Pm Kisan Installment /PM किसान की 7वीं किस्त जारी

//

Pm Kisan Installment /PM किसान की 7वीं किस्त जारी

Pm Kisan Installment /PM किसान की 7वीं किस्त जारी: दोस्तों प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के किसानों के लिए नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई सबसे बड़ी योजना है! जिसके तहत सरकार पूरे साल में किसानों के खाते में रु6000 भेजती है! इस योजना के तहत अभी दिसम्बर के महीने के सरकार के द्वारा 7वीं किस्त भेजी जानी है! वैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 7वीं किस्त की तो यह पैसा किसानों के खाते में बहुत पहले आ जाना चाहिए! लेकिन इस बार PM Kisan की किस्त मिलने में देरी भी हुई है!

Pm Kisan Installment /PM किसान की 7वीं किस्त जारी

PM Kisan 7वीं  किस्त में आने में क्यों देरी हुई 

यह देर किस्त में किसान आंदोलन को देखते हुए और कोरोना काल में भारत में आई आर्थिक मंदी के कारण भी कही जा सकती है! लेकिन किसानों के लिए खुशखबरी है! क्योंकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आज की तारीख में PM Kisan की 7वीं किस्त की रकम भेज दी है! यानी बहुतसारे ऐसे किसान है! जिनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना Pm Kisan की 7वीं किस्त का पैसा भेजा जा चुका है! ऐसे में बहुत सारे किसान ऐसे भी है! जिनके खाते में या तो पैसा भेज दिया गया है! या यह पैसा उनके खाते में जल्द ही भेजा जाएगा! तो उन किसानों को थोड़ा इंतजार करने की आवश्यकता है!

PM Kisan 7TH Installment Release On 25 December

PM किसान 7वीं किस्त का इंतजार कर रहे है! किसानों के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक खुशखबरी देते हुए कहा आज देश भर के किसानों  को PM Kisan Yojana के तहत! रु2000 की किस्त या PM Kisan की 7वीं किस्त का पैसा भेज दिया है! अभी किसान गेंहू सरसों की बुवाई कर चुके है! एवं इन पैसे कि उन्हें बेहद जरूरत है! यह पैसा किसानों की अभी सिंचाई एवं खाद की आवश्यकता को पूरा करने में मदद करता है!

अब तक मिली किसानों को किस्त 

1. पीएम किसान योजना पहली किस्त  फरवरी 2019 में जारी की गई थी 
2. PM किसान योजना 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी 
3. PM किसान योजना अगस्त में जारी की गई थी  
4. पीएम किसान योजना जनवरी 2020 में जारी की गई 
5. PM किसान योजना 1अप्रैल 2020 में जारी की गई 
6. पीएम किसान योजना 1अगस्त 2020 में जारी की गई 

PM Kisan 7वीं किस्त 2000 खाते में जमा होने का S.M.S. नहीं आया 

पीएम किसान 7वीं किस्त के लिए बहुत सारे किसान पात्र है! लगभग इस बार 9करोड़ किसानों को PM Kisan योजना की सातवीं किस्त की रकम भेजी गई है! ऐसे में बहुत सारे ऐसे भी किसान है! जिनके खाते में रु2000 क्रेडिट होने का S.M.S. उन्हें मोबाइल पर नहीं मिला है! दोस्तों अगर आज की बात करें तो सरकार ने पैसे तो भेज दिए है! लेकिन यह पैसा आपके खाते में जमा हो भी सकता है! अगर नहीं भी ऐसी स्थिति में आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा! और जब PM Kisan की वेबसाइट खुलने लगेगी! यानी एक- दो दिन बाद तो आप अपने PM Kisan Status को चेक कर आसानी से जान पाएंगे! कि आपकी PM Kisan 7th Installment Status की जानकारी क्या दिखा रही है!

इस बार की नई सूची में अगर आपका नाम था तो आपको PM Kisan 7वीं किस्त मिलेगी 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बहुत सारे फर्जी किसान ने भी अपना रजिस्ट्रेशन किया था! ऐसे में बहुत सारे किसानों का डाटा पोर्टल से डिलीट भी किया गया है! और सरकार के द्वारा एक फ्रेश PM Kisan List 2020-21 के लिए अपलोड किया था! अगर आपका नाम PM Kisan New List में है! तो आपको यह PM Kisan की 7वीं किस्त की रकम जरूर मिलेगी!

2020-12-26_00-32-31

PM Kisan New List 2021 Check

  • सबसे पहले आपको PM Kisan Samman Nidhi Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाना होगा!
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Home Page पर आपको Menu Bar दे Farmer’s Corner का ऑप्शन देखने को मिलेगा!
  • यहाँ पर आपको लाभार्थी सूची के लिंक के ऊपर क्लिक करना होगा!
  • अब आपको यहाँ पर अपना राज्य, जिला, उपजिला, ब्लॉक एवं गाँव इत्यादि का विवरण दर्ज करना होगा!
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Get Report के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • Get Report के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने PM Kisan Samman Nidhi Scheme New List 2021 खुलकर आ जाएगी!

PM Kisan Samman Nidhi Yojana पेमेंट स्टेटस कैसे चेक करें 

किसान भाइयों अगर आप यह जानना चाहते है! कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपको अब तक कितना पैसा मिला है! या आप अपनी PM Kisan 7वीं किस्त की स्थिति जानना चाहते है! तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना पेमेंट चेक करने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक अपनाएं!

PM Kisan 7th Installment Status Check

  • सबसे पहले PM Kisan की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएँ!
  • वेबसाइट पर जाते ही आपको राइट साइड में Farmer’s Corner का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा!
  • फॉर्मर कार्नर के ऑप्शन के अंतर्गत आपको Beneficiary Status का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा!
  • Beneficiary Status के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जहाँ पर आप अपना आधार नंबर मोबाइल नंबर या फिर बैंक अकाउंट नंबर में से किसी की जानकारी दर्ज करेंगे!
  • अपनी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Get Data के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • जैसे ही आप Get Data के बटन पर क्लिक करेंगे! आपके सामने PM Kisan 7th Installment Status की जानकारी खुलकर आ जाएगी!

2020-12-26_01-20-36

जिन किसानों के खाते में पैसे नहीं आए है उन्हें क्या करना होगा 

अगर आपका नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की नई लिस्ट में है! और आपको PM Kisan Yojana के तहत छठी किस्त मिली है! तो ज्यादातर संभावना है! कि आपको पीएम किसान योजना के तहत सातवीं किस्त की भी रकम आएगी! अगर 25 दिसम्बर 2020 तक आपके खाते में सातवीं किस्त की रकम नहीं आई है! तो आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा! और आपके खाते में PM किसान सम्मान निधि योजना की सातवीं किस्त की रकम जमा हो जाएगी! अगर कोई समस्या आती है! तो अपना PM किसान स्टेटस चेक करें!

यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/bank-me-account-kaise-khole

How To Check Name In PM Kisan Samman Nidhi Yojana

आपको सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएँ! यहाँ होम पेज पर मेन्यू बार देंखे! और यहाँ ”Farmer Corner” पर जाएँ! इसके बाद में यहाँ लाभार्थी सूची के लिंक पर क्लिक करें! अब अपना राज्य जिला, उपजिला ब्लॉक और गाँव विवरण दर्ज करें! इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट

Leave a Comment