PM Modi Health ID Card Online Yojana 2021

//

PM Modi Health ID Card Online Yojana 2021 / पीएम मोदी हेल्थ कार्ड ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म 

PM Modi Health ID Card Online Yojana 2021 दोस्तों पूरी दुनिया! और हमारा देश भी कोरोनावायरस महामारी से लड़ रहा है! ऐसे में सभी लोगो को बहुत सारी परेशानियो का सामना भी करना पड़ रहा है! लोगो को इलाज के लिए एक शहर से दुसरे शहर एक राज्य से दुसरे राज्य भी जाना पर रहा है! ऐसे में पुरानी बीमारी और उसका रिपोर्ट हर जगह लेकर जाना संभव नहीं है! इस समस्या को दूर करने के लिए! हमारे ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड योजना की शुरुवात की है! तो दोस्तों आज हम आप लोगो को इस  उसके बारे में बताने जा रहे है! तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढ़े |

प्रधानमंत्री मोदी हेल्थ कार्ड आईडी कार्ड 2021 

PM MODI हेल्थ कार्ड योजना की शुरुवात प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के द्वार हमारे देश के 74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर की गई! तो दोस्तों प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा National Digital Health Mission की घोसणा करते हुए PM Modi Health ID Card को लांच करने की बात बताई गई प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा PM Health Card Scheme की घोसणा स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले से देश को संबोधन के वक्त की गई है! और PM Modi Health Card को स्वस्थ क्षेत्र में एक बहुत बड़ी क्रांति भी बताया गया |

Rashtriya Digital Swasthya Abhiyan Yojana

PM Modi Health ID Card क्या है 

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत PM Modi Health Id Card Scheme की घोसणा की गई है! इस योजना के तहत सभी मरीजो को एक Health ID Card दी जाएँगी जिससे मरीज की बीमारी से सम्बंधित सभी जानकारी डिजिटल माध्यम से प्रस्तुत रहेंगी डिजिटल हेल्थ ID कार्ड के तहत मरीज की बीमारी डॉक्टर के द्वारा क्या इलाज किया गया बीमारी सम्बंधित सभी रिपोर्ड मरीज को अपने सारे रिपोर्ट लेकर एक अस्पताल से दुसरे अस्पताल एक जिले नही भटकने पड़ेंगे |

मरीज की सभी जानकारी और बीमारी से सम्बंधित तमाम जानकारी pm मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021 में स्टोर रहेंगी जिसे डॉक्टर के द्वारा किया गया इलाज! बीमारी सम्बंधित सभी रिपोर्ट मरीज को डाक्टर द्वारा चलाई गई दवाईयो की जानकारी इत्यादि उपलब्ध रहेंगी! जिसकी वजह से अब मरीज को अपने सारे रिपोर्ट लेकर एक अस्पताल में एक जिले से दुसरे जिले में नहीं भटकना पड़ेगा |

मोदी हेल्थ आईडी कार्ड 2021 में स्टोर रहेंगी जिसे डाक्टर के द्वारा जरुरत पड़ने पर! सारा टाटा डिजिटल रूप से देखा जा साकेंगा! पीएम मोदी हेल्थ कार्ड आईडी कार्ड योजना के शुरू हो जाने से सभी अस्पताल डिजिटल तकनीक तथा! डाक्टर सभी एक केन्द्रीय सरवर से जुड़ जायेंगे! प्रधानमंत्री मोदी हेल्थ कार्ड आईडी कार्ड योजना के तहत सभी मरीजो को एक यूनिट हेल्थ आईडी नंबर भी दी जाएँगी जिसके माध्यम से वह सिस्टम में लॉग इन कर अपने डाटा को अपलोड कर पाएंगे |

ONE NATION ONE HEALTH CARD YOJANA पहले इन राज्यों में लागू किया जायेंगा 

दोस्तों इस योजना का नाम ही ONE Nation One Health Card Scheme रखा गया है! अत: इस कार्ड की मान्यता भारत के हर एक राज्यों में दी जाएँगी! वैसे सरकार का उद्देश्य है! सबसे पहले कुछ गिने चुने राज्य में शुरू करने का है! फिर इसे पूरे भारत में लांच किया जायेंगा pm मोदी हेल्थ कार्ड के तहत मरीजो के स्वस्थ से जुड़े सभी विवरण उपलब्ध होंगे! इस हेल्थ आईडी कार्ड को सबसे पहले 6 केन्द्र शासित राज्यों में अंडमान निकोबार चड़ीगढ़ लाद्द्ख लक्ष्यदीप पुदुचेरी दादर नगर हवेली दमन दीप में शुरू किया गया है! और उन्ही जगह पर देश के नागरिको की! PM Modi Health ID Card को पूरे देश के नागरिक उपयोग कर सकते है! और उसे पूरे भारत में इस्तेमाल करने की मान्यता होगी |

पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड डाटा गोपनीय का पूरा रखा जायेंगा ध्यान 

इस योजना के तहत बनाये गए हेल्थ कार्ड में! चुकी आपका पूरा डाटा स्टोर रहेंगा इसलिए इसकी गोपनीयता भी काफी महत्वपूर्ण है! वैसे भी केंद्र सरकार  के द्वारा बताया गया है! की सरकार आप के डाटा को सुरक्षछित रखने की पूरी जानकारी लेती है! साथ ही अगर आप हेल्थ आईडी कार्ड से किसी डाक्टर को अपना डाटा सझा करना चाहते है! तो ऐसा करने के लिए आपको OTP या अपना एक्सेस देना होगा या सिंगल टाइम एक्सेस होगा अगर डाक्टर के द्वारा फिर आपका रिपोर्ट देखने के लिए आपके कार्ड को एक्सेस किया जायेंगा! तो दोस्तों ऐसा करने के लिए भी आपको डाक्टर को पुन: एक्सेस देना होगा! PM मोदी हेल्थ आईडी कार्ड से डाक्टर केवल आपकी मर्जी से ही आपका रिपोर्ट देख पाएंगा |

ONE NATION ONE HEALTH ID CARD NDHM की मत्वपूर्ण ध्यान देने योग्य बाते 

Health Id System इस सिस्टम के अंतर्गत नागरिक की PM Modi Health ID Card बनाई जाएँगी और हर प्रकार की जानकारी मौजूद रहेंगी

DIGI DOCTOR इस सिस्टम के अंतर्गत सभी डॉक्टरो को एक यूनिट आईडी उपलब्ध कराई जाएँगी और हर प्रकार की जानकारी मैजूद रहेंगी |

हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री इस के तहत सभी हस्पिटल क्लीनिक लैब को एक साथ जोड़ा जा सकेंगा साथ ही उन्हें एक यूनिक आईडी भी उपलब्ध कराई  जाएँगी यह सभी हास्पिटल लैब समय समय पर अपनी जानकारी को अपडेट भी कर सकेंगे |

पर्सनल हेल्थ कार्ड रिकॉर्ड इस विकल्प के तहत सभी लोग अपने स्वास्थय से जुडी जानकारी को अपडेट कर सकेंगे |

नोट यह भी पढ़े PM Modi Ghar Tak Fiber Scheme Apply Online 2020

ONE NATION ONE HEALTH ID CARD ONLINE APPLY STEP BY STEP

तो दोस्तों सबसे पहले National Digital Health Mission की  आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा NDHM की आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे और वेबसाइट पर जाने के लिए यंहा पर क्लिक करे 

तो दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े! और हम आपको PM Modi Health ID Card Online Yojana 2021 के बारे में पूरी जानकारी बताये है |

Leave a Comment