Pm Kisan Samriddhi Kendra Kaise Khole बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

//

Pm Kisan Samriddhi Kendra Kaise Khole

Pm Kisan Samriddhi Kendra Kaise Khole: दोस्तों अगर आप पढ़ें-लिखे होकर भी बेरोजगार है! अगर आपने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है! लेकिन अभी तक आपको कोई नौकरी नहीं मिली है! आप अभी तक बेरोजगार है! पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए भारत सरकार के तरफ से एक बहुत अच्छा मौका दिया जा रहा है! भारत सरकार के तरफ से इसके तहत Pm Kisan Samriddhi Kendra खोला जा रहा है! अब कोई भी युवा Pm Kisan Samriddhi Kendra को खोलकर अपना खुद का काम शुरू कर सकता है!

Pm Kisan Samriddhi Kendra Kaise Khole बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

Pm Kisan Samriddhi Kendra

अगर आप बेरोजगार है! और इस योजना के तहत Pm Kisan Samriddhi Kendra खोल कर अच्छा-खासा पैसा कमा सकते है! और आप पी.एम. किसान समृद्धि केंद्र खोलने के लिए आप किस प्रकार से आवेदन कर सकते है! इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देंगे!

Pm Kisan Samriddhi Kendra Kya Hai

PM Kisan Samriddhi Kendra के माध्यम से किसानों की सभी जरूरत का ध्यान रखा जाएगा! जिससे कि किसानों को होने वाली परेशानी को कम किया जा सकें! इस योजना के तहत कोई भी युवा Pm Kisan Samriddhi Kendra के लिए आवेदन कर सकता है! लेकिन उनके परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए! साथ ही परिवार में कोई भी सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए!

Benefits available under PM Kisan Samriddhi Kendra

  • पीएम किसान समृद्धि केंद्र इस योजना के तहत खोला जाएगा!
  • इसके तहत देश के कुल 3.3 लाख खुदरा कृषि उत्पाद दुकानों को Pm Kisan Samriddhi Kendra में बदला जायेगा!
  • पीएम किसान समृद्धि केंद्र के माध्यम से किसानों को खाद, उर्वरकों, किट-नाशकों व अन्य उत्पादों की सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाया जाएगा!
  • साथ ही समृद्धि केन्द्रों के माध्यम से किसानों को मिट्टी की उर्वरकता की जाँच का काम भी किया जाएगा!

Eligibility for PM Kisan Samriddhi Kendra

  • आवेदक को भारत का मूल नागरिक होना चाहिए!
  • आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए!
  • इसके तहत लाभ लेने के लिए आपको अपनी या फिर किराये पर दुकान होनी चाहिए!
  • आपके पास कम से कम एक कंप्यूटर होना चाहिए!
  • साथ ही आपके पास बिल काटने वाले मशीन होनी चाहिए!

Documents For Pm Kisan Samriddhi Kendra

  • Aadhar card
  • pan card
  • bank account passbook
  • mobile number (active)
  • photo passport size
  • income certificate
  • Address proof
  • caste certificate
  • educational certificate

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/uidai-face-aadhaar-download

How to apply for PM Kisan Samriddhi Kendra

  • इसके लिए आवेदन अभी फिलहाल आप Offline के माध्यम से ही कर सकते है!
  • इसके आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने प्रखंड या फिर अनुमंडल स्तर पर कार्यरत कृषि सलाहकार से मिलना होगा!
  • उनसे मिलने पर आपको Pm Kisan Samriddhi Kendra खोलने के बाद से बात करनी होगी!
  • फिर इसके बाद आपको वहां से इसके लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा!
  • इसके बाद आपको इस आवेदन को सही प्रकार से भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी के साथ कृषि सलाहकार के पास जमा कर देना है!

Leave a Comment