PM Kaushal Vikas Yojana 4.0
PM Kaushal Vikas Yojana 4.0: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अगर आप भी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत अपना पंजीकरण करके इस कौशल विकास योजना की मदद से अपना Skill Development करना चाहते है! तो आप सभी के लिए हम बहुत ही अच्छी जानकारी यहाँ पर देने वाले है! आपको बता दें! कि Pm Kaushal Vikas Yojana 4.0 में अपना-अपना पंजीकरण करने के लिए आपको कुछ दस्तावेज एवं योग्यताओं को पूरा करना होगा! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से कौशल विकास योजना में अपना पंजीकरण कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
PM Kaushal Vikas Yojana
जो भी छात्र 10 वीं या 12 वीं के बाद पढ़ाई नहीं कर रहे है! और इन लोगो को कौशल प्रदान करवाया जाता है! साथ ही कौशल कौशल प्रदान करने के बाद इन लोगो को सर्टिफिकेट के साथ नगद इनाम भी प्रदान किया जाता है! इस योजना में बहुत सारे नियम बनाए गए है! अगर आप भी Pmkvy Scheme के तहत जुड़ना चाहते है! जैसे कि उनकी दिशानिर्देश के हिसाब से कौशल विकास योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवा सकता है! Pmkvy Registration इसके ऑफिसियल वेबसाइट के साथ Pmkvy Training Center से भी किए जा सकते है!
PMKVY 4.0 हेतु जल्द शुरू होगी पंजीकरण प्रक्रिया
अगर आप भी प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के तहत अपना-अपना पंजीकरण करना चाहते है! तो आप सभी को बता दें! कि PM Kaushal Vikas Yojana में अपना-अपना पंजीकरण करने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को अपनाना होगा! जिसमे आपको कोई समस्या न हो! इसके लिए हम आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे है! जिससे आप सभी आसानी से इस कौशल विकास योजना में आवेदन कर सकें! और इसका लाभ प्राप्त कर सकें!
Benefits Of PMKVY 4.0
- जैसा कि आप सभी को पता है! कि केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी 2023 को आम बजट 2023 को जारी कर दिया गया है!
- देश के सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य का निर्माण करने के मौलिक लक्ष्य को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 को हरी झंडी दे दी गई है!
- यानी जल्द ही PM Kaushal Vikas Yojana 4.0 के तहत नई आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा! जिसकी जानकारी हम आपको इस पोस्ट की मदद से प्रदान करेंगे! जिससे आप इस योजना का लाभ पूरा-पूरा प्राप्त कर सकें!
- देश के सभी युवाओं को मिलेगा 30 Skill India International Centers की सौगात!
- भारत सरकार देश के युवाओं के लिए जारी करेगी Skill India Digital Platform!
- आम बजट 2023 में PMKVY 4.0 के लिए होगा नये पाठ्यक्रम का निर्माण!
Key Components PM Kaushal Vikas Yojana
- Short Term Training
- Recognition Of Priore Learning
- Special Project
- Skill & Employment Fair
- Placement Assistance
- Continuous Monitoring
- Standard Rhymes Branding & Communication
List of syllabus in Prime Minister’s Skill Development Scheme
- Skill Council For Person With Disability Course
- Hospitality & Tourism Course
- Textiles Course
- Telecom Course
- Security Service Course
- Rubber Course
- Retail Course
- Power Industry Course
- Plumbing Course
- Mining Course
- Entertainment and Media Course
- Logistics Course
- Life Science Course
- Lither Course
- IT Course
- Iron and Steel Course
- Land Management System
- Health Care Course
- Green Jobs Course
- James and Jwelery Course
- Furniture & Fitting Course
- Food Processing Industry Course
- Electronics Course
- Construction Course
- Goods and Capital Course
- Insurance, Banking and Finance Course
- Beauty and Wellness
- Automotive Course
- Garment Course
- Agricultural Course
Eligibility For Pm Kaushal Vikas Yojana 4.0
- आवेदक भारत के स्थायी निवासी होना चाहिए!
- युवा बेरोजगार होना चाहिए!
- आवेदन कर्ता युवा को हिंदी व अंग्रेजी भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए!
- सभी युवा अनिवार्य तौर पर कक्षा 10वीं व 12वीं पास होने चाहिए!
Documents For PM Kaushal Vikas Yojana 4.0
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- बैंक खाता पासबुक
- वोटर आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/e-challan-kaise-bhare
How To Register Online For Pm Kaushal Vikas Yojana 4.0
- सबसे पहले आप सभी को इस Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- होम पेज पर आने के बाद आपको Side Bar>Quick Links का Option मिलेगा! जिसके तहत आपको Sikll India का Option मिलेगा!
- अब आपको Skill India के Option पर क्लिक करना होगा! जिसके बाद आपके सामने नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- इस नए पेज पर आपको Register as a Candidate के Option पर क्लिक करना होगा!
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- यहाँ पर आपको I want to Skill Myself का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा! जहाँ पर आपको I want to Skill My Self-Candidate Registration Form खुलकर आ जाएगा!
- अब आपको इस Registration Form को ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- जिन-जिन दस्तावेजों की मांग की जाएगी! उन्हें आपको Scan करके Upload करना होगा!
- इसके बाद आपको Submit के Option पर क्लिक करके अपने इस आवेदन फॉर्म को जमा कर देना होगा! और इसकी रसीद प्राप्त कर लेनी होगी!
- इस प्रकार से आप सभी बड़ी ही आसानी से Pm Kaushal Vikas Yojana 4.0 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है!