Pm Kisan Yojana 11th Kist Kab Aayegi
Pm Kisan Yojana 11th Kist Kab Aayegi: दोस्तों Pm Kisan Yojana की 11वीं क़िस्त को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है! पीएम किसान योजना के तहत 11वीं क़िस्त जारी करने से पहले सरकार ने एक बड़ा बदलाव कर दिया है! इस जानकारी के मुताबिक जल्द ही Pm Kisan Yojana की 11वीं किस्त जारी की जा सकती है! लेकिन आपको इसके लिए कुछ जरूरी काम करने होंगे! जिसमे सबसे महत्वपूर्ण काम e-Kyc से जुड़ा है!
Useful Devices for CSC Center
Pm Kisan Yojana का पैसा कब आएगा
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है! कि देशभर के 12.5 करोड़ लाभार्थी पीएम किसान योजना की 11वीं क़िस्त का इंतजार कर रहे है! कि इस किस्त के जारी होने का समय अप्रैल से जुलाई के बीच है! लेकिन इस बार पैसा जल्दी जारी किया जा सकता है! जिसकी जानकारी कई Media Reports में भी दी गई है! Media Reports द्वारा दावा किया जा रहा है! कि Pm Kisan Yojana के लिए सरकार की तरफ से 11वीं क़िस्त का पैसा 14-15 मई के करीब ट्रांसफर किया जा सकता है!
Pm Kisan 11th Installment Date 2022
जैसा की आप सभी को पता है! कि Pm Kisan Yojana की 11वीं क़िस्त पाने के लिए e-Kyc कराना अनिवार्य कर दिया है! इसलिए सभी किसान भाइयों को अब Pm Kisan Yojana के तहत E-KYC कराना जरूरी है! e-Kyc कराने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है! अगर आपने e-Kyc नहीं करवाया तो आपका पैसा अटक सकता है! सरकार ने किसानों की मांग को देखते हुए pmkisan.gov,in पर Kyc की प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी है! अब आप घर बैठे-बैठे e-Kyc करा सकते है!
Pm Kisan Yojana के लिए तुरंत कराएं e-Kyc
सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि के लिए e-Kyc update होना अनिवार्य है! अगर जिन किसानों का e-Kyc समय पर अपडेट नहीं होगा! तो उन किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा! तो जिन किसानों ने अबतक अपना E-KYC update नहीं करवाया है! वह update करवा लें! e-Kyc कॉमन सर्विस सेण्टर में बायोमैट्रिक के द्वारा update कराया जा सकता है! इसके अलावा लाभार्थी किसान मोबाइल से किसान सम्मान निधि विभाग के पोर्टल पर Login करके खुद अपना e-Kyc update कर सकते है! तो जल्द से जल्द अपना e-Kyc अपडेट कराएं और योजना का लाभ प्राप्त करें!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/csc-passport-seva-kendra
Pm Kisan e-kyc Online Kaise Kare
- सबसे पहले आप किसान सम्मान निधि योजना की Official Website https://pmkisan.gov.in पर जाएं!
- अब आपके सामने एक Home Page खुलेगा! उसमे Farmer Corner के EKYC के Option पर जाना होगा!
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा!
- इसके बाद पूछा गया Aadhar Number भरकर Search ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- अब आपके सामने आपका Data खुल जाएगा!
- अब जो भी जानकारी मांगी गई है! उनको सही-सही भरकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा!
- इस प्रकार से आपका Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi के लिए e-Kyc पूर्ण हो जाएगा!
Pm Kisan 11th Kist Status Kaise Check Kare
- सबसे पहले आपको Pm Kisan की Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Pm Kisan का Home Page खुलेगा! अब उसमे Farmer Corner पर जाएं!
- अब आप लाभार्थी सूची (Beneficiary List) के आप्शन पर क्लिक करें!
- इसके बाद आप अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गाँव आदि दर्ज करें!
- अब Get Report पर क्लिक करें!
- इस पूरी प्रक्रिया के बाद आपको पता चल जाएगा! कि आपका नाम लाभार्थी सूची में है या नहीं