Pm Kisan EKYC Last Date
Pm Kisan EKYC Last Date: दोस्तों अगर आप एक किसान है! और आप Pm Kisan Samman Nidhi Yojana का लाभ ले रहे है! तो आपको बता दें: कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक बहुत ही अहम जानकारी सामने आई है! अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे है! और आपने अभी तक सरकार द्वारा बताये गए नियमानुसार Pm Kisan EKYC नहीं करवाया है! तो आपको बता दें! कि मिली जानकारी के अनुसार Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत EKYC करवाने की तिथि को बढ़ा दिया गया है! इस योजना के तहत अंतिम तिथि 31 July 2022 रखी गयी थी! जोकि अब खत्म हो चुकी है! अब Pm Kisan EKYC के लिए अंतिम तिथि 31 अगस्त कर दिया गया है!
Useful Devices for CSC Center
Pm Kisan EKYC Last Date Kya Hai
आपको बता दें! कि अभी भी बहुत से ऐसे किसान है! जिन्होंने अभी तक अपना EKYC नहीं करवाया है! तो आप जल्द से जल्द अपना EKYC करवा लें! सरकार के तरफ से यह अंतिम मौका होगा! जब इस योजना के तहत EKYC की तिथि को बढ़ाया गया है! ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक अपना EKYC नहीं करवाया है! तो जल्द से जल्द जाकर अपना EKYC करवा लें! अगर ekyc नहीं करवाएंगे तो इस योजना के तहत दिया जाने वाला पैसा का लाभ इस बार बंद कर दिया जायेगा!
Pm Kisan EKYC Last Date Extended
कृषि विभाग के तरफ से मिली जानकारी के अनुसार Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत EKYC करवाने के तिथि में बदलाव किया गया है! इससे पहले इस Pm Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत EKYC करवाने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 रखी गयी थी! जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है! बिहार के 77% किसानों ने अपना EKYC पूरा कर लिया है! लेकिन बहुत से ऐसे किसान है! जिन्होंने अभी तक अपना EKYC नहीं करवाया है! वह जल्द से जल्द जाकर अपना EKYC करवा लें! अगर ekyc नहीं करवाते है! तो उन्हें इस योजना के तहत दिया जाने वाला पैसा का लाभ इस बार से बंद कर दिया जायेगा!
Pm Kisan EKYC Last Date Extended Important Document
- Aadhar Card
- Kisan Credit Card
- Bank Passbook
- Mobile Number
- पहचान पत्र
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/pfms-scholarship
Pm Kisan EKYC Through CSC
- CSC के माध्यम से Pm Kisan EKYC करने के लिए आपको सबसे पहले Pm Kisan के Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपको CSC Login करने का Option मिलेगा!
- जिस पर आपको Click करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Page खुलकर आएगा!
- जहाँ आपको अपना CSC Id और Password डालकर Login करना होगा!
- इसके बाद आप CSC के माध्यम से किसानों का EKYC कर सकते है!