Pm Kusum Yojana 2024 Apply Online | Pm Kusum Yojana Registration Last Date

अगर आप भी एक किसान है! तो आप सभी किसान भाइयों के लिए सरकार द्वारा एक बड़ी ही लाभकारी योजना की शुरुआत की गयी है! जिसका नाम है Pm Kusum Yojana 2024 इस Pm Kusum Yojana को शुरू करने का उद्देश्य किसानों के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप प्रदान करना है! Pm kusum yojana registration form आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप सभी किस प्रकार से Pm Kusum Yojana Online Apply कर सकते है! व इसका लाभ प्राप्त कर सकते है!

PM Kusum Yojana

वह सभी किसान जो कि अपने खेतों की पर्याप्त सिंचाई नहीं कर पाते है! जिससे की किसानों को सिंचाई न कर पाने के कारण फसल बर्बाद होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है! pm kusum yojana official website इसी को देखते हुए सरकार ने Pm Kusum Yojana 2024 को लांच किया है! जिससे सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिल सकें! हम आप सभी को इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देने वाले है!

खेतों  मे सोलर पम्प लगाने हेतु सरकार दे रही है पूरे 50% की सब्सिडी

किसानों को यूपी सरकार द्वारा PM कुसुम योजना 2024 के अंतर्गत सोलर पंप बांटने की तैयारी कर रही है! योजना के तहत किसान 16 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है! इस योजना का लाभ कृषि विभाग ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर देगा! pm kusum yojana online registration का लाभ उठाने वाले किसानों का यूपी सरकार के कृषि विभाग में पंजीकृत होना अनिवार्य है! pm kusum yojana up हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कुसुम योजना जिसमे किसानों को सिंचाई के साधन(सोलर पैनल) के लिए 50% तक की छूट का प्रावधान, संचालित की है

क्या है पीएम कुसुम योजना 2024

PM कुसुम योजना के तहत, जिन क्षेत्रो में बिजली की व्यवस्था नहीं होती और जहां किसान खेतों को सिंचाई करने के लिए डीजल पम्प का उपयोग करते है! या अन्य तरीके से खेतों में सिंचाई करते हैं! उनको सरकार इस योजना के अंतर्गत सोलर पंप में परिवर्तित करने की तैयारी कर रही है! जिन किसानों के क्षेत्र में सोलर पंप लगाए जाएंगे! उनके द्वारा लिए गए बिजली कनेक्शन को काट दिया जाएगा! साथ ही ट्यूबवेल में सोलर पंप लगने के बाद उन्हें भविष्य में बिजली कनेक्शन भी नहीं दिया जाएगा!

बोरिंग का जरूरी नियम

3 और 5 HP के लिए 6 इंच, 7 और 10 HP के लिए 8 इंच की बोरिंग होनी अनिवार्य है! किसान अपने से बोरिंग कराएंगे, वेरिफिकेशन के समय बोरिंग न होने की स्थिति में टोकन मनी की राशि जब्त कर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा! किसान सोलर पंप लगने के बाद स्थान नहीं बदल सकेंगे!

Pm Kusum Yojana Online Registration Kaise Kare

अगर आप भी Pm Kusum Yojana 2024 में आवेदन करना चाहते है! pm kusum yojana registration तो आप सभी को बता दें कि Pm Kusum Yojana 2024 Online Apply करने के लिए आपको पहले बुकिंग करनी पड़ती है! और बुकिंग के बाद आपका जब टोकन नंबर स्वीकृत किया जायेगा! इसके बाद ही आप इस योजना का लाभ ले सकते है!

सोलर पैनल बुकिंग के लिए आपको टोकन प्राप्त करना होता है! उसके लिए ऑनलाइन के समय ही 5000 रूपए का टोकन मनी जमा करना होता है! टोकन मनी के एक हफ्ते में कन्फर्म होने के बाद किसानों को अंश की बची धनराशि का ऑनलाइन टोकन जनरेट कर चालान द्वारा इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में या ऑनलाइन जमा करना होगा!टोकन प्राप्त करने से पहले आपको कुछ इसकी कंडीशन को मानना पड़ेगा! अन्यथा आपका टोकन निरस्त किया जा सकता है! Pm Kusum Yojana 2024 Apply Online

Online Token Booking Process For Pm Kusum Yojana 2024

  • सबसे पहले इस ऑफिसियल वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in/ पर जाना होगा!
  • “अनुदान पर सोलर पंप / कृषि यंत्रो हेतु बुकिंग करे एवं टोकन जनरेट करें एवं रिपोर्ट देखें” के आप्शन पर क्लिक करें!
  • सभी T & C को ध्यान से पढ़ लें और आगे बढ़ें के आप्शन पर क्लिक करें!
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें!
  • आधार OTP दर्ज करके वेरीफाई करें!
  • 15 अंको का किसान पंजीकरण संख्या दर्ज करके खोजें के आप्शन पर क्लिक करें!
  • अपनी डिटेल को मैच कर लें और अपनी बोरिंग की पात्रता के अनुसार आप्शन सेलेक्ट कर लें!
  • टर्म्स एंड कंडीशन्स पर टिक करें और हाँ पर क्लिक करें!
  • 5000 का टोकन मनी को ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से जमा कर दें!
  • पेमेंट के बाद अपने टोकन नंबर को भविष्य के लिये सुरक्षित रख लें!

Also Read

गैस सब्सिडी प्राप्त करने के लिए जरूरी काम

Bijli Bill Mafi Yojana 2024 की तारीख को आगे बढ़ा दिया

घर बैठे ई श्रम कार्ड का पैसा ऑनलाइन चेक कर सकते है

सभी युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी

कॉल करके अपना Pan Card Status पता करें

Leave a Comment