Pm Kisan Mandhan Yojana 2023
Pm Kisan Mandhan Yojana 2023: जैसा कि दोस्तों आप सभी को बता दें! कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के अंतर्गत हमारे देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को बुढ़ापे में उचित ढंग से जीवनयापन करने के लिए सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाएगी! केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत 31 मई 2019 को की गयी है! इस योजना के अंतर्गत देश के छोटे और सीमांत किसानों को 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर प्रतिमाह 3000 रूपये की पेंशन धनराशि के रूप में प्रदान की जाएगी! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है!
Pm Kisan Maandhan Yojana
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को किसना पेंशन योजना भी कहा जाता है! Kisan Pension Yojana के अंतर्गत आवेदन करने वाले लाभार्थियों की आयु 18-40 वर्ष होनी चाहिए! केंद्र सरकार द्वारा लगभग 5 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा! Kisan Maandhan Yojana का लाभ उन लाभाथियों को भी दिया जाएगा! जिसके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम की कृषि योग्य भूमि होगी!
Useful Devices for CSC Center
इस योजना के अंतर्गत लघु सीमांत किसानों को जब वो 60 वर्ष की आयु पर पहुँच जाएंगे! और उनको उस समय सबसे ज्यादा आर्थिक सहायता की आवश्यकता होगी! तब उनको 3000 रूपये प्रति माह पेंशन के रूप में दिए जाएंगे! जिससे वह किसी पर बोझ न बनने पायें! और समाज में सम्मान से जीवन यापन कर सकें! भारत सरकार की इस योजना से किसानों को पेंशन की सुविधा उपलब्ध कराएगी! देश के लगभग सभी लघु सीमांत किसानों को इस योजना के अंतर्गत स्वैच्छिक और अंशदाई पेंशन योजना में जोकि 18 से 40 वर्ष तक की आयु के आवेदन करा सकते है!
पीएम किसान पेंशन योजना के लिए पात्रता
- आवेदक किसान की आयु 18 से 40 वर्ष तक की हो!
- किसान की सालाना आय 15 हजार रूपये से कम हो!
- आवेदक के पास 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन ना हो!
- आवेदक किसान आयकर दाता न हो!
पीएम किसान पेंशन योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जनधन खाते की डिटेल बैंक
- आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
- खसरा खतौनी की कॉपी
- फोटो
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/up-death-certificate-online-apply-kaise-kare
Pm Kisan Mandhan Yojana 2023 Online Apply
- सबसे पहले PMKMY के पोर्टल https://pmkmy.gov.in/ पर जाएँ!
- पोर्टल पर जान के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Start Enrollment क्लिक करें!
- अपने CSC Portal के माध्यम से आपको Login करने को कहा जाएग!
- CSC Digital Seva Portal से Authenticate होने के बाद आपको PM Kisan Mandhan Yojana पोर्टल पर वापस भेज दिया जाएगा!
- वहां पर New Enrllment पर क्लिक करें!
- आवेदक किसान का आधार नंबर डालकर Fetch Details पर क्लिक करें!
- अगर किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत चुना जा चुका है! तो उसकी सारी जानकारी आपको दिखाई दे जाएगी!
- लेकिन अगर किसान को अभी तक Pm Kisan Samman Nidhi Yojana में चयनित नहीं किया गया है! तो वहां पर आपको ”Details Not Available, Pls Fill Form” का सन्देश दिखाई पड़ेगा!
- इस दशा में आपको उस किसान की सारी Basic Details भरनी होगी!
- यदि आपको ”No Scheme Available” का मेसेज दिखाई देगा! इसका मतलब की उस किसान की आयु या तो 18 साल से कम है! या तो 40 साल से अधिक है!
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको 2 विकल्प दिखाई देंगे!
- Small and Marginal Farmer-SMF
- Non-Small and Marginal Farmer-Non SMF
- आपको Small and Marginal Farmer-SMF ऑप्शन का चयन करना है!
- और इसके बाद आपको आवेदक की Bank Details देनी है!
- Nominee Details में अगर आप शादी शुदा है! तो पत्नी और यदि अविवाहित है! तब किसी परिवार वाले का नाम दे ताकि यदि आप 60 साल आयु तक इस योजना को चलाते रहने के बाद यदि आवेदक की मृत्यु हो जाती है! तो उसी Nominee 50% पेंशन की राशि मिलती रहे!
-
अब Form को Submit & Proceed कर दीजिए!
- और Mandate Form को प्रिंट कर लीजिए!
- उस फॉर्म पर आवेदक के 3 जगह हस्ताक्षर लेकर उसको Scan करके Upload कर देना है!
- अब आपको Payment Page पर भेज दिया जाएगा!
- यहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे!
- Pay First Installment and Then Auto Debit Form given bank account
- All Installment through auto debit form given bank account
- पहले विकल्प का मतलब है! कि पहले महीने की किश्त CSC Wallet से कटेगी! और उसके बाद सभी किश्ते अपने आप किसान के दिए गए Bank Account से कटती रहेंगी!
- दूसरे विकल्प का मतलब है! कि आपको यहाँ पर कोई भी Payment नहीं करना है! क्योंकि अब सारी किश्ते अपने आप किसान के बैंक अकाउंट से कट जाएगी!
- जैसे ही आप दूसरे विकल्प का चयन करेंगे! आपको Download PMKMY Card का विकल्प दिखाई देगा!
- जहाँ से आप उस Pm Kisan Mandhan Yojana के कार्ड को Download करके प्रिंट कर लीजिए! और उसको किसान को दे दीजिए!