Pm Kisan Rejected List Kaise Dekhe
Pm Kisan Rejected List Kaise Dekhe: अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ ले रहे है! तो आप सभी के लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण है! Pradhanmantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत लाभ लेने वाले किसानों के लिए एक बड़ी खबर आई है! इस जानकारी के अनुसार देश के 1.86 करोड़ किसानों को Pm Kisan Yojana के लाभ से बाहर कर दिया गया है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि Pm Kisan Yojana के तहत किन-किन अयोग्यता के कारण किसानों को इस योजना के तहत लाभ से बाहर किया गया है! साथ ही ऐसे कौन-कौन से जहाँ से अधिक किसानों को इस योजना के तहत लाभ से बाहर किया गया है! इसका लिस्ट भी आपको यहाँ पर मिल जाएगा!
Useful Devices for CSC Center
Pm Kisan Rejected List
Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के तरफ से मिली इस जानकारी के अनुसार देश के कुल 1.86 करोड़ किसानों को Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के लाभ से बाहर कर दिया गया है! इस योजना के तहत किसानों को सरकार के तरफ से हर साल 6 हजार रूपये दिए जाते है! लेकिन पीएम किसान योजना के तहत भारत सरकार के तरफ से सभी किसानों को kyc करवाया गया! जिसके बाद ऐसे बहुत सारे फर्जी किसान जो गलत तरीके से इस योजना का लाभ ले रहे थे! उनका नाम Pm Kisan Yojana के तहत लाभ से बाहर कर दिया गया है!
किन-किन लोगों को नहीं मिलेगा Pm Kisan Yojana का लाभ
- Pm Kisan Yojana के तहत ऐसे किसान जो आयकर दाता है! उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है!
- ऐसे किसान जिनका जन्म फरवरी 2001 के बाद हुआ है! उन्हें इस योजना के तहत अयोग्य घोषित किया गया है!
- साथ ही वह किसान जो एक जमीन पर एक या उससे अधिक किसान लाभ ले रहे है! उन सभी किसानों इस योजना के तहत अयोग्य घोषित किया है!
- जो सरकार नौकरी करते है! या अन्य किसी प्रकार का व्यवसाय करते है! उन सभी किसानों को भी Pm Kisan Yojana का लाभ नहीं दिया जाएगा!
- वह सभी अवकाश प्राप्त पेंशनभोगी जिनकी मासिक पेंशन 10 हजार रूपये या इससे कहीं अधिक है! इन सभी लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा!
फर्जी किसानों की पहचान इस आधार पर की जा रही है
- फर्जी किसानों की पहचान की जा रही है! जमीन के रिकॉर्ड का आधार से मिलान किया जा रहा!
- डेटा को UIDSI Server पर भेजकर फर्जी किसानों की पहचान की रही है!
- लाभार्थी के बैंक खाते का प्रमाणीकरण, किसान का डेटा और बैंक खाता दोनों है!
- Bank Account प्रमाणित होने के बाद NPCI से आधार लिंक्ड भुगतान किया जा रहा है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/e-challan-status-online-kaise-check-karen
Pm Kisan Rejected List अयोग्य किसान की पहचान
जैसा कि आप सभी को बता दें! कि देश की चार ऐसे संस्था है! जो फर्जी किसानों की पहचान करने में सरकार की मदद कर रही है! किसानों को डेटा राज्य सरकार देती है! Pm Kisan Portal पर List Update होती है! यह डेटा Public Financial Management System (PFMS) व Aadhar Number पुष्टि के लिए Unique Identification Authority of India (UIDI) को भेजा जा रहा है! डेटा आयकर विभाग (Id) भीं जांचता है! जिससे उसके दायरे में आने वाले किसानों का पता चल सकें! Bank Account का आधार से जुड़ाव टी करने के लिए Data National Payment Corp (NPCI) को भेजा जाता है!