PM Kisan Payment Refund New Update
PM Kisan Payment Refund New Update: दोस्तों अगर आप भी एक किसान है! और PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत लाभ उठा रहे है! लेकिन इस योजना का लाभ लेने हेतु अपात्र है! उन सभी का लिस्ट जारी कर दिया गया है! आप DBT के माध्यम से इस List को चेक कर सकते है! इसके साथ जिन किसान का नाम इस List में है! वो Online के माध्यम से इस योजना के तहत लिए गए पैसे को वापस कर सकते है! पहले पैसे वापस Offline के माध्यम से किये जाते थे! लेकिन अब Online के माध्यम से आप इस योजना के तहत लिए गए पैसे को वापस कर सकते है! तो अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है! तो आप भी जल्द से जल्द इस लिस्ट में अपने नाम की जांच करें!
PM Kisan Payment Refund Update
PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत लाभ लेने वाले ऐसे किसान जो अपात्र किसान है! लेकिन वो इस योजना का लाभ ले रहे है! सभी अपात्र किसानों की सूची DBT पर जारी कर दिया गया है! इस योजना के तहत जितने भी अपात्र किसान है! उन्हें सरकार से लिए गए पैसे को वापस करना होगा! अगर वह ऐसा नहीं करते है! तो उन पर फर्जीवारे का मुकदमा दर्ज हो सकता है! इन पैसों को अब आप Online के माध्यम से वापस कर सकते है! इसका लिंक Official Website पर जारी कर दिया गया है!
Useful Devices for CSC Center
योजना के तहत अपात्र किसान
अगर एक ही जमीन पर एक से अधिक व्यक्ति पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है! तो वह अपात्र है! और ऐसे व्यक्ति जो आयकर भरते है! वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है! नौकरी करने वाले व्यक्ति भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है! इसके अलावा ऐसे व्यक्ति किसी अन्य प्रकार का कारोबार कर रहे है! PM Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ नहीं ले सकते है!
PM Kisan Samman Nidhi Yojana
यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा चलायी गयी एक योजना है! इस योजना के तहत भारत सरकार देश के सभी किसानों को साल में 6000/- रूपये दिए जाते है! यह पैसे उन्हें 3 अलग-अलग क़िस्त में दिए जाते है! जो भी किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते है! वह Online के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते है! ऐसे पैसे किसानों को उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने और उन्हें कृषि के कामों में मदद के लिए प्रदान किये जाते है!
Eligibility for benefits of PM Kisan Samman Nidhi Scheme
- भारत का मूल निवासी आवेदक होना चाहिए!
- किसान के पास कम से कम 10 डेसीमल खेती योग्य जमीन होनी चाहिए!
- आवेदक का मासिक आय 15 हजार से कम होना चाहिए!
- आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए!
- परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में न हो!
List में ऐसे चेक करें अपना नाम
- सबसे पहले DBT के Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन की स्थिति/ आवेदन प्रिंट के ऑप्शन पर जाना होगा!
- जहाँ पर आपको आठवें नंबर पर आयकर अयोग्य किसान का लिंक मिलेगा!
- आपको उस पर क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा!
- जहाँ आपको अपना Registration Number या फिर फोन नंबर डालकर Search करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने इसका List ओपन हो जाएगा! जिन भी किसान का नाम इस List में है! उन्हें इस योजना के तहत लिए गए पैसे लौटाने होंगे!
यह भी पढ़ें: https://cscdigitalseva.org/adobe-photoshop-se-photo-kaise-banaye
योजना के तहत लिए गए पैसे को ऐसे करे वापस
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत लिए गए पैसे को अब आप Online के माध्यम से वापस कर सकते है!
- पहले इसके लिए Offline Process किया जाता था!
- इस पैसे को वापस करने के लिए आपको सबसे पहले PM Kisan की Official Website पर जाना होगा!
- जहाँ आपको Farmer Corner पर जाना होगा!
- वहां आपको Refund Online का Option मिलेगा!
- जिस पर आपको Click करना होगा!
- उस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा!
- जिसके माध्यम से आप Payment Refund कर सकते है!