Table of Contents
Pm Kisan Physical Verification Kaise Kare
Pm Kisan Physical Verification Kaise Kare: दोस्तों अगर आप किसान है! तो आपके लिए यह जानकारी जानना बहुत जरूरी है! Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत देश के सभी लाभार्थी किसानों के लिए एक बहुत ही बड़ी जानकारी आई है! इस जानकारी के अनुसार अब देश के सभी किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना होगा! इसके लिए उन्हें एक Form भरकर जमा करना होगा! जिसके बाद उनका वेरिफिकेशन किया जाएगा! जिसके बाद ही उन सभी लाभार्थी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ आगे दिया जायेगा!
Pm Kisan Physical Verification 2022
अगर आप भी एक किसान है! और आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेते है! तो इस योजना के तहत अब राज्य के सभी किसान जो भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ ले रहे है! उनका Physical Verification करवाया जाएगा! यह Verification कृषि सलाहकार और कृषि समन्वयक द्वारा करवाया जाएगा! जो भी किसान इस Verification में सही पाएं जाएंगे! केवल उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा!
Pm Kisan Physical Verification
Pm किसान फिजिकल वेरिफिकेशन के भीतर किसानों के भूमि रिकॉर्ड व उनके टैक्स पेअर, किसी विभाग में अधिकारी कर्मचारी व राजनेता व डॉक्टर वकील आदि होने के बारे में जांच की जाती है! जांच के बाद अपात्र पाए जाने पर आगामी किस्तों को रोकने व अब तक जारी की गयी किस्तों की वसूली की कार्यवाही की जाती है! यानी Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana के भौतिक सत्यापन में उसके Form को भरते समय दी गयी जानकारियों की फिजिकल वेरिफिकेशन जांच होती है! यानी किसान द्वारा दी गयी जानकारी गलत पाए जाने पर उसको अपात्र घोषित किया जाता है!
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/pan-card-aadhar-linking-last-date
पहले केवल इन किसानों का होता है फिजिकल वेरिफिकेशन
पहले इस योजना के तहत केवल कुछ ही किसानों का Physical Verification करवाया जाता है! इसके तहत केवल ऐसे किसान जिन पर योजना से जुड़े अधिकारीयों को किसी प्रकार का कोई संदेह होता था! तब ही केवल उनका फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया जाता था! लेकिन अब ऐसा नहीं होगा!
Physical Verification में किये गए बदलाव
इस योजना के तहत होने वाले फिजिकल वेरिफिकेशन के कुछ जरूरी बदलाव किये गए है! इसके अनुसार अब 100% किसानों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जायेगा! इसका मतलब है! कि अब जितने भी किसान इस योजना का लाभ लेते है! उनका फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना अनिवार्य है! इससे पहले इस योजना के तहत उन किसानों का फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया जाता था! जिन पर किसी भी तरह संदेह होता है!
Pm Kisan Physical Verification Important Document
- किसान पंजीकरण संख्या
- लाभार्थी का आधार कार्ड
- लाभार्थी के पति/पत्नी का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक फोटोकॉपी
- LPC/रसीद फोटोकॉपी
Pm Kisan Physical Verification कैसे करवाएं
- अपना Physical Verification करवाने के लिए आपको सबसे पहले DBT के Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपको नीचे आना है! नीचे आपको महत्वपूर्ण Link का Section मिलेगा!
- जहाँ आपको पीएम किसान -शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन हेतु समन्वयक एवं सलाहकार का सत्यापन प्रपत्र का लिंक मिलेगा!
- जिस पर आपको Click करना होगा! इस पर Click करने के बाद आपके सामने एक New Page ओपन होगा!
- जहाँ आपको एक Form मिलेगा! जिसे आपको Download करना होगा!
- इस Form को सही प्रकार से भरना होगा!
- इसके बाद आपको इस पर कृषि सलाहकार और कृषि समन्वयक का हस्ताक्षर करवाना होगा!