्ति का नाम, पता, बीमारी, दवा, हॉस्पिटल में एडमिशन, डिस्चार्ज एवं डॉक्टर से जुडी सारी जानकारी उपलब्ध होगी! डॉक्टर अपने कंप्यूटर पर हेल्थ आईडी दर्ज करके मरीज की मेडिकल हिस्ट्री जान पाएंगे!

PM Modi Health ID Card Yojana 2023

Useful Devices for CSC Center

PM Modi Health Id Card Yojana 2023

National Digital Health Mission को वर्ष 2018 में नीति आयोग द्वारा प्रस्तावित किया गया था! कि हर व्यक्ति की स्वास्थ्य सम्बंधित सारी जानकारी एक जगह पर मौजूद रहेगी! जिससे डॉक्टरों को इलाज करने में आसानी रहेगी! इस मिशन के अंतर्गत देश के सभी निवासियों को एक Digital Health Id Card दिया जाएगा! यह कार्ड एक हेल्थ अकाउंट की तरह कार्य करेगा! इसमें व्यक्ति के स्वास्थ्य से जुडी सारी जानकारी शामिल होगी!

Digital Health Mission

इस मिशन को नेशनल हेल्थ अथॉरिटी (NHA) द्वारा तैयार किया जाएगा! नेशनल हेल्थ अथॉरिटी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का हिस्सा है! स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के मुताबिक यह योजना चंडीगढ़, लद्दाख, दादर-नगर हवेली दमन एंड दीव, अंडमान-निकोबार और लक्ष्यद्वीप में लागू हो चुकी है!

Rashtriya Swasthaya Mission के विशेष बिंदु 

  • ई-फोर्मेसी 
  • डिजीडॉक्टर
  • टेलीमेडिसिन
  • हेल्थ आईडी कार्ड 
  • व्यक्तिगत स्वास्थ्य रिकॉर्ड  

कैसे बनेगा Digital Health Mission का हेल्थ आईडी कार्ड 

इसमें हर व्यक्ति के लिए यूनिक आईडी कार्ड बनाई जाएगी! मोबाइल नंबर या आधार कार्ड की जानकारी देकर आवेदन किया जा सकता है! यह आईडी कार्ड बनाना अनिवार्य नहीं है! व्यक्ति चाहे तो! यह आईडी कार्ड बनवाने के लिए इंकार भी कर सकता है! इस निर्णय का उनके उपचार पर कोई असर नहीं पड़ेगा!

यह भी देंखे: मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना 

Health Id Card Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • मोबाइल लिंक किया हुआ आधार नंबर 
  • मोबाइल नंबर
  • उपरोक्त दो विकल्पों में से आपको कोई एक प्रदान करना होगा!
  • इसके अतिरिक्त आवेदक का नाम, पता और अन्य समान डेटा जैसी जानकारी प्रदान करनी होगी!

Digital Health Id Card Yojana Apply Online Registration Form 2023

  • सबसे पहले राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की अधिकारिक वेबसाइट https://ndhm.gov.in/ पर जाएँ!
  • अब ”डिजिटल सिस्टम” अनुभाग पर थोडा नीचे स्क्रॉल करें!

National Digital Health Mission/ PM Modi Health ID Card Scheme 2020

  • अब आपको यहाँ पर ”स्वास्थ्य आईडी” अनुभाग दिखाई देगा! ”स्वास्थ्य आईडी बनाएं” पर क्लिक करें!
  • उस पर क्लिक करते ही आप दुसरे पेज पर पहुँच जाएंगे! जहाँ आप ”अपनी स्वास्थ्य आईडी” अभी बनाएं बटन देख सकते है!

National Digital Health Mission/ PM Modi Health ID Card Scheme 2020

  • आगे बढ़ने के लिए आपको उस बटन पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपको एक और पेज पर ले जाया जाएगा! जहाँ आपसे आपकी हेल्थ आईडी बनाने के लिए कहा जाएगा! यह आधार जानकारी देकर या बस मोबाइल नंबर प्रदान करके किया जा सकता है!

National Digital Health Mission/ PM Modi Health ID Card Scheme 2020

आधार कार्ड का उपयोग करके डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाएं 

यह पहला विकल्प है! यदि आप हेल्थ आईडी बनाने के लिए अपने आधार विवरण का उपयोग करना चाहते है! तो पहले विकल्प पर क्लिक करें!

National Digital Health Mission/ PM Modi Health ID Card Scheme 2020

  • जब आप इस विकल्प पर क्लिक करते है! तो आपको अपना आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाता है!
  • आईडी  दर्ज करने के बाद आपको ”I Agree” पर क्लिक करना होगा! और फिर ”Submit” पर क्लिक करना होगा!
  • अब आप दूसरे पेज पर पहुँच जाएंगे! और आपको आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा!
  • इस नए पेज पर ओटीपी दर्ज करें!

National Digital Health Mission/ PM Modi Health ID Card Scheme 2020

  • फिर सबमिट करें! अब ऑनलाइन पंजीकरण या आवेदन फॉर्म खुल जाएगा! और अपनी डिजिटल स्वास्थ्य आईडी के लिए आवेदन कर सकते है!

मोबाइल नंबर का उपयोग करके Digital Health Id Card बनाएं

यह यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बनाने का दूसरा विकल्प है! आप मोबाइल नंबर प्रदान करके और OTP के माध्यम से भी डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बना सकते है!

  • जिस प्रकार से ऊपर बताया है! उसी पेज पर मोबाइल के माध्यम से उत्पन्न करें! पर क्लिक करें!
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें!
  • इसके बाद अगले पेज में दिए गए स्थान में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें! और ”सबमिट करें” पर क्लिक करें!
  • फिर आपको प्राप्त ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा!

National Digital Health Mission/ PM Modi Health ID Card Scheme 2020

  • अब आपके हेल्थ आईडी कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण पेज पर ले जाया जाएगा! जहाँ आप ”राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन” योजना के तहत अपने अद्वितीय हेल्थ आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है!

Leave a Comment