Pm Krishi Udan Yojana Apply 2020

//

Pm Krishi Udan Yojana Apply 2020 / किसान उडान योजना ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण प्रक्रिया 

Pm Krishi Udan Yojana Apply 2020 दोस्त्तो आज हम बात करने जा  रहे है! पीऍम कृषि उड़ान योजना के बारे में तो इस योजना की घोसणा केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा! केन्द्रीय बजट 2020-21 पेश करते हुए की गई थी! किसान उड़ान योजना के तहत किसानो और कृषि उत्पादक को परिवहन में सहायता उपलब्ध करना! Krishi Udan Scheme 2020 की अहम् उद्देश्य है! प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना के तहत किसानो की फसल को विशेष विमानों की सहायता से देश के एक स्थान से दुसरे स्थान तक समय से पहुचना अहम् भूमिका होगी जिससे किसान का फसल ख़राब होने से पहले उचित बाजार तक पहुच सकेंगा! परिणाम सरूप किसानो की आय में वृद्दि होगी! जिससे केंद्र सरकार की  घोसणा कृषि की आय को दुगनी करने में मदद मिलेंगी! तो आप लोग हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े

PM KRISHI UDAN YOJANA

PM KRISHI UDAN YOJANA 2020

केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण जी के द्वारा केन्द्रीय बजट 2020-21 पेश करते हुए कृषि उड़ान योजना को इंटरनेशनल तथा नेशनल रूट पर नागरिक उड़ान मंत्रिलय की सहायता से शुरू करने की बात कही गई थी!

पीएम कृषि उड़ान योजना 2020 इस योजना के तहत केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा हवाई आड्डे! के संचालको से रियायत के सन्दर्भ में वित्तीय प्रोत्साहन चुनिन्दा एयरलाइन्स उपलब्ध कराया जा रहा है! और इस योजना के अंतर्गत! दूध मछली मांस आदि ख़राब होने वाली चीजो को हवाई जहाज के माध्यम से जल्द उचित बाजार पहुचाया जाने का उद्देश्य रखा गया है!

PM KISAN KRISHI UDAN YOJANA 2020 HIGHLIGHTS

योजना का नाम  प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना 
घोसणा की गई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा
घोसणा की तिथि 1 फ़रवरी
लाभार्थी देश के हर एक किसान
लाभ  समय से फसल को उचित बाजार राष्ट्रिय तथा अन्तरराष्ट्री उपलब्ध कराना 
उद्देश्य  किसान की फसल को बर्बाद होने से बचाना तथा फसल के ऊपर अधिक से अधिक मूल्य किसान को प्रदान करना 
Official website Click here

प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना 2020 ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था 

देश के जो भी लोग इच्छुक किसान PM KRISHI UDAN YOJANA के तहत रजिस्ट्रेशन करना ऑनलाइन के माध्यम से करना होगा तभी उन्हें कृषि उड़ान स्कीम 2020 का लाभ पाएंगा! प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना के द्वारा सरकार के जरिये एयर लाइनों को प्रोत्साहित किया जायेंगा! जिसके तहत देश के विभिन्न हिस्सों में उड़ने वाले विमानों पर कम से कम आधी सीटे सब्सडी पर उपलब्ध कराई जाएँगी साथ ही इस योजना में भाग लेने वाले विमानों को एक निशिचित मात्रा में व्यव्हारता गैंग फीडिंग ( वीजीएफ ) भी प्रदान की जाएँगी जिससे इन एयर लाइनो को घाटे का सामना नहीं करना होगा साथ ही किसानो को सब्सिडी पर वाहन में सीट भी मिल पाएंगी और वह अनाज को उचित मंडी तक पंहुचा ही पाएंगे |

PM KRISHI UDAN SCHEME 2020 के उद्देश्य 

  • प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना इस योजना की शुरुवात किसानो को उनकी फसल पर उचित कीमत उपलब्ध कराने के उद्देश्य! से की गई है हमारे देश के ज्यादा तर किसान कृषि पर निर्भर रहते है! ऐसे में उनका फसल बर्बाद न होकर उचित मंडी तक समय से पहुच जाए! तो उन्हें फसल पर अच्छी खासी कीमत मिल सकती है! और इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए PM Kisan Udan Yojana 2020 की शुरुवात की गई है |
  • कृषि उड़ान योजना के जरिए किसानों की आय को दुगनी करने में काफी मदद मिलेगी ।
  • Pm Krishi Udaan Scheme 2020 के जरिए किसानों के उत्पादों को समय से एक निश्चित और बड़ा बाजार उपलब्ध हो सकेगा ।
  •  प्रधानमंत्री कृषि उड़ान योजना का लाभ देश के सभी किसानों को प्रदान किया जाएगा साथ ही इस योजना का लाभ लेकर किसान कृषि क्षेत्र से ही अच्छी खासी धनराशि इकट्ठा कर पाएंगे । जिससे उनका जीवन यापन सरलता से हो पाएगा ।
  •  PM Krishi Udan Yojana के जरिए किसानों के फसल को न केवल देश के यानि राष्ट्रीय बाजार ही उपलब्ध हो पाएंगे बल्कि किसानों के फसल को अंतर्राष्ट्रीय बाजार भी उपलब्ध कराया जाएगा ।

कृषि किसान उड़ान योजना का संचालन

कृषि किसान उड़ान योजना के तहत देश के किसानों को सब्सिडी आधारित हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी! यह योजना अंतर राज्य तथा अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों पर उपलब्ध होगी! कृषि किसान उड़ान योजना के तहत किसानों को आधी सीटें सब्सिडी दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे! जिससे किसान कम खर्च पर आवागमन कर सकेंगे!  व्यवहारीयता फंडिंग के नाम पर किसानों को एक निश्चित मात्रा में राशि प्रदान की जाएगी यह राशि किसानों को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा ।

KRISHI KISAN UDAN YOJANA का संचालन

कृषि किसान उड़ान योजना के तहत देश के किसानों को सब्सिडी आधारित हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी! यह योजना अंतर राज्य तथा अंतरराष्ट्रीय दोनों मार्गों पर उपलब्ध होगी!  कृषि किसान उड़ान योजना के तहत किसानों को आधी सीटें सब्सिडी दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे जिससे किसान कम खर्च पर आवागमन कर सकेंगे व्यवहारीयता फंडिंग के नाम पर किसानों को एक निश्चित मात्रा में राशि प्रदान की जाएगी यह राशि किसानों को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा ।

PM KRISHI UDAN YOJANA ONLINE APPLICATION PROCESS STEP BY STEP

सबसे पहले आपको PM Krishi Udaan Scheme की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! इस आधिकारिक वेबसा पर जाने के लिए यंहा पर क्लिक करे 

वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा जैसा नीचे दिखाया गया है ।

PM KRISHI UDAN

Home Page पर नीचे Beneficiary Corner में आपको Beneficiary registration का ऑप्शन देखने को मिलेगा । जैसा यहां देख सकते हैं

STEP BY STEP

नोट यह भी पढ़े समम किसान योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2020

 

Leave a Comment