PM Grameen Aawas Yojna 2021, PMAY-G New Revised List

//

Table of Contents

PM Grameen Aawas Yojna 2021, PMAY-G New Revised List

PM Grameen Aawas Yojna 2021, PMAY-G New Revised List: आप किस प्रकार PM Aawas Yojna 2021 को ऑनलाइन देख सकते है! इसके अंतर्गत जिन आवेदकों ने Online Registration आवेदन किये थे! और PM Grameen Aawas Yojna 2021 का इन्तजार कर रहे थे! उन सभी के लिए PMAY- G ग्रामीण योजना की आधिकारिक Website @pmayg.gov.in पर  सूची जारी की जा रही है!

PMAY-G New Revised List 2021

दोस्तों PMAY-G Grameen List के अंतर्गत उन लाभार्थियों का नाम आएगा! जिनको इसके लिए चुना गया है! और इस सूची में जिनका नाम होगा वह ही इस योजना का लाभ ले सकते है! इस योजना की Online List में लाभार्थियों का बैंक खाता विवरण और मूल विवरण मिलेगा!इस योजना की खोज लाभार्थी दो तरीके से कर सकते है!

  • PMAY- G लाभार्थी सूची अग्रिम खोजे द्वारा
  • PMAY- G लाभार्थी सूची पंजीकरण संख्या द्वारा
  • PMAY-G

UP के 6 लाख लोगों को पंहुचा ग्रामीण आवास योजना का लाभ

Wednesday Date- 20/01/2021 को हमारे देश के PM नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत UP के लाभार्थियों के लिए 2691 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता जारी की गयी है और इस वित्तीय सहायता की घोषणा PM मोदी जी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये की! सभी लाभार्थियों के Bank Account में यह राशि Single lick के माध्यम से पहुचायी गयी! इस वित्तीय सहायता के जरिये लगभग 6.1 लाख लोगों को लाभ पहुचाया गया! इस मौके  पर PM मोदी जी के द्वारा योजना स जुड़े लोगों से संवाद भी किया गया!

  • PM ग्रामीण आवास  योजना के अंतर्गत देश के कमजोर लोगों को उनका खुद का घर बनवाने के लिए या पुराने घर की मरम्मत करवाने के लिए सहायता प्रदान की गयी
  • अब तक इस योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण देश में 1.26 करोड़ पक्के मकान बनाये जा चुके है! और निर्माण के लिए जगह को 20 वर्ग मीटर से बढाकर 25 वर्ग मीटर कर दिया गया है! जिससे रसोई भी शामिल की जा सके!
  • इस योजना के अंतर्गत मैदानी इलाको में 1.20 लाख रूपये प्रदान किये जायेंगे और पहाड़ी इलाको के लिए 1.30 लाख रूपये प्रदान किये जायेंगे! PM मोदी ग्रामीण योजना की शुरुआत 2015 में की गयी थी!
  • 6.1 लाख लोगों में से 5.30 लाख  लाभार्थियों को पहली क़िस्त की राशि प्रदान की गयी है! 80000 लाभार्थियों को दूसरी राशि प्रदान की गयी है! इस मौके पर UP की राज्यपाल आनंदी पटेल, UP के CM योगी आदित्य नाथ और केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल हुए!

PM आवास योजना लाभार्थियों का चुनाव

  • PM ग्रामीण आवास योजना लिस्ट के तहत सबसे पहले अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अल्पसंख्यक और अन्य जैसे प्रत्येक बेघर श्रेणी  के परिवारों, एक या दो कच्चे कमरों के आधार पर प्राथमिता दी जायेगी
  • इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अल्पसंख्यक औए एसी श्रेणी के परिवार जिनके घरों में एक या दो से ज्यादा  कमरे है उनको प्राथमिकता नहीं दी जाएगी!
  • इस योजना के तहत लाभार्थियों का चयन SECC 2011 आकड़ो में आवास आभाव को दिखने वाले पैरामीटर के आधार पर किया जायेगा! उसके बाद ग्राम सभा के द्वारा मान्यीकरण किया जायेगा!
  • इस योजना के तहत लाभार्थियों का चुनाव BPL सूची की जगह पर SECC 2011 आकड़ो के अनुसार बेघर परिवार या कच्ची छत और एक या दो कच्ची दीवार युक्त घरों में रहने वाले लोगों का किया जायेगा!

PM ग्रामीण आवास योजना 2021 की Breif Summary

योजना का नाम PM ग्रामीण आवास योजना
योजना आरम्भ की तिथि 2015
ऑनलाइन आवेदन की तिथि अभी कर सकते है
सम्बंधित विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
योजना का प्रकार Central Govt. Scheme
लाभार्थी SECC- 2011 Beneficiary
उद्देश्य House for all
आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/

PM ग्रामीण आवास योजना 2021  का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर नागरिक को अपना नाम लाभार्थी सूची में देखने की सुविधा प्रदान करवाना है! PM ग्रामीण आवास योजना का मुख्य  उद्देश्य देश के प्रत्येक नागरिक को उनका स्वयं का घर उपलब्ध करवाने के लिए शुरू की गयी है! इस योजना की सम्पूर्ण प्रक्रिया Goverment के द्वारा Online कर दी गयी है! इस योजना का Status आप घर बैठे चेक कर सकते है! इसके लिए आपको केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! औए वाहां से आप अपना नाम लिस्ट में देख पायेंगे! इसके लिए आपको किसी भी सरकारी दफ्तर जाने की आवसयकता नहीं पड़ेगी! इससे आपका बहुमूल्य समय और पैसे दोनों की बचत होगी !

राजसमन्द जिलों को पहला स्थान PM ग्रामीण योजना में

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की तरफ से इस योजना के कार्यान्वयन की रैंकिंग 16/12/2020 को जारी की गयी है! PM ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत राजस्थान का राजसमन्द जिला पहले स्थान पर है! पिछले 3 सालो में 10 हजार 289 आवास का निर्माण लक्ष्य राजसमन्द जिलों में निर्धारित  किया गया है! इस लक्ष्य को देखते हुए जिले में 10 हजार 79 आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है! इसका मतलब यह है कि 98.07 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है! जिसके चलते राजसमन्द जिले ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है! पिछले पांच महीने से यह जिला राजस्थान में पहले स्थान पर है!

इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन में पहले 50 जिलों में राज्य के 14 जिले सम्मिलित है! जोकि राजसमन्द, डोसा, बूंदी, माधेपुर, सवाई, डूंगरपुर, भीलवाडा, हनुमान नगर, पाली, प्रतापगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर, बांसवाडा, जालौर और उदयपुर है! डोसा 13 वे स्थान पर है बूंदी 12 वे स्थान पर, डूंगरपुर 16 वें स्थान पर और सवाई माधोपुर 24 वें स्थान पर है !

PM आवास योजना में कितने Time Period  के लिए मिलता है लोन

इस योजना के अंतर्गत अधिकतम 30 वर्षों की अवधि के लिए Loan Provide किया जाता है! अगर लाभार्थी की आयु 30 वर्ष पूरी होने से पहले 65 वर्ष हो जाती है! तो उसे अपनी आयु 65 वर्ष होने से पहले लोन का भुगतान करना होगा! यदि आप  अवधि से पहले ही लोन का भुगतान करना चाहे तो कर सकते है!

PM आवास योजना में किस वर्ग के लोग उठा सकते है लाभ

निम्न वर्ग के लोग इस योजना का लाभ ले सकते है

  • महिलायें – किसी भी जाति व धर्म की हो सकती है
  • अनुसूचित जाति और जन जाति
  • आर्थिक रूप से कमजोर लोग
  • कम आय वाले लोग
  • मध्यम आय वर्ग 1
  • मध्यम आय वर्ग 2

 PM ग्रामीण आवास योजना के मुख्य बिंदु

  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी 70000 RS तक का लोन ले सकते है!
  • इस योजना को अन्य समाज कल्याण योजना के साथ जोड़ा गया है! जैसे-उज्ज्वला योजना  स्वच्छ भारत अभियान
  • इस लोन में ब्याज पर सब्सडी भी दी जाएगी!
  • मैदानी इलाको के लिय सहायता को 70000 से बढ़ाकर 120000 कर दिया गया है!
  • पहाड़ी इलाकों के लिए सहायता को 75000 से बढ़ाकर 130000 कर दिया गया है!
  • यह सहायता राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा प्रदान की जाएगी! पहाड़ी एरिया में राज्य और केंद्र सरकार 90:10 तथा मैदानी इलाकों में 60:40 का रेसियो होगा!
  • मकान का निर्माण करते वक्त आवेदक को सामजिक, आर्थिक, तथा जलवायु को ध्यान में रखते हुए निर्माण में स्थानीय सामग्रियों का उपयोग किया जायेगा!
  • इस योजना के अंतर्गत एरिया 25 स्क्वयेर फिट होगी! जिसमे रसोई घर के साथ साथ सभी बेसिक जरूरतों को शामिल किया गया है!

PM ग्रामीण आवास योजना के लाभ

  • Section 80C – होम लोन के मूल धन के भुगतान पर Income Tax में 1.5 लाख तक की प्रत्येक वर्ष छूट दी जायेगी!
  • Section 80EE- पहली बार घर खरीदने वालों के लिए प्रत्येक वर्ष 50000 RS तक का टैक्स रिलीफ प्राप्त कर सकते है
  • The Section 24 (b) home lone ब्याज के भुगतान पर 200000 RS तक की इनकम टैक्स में प्रत्येक वर्ष छूट मिलेगी!
  • Section 80EEA- यदि आपकी संपत्ति किफायती आवास की श्रेणी में आती है तो आपको 1.5 लाख रूपये तक का प्रत्येक वर्ष ब्याज में छूट मिलेगी!

Components Of PM Grameen Aawas yojna 2021

  • आवेदनकर्ता के पास  पक्का घर नहीं होना चाहिए!
  • आवेदनकर्ता ने इससे पहले किसी भी आवास योजना का लाभ न लिया हो!
  • वार्षिक आय 1800000Rs या उससे कम होनी चाहिए!
  • पहली न्स्ताल्मेंट के 36 month के अंदर घर का निर्माण पूरा हो  जाना चाहिए!
  • आवेदनकर्ता पहले से कोई लोन न ले रखा हो!
  • Goverment Job नही होनी चाहिए अगर है भी तो आय 10000 या उससे कम होनी चाहिए!
  • योजना का लाभ SC, ST तथा माइनारिंग कैटेगरी उठा सकती है!
  • आवेदक के पास कोई एग्रीकल्चर, इक्किप्मेंट, या फिशिंग बोर्ड नहीं होनी चाहिए!
  • इस योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड के धारक भी लाभ ले पाएंगे जिनकी लिमिट 50000 या फिर उससे ज्यादा होगी!

योजना के महत्वपूर्ण डाकुमेंट्स

व्यापार करने वाले के लिए

  • व्यापार के पते का प्रमाण
  • आय का प्रमाण

नोकरी करने वालों के लिय

  • संपत्ति दस्तावेज
  • आय का प्रमाण
  • पहचान का प्रमाण

अन्य डाकुमेंट्स

  • बैंक खाते का विवरण
  • आधार कार्ड
  • हाउसिंग सोसाइटी के द्वारा दी गयी NOC
  • स्वच्छ भारत मिशन नंबर
  • मनरेगा के लाभार्थियों का जोब कार्ड
  • वेतन सर्टिफिकेट
  • येथेनिक ग्रुप सर्टिफिकेट
  • एक एफिडेविट जिसमे लिखा हो कि आवेदक के पास कोई पक्का घर नहीं है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/unnat-bharat-abhiyan-yojana

कैसे देखे Pm ग्रामीण आवास योजना 2021

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!
  • उसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ”Stakeholders” विकल्प दिखायी देगा!
  • Stakeholders पर जाने के बाद ”IAY/ PMAY- G पर क्लिक करना होगा!
  • जब आप विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आवश्यक विवरण के साथ एक नयी विंडो खुल जायेगी!
  • अगर आप पंजीकरण संख्या के साथ ऑनलाइन PMAY-G सूची की जाँच करना चाहते है तो पंजीकरण संख्या प्रदान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें!
  • अगर आपके पास पंजीकरण संख्या नही है तो ”Advance Search” विकल्प पर क्लिक करे ! अब सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करें, योजना का चयन करें और सबमिट बटन पर क्लिक करे!

PM आवास योजना की ब्याज दर कैसे कैलकुलेट करें

इस योजना में आप 6 लाख रूपये का लोन सालाना 6 फीसदी तक ब्याज दर पर ले सकता है! कैलकुलेट करने के लिए ब्याज दर के हिसाब से ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर मासिक क़िस्त की गणना कर सकते है!

  • इसके लिए आपको PM Grameen Aawas Yojna  की  ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा! उसके बाद आपके स्समने होम पेज खुल जायेगा! इस पेज पर आपको Subsidy Calculater का ऑप्शन दिखायी देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको लोन की रकम,ब्याज दर, अवधि आदि डालने पर Subsidy की रकम के बारे में जानकारी मिल जायेगी!

SECC Faimely Member Details कैसे चेक करें

  • इसके लिए आपको PM Grameen Aawas Yojna  योजना की Official Website पर जाना होगा , जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा! इस होम पेज पर आपको Stakeholers का विकल्प दिखायी देगा आपको इसमें SECC Famely Member Details के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Next Page खुल जायेगा! इस पेज पर आपको अपने स्टेटस का चुनाव करना होगा और PMAY ID भरनी होगी! इसके बाद आपको Get Family Members Details के बटन पर क्लिक करना होगा इस प्रकार आसानी से डिटेल्स आ जायेंगी!

भुगतान की स्थिति केसे चेक करें (FTO Tracking)

  • Official Website पर जाएँ उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा! इस पेज पर आपको Awaassoft विकल्प दिखायी देगा आपको इस ऑप्शन में FTO Tracking के विकल्प पर क्लिक करना होगा! इसके बाद आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन होगा! आपको इस पेज पर FTO Password या PFMS ID भरनी होगी फिर कैप्चेर कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा!

PM ग्रामीण योजना में Mobile Application कैसे डाउनलोड करें

  • इसके लिए आपको योजना की Official Website पर जाना होगा! अब आपके सामने होम पेज open होगा इस पेज पर आपको उपर साइड में Google pay का विकल्प दिखायी देगा, आपको क्लिक करना होगा! इसके बाद आपके सामने नेक्स्ट पेज खुल जायेगा! इस पेज पर आप Awas App Install कर सकते है!

E – Payment करने की प्रक्रिया

  • आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, होम पेज खुलेगा, होम पेज पर आपको Awassoft के लिंक पर क्लिक करना होगा! इसके बाद आपको E – Payment के आप्शन पर क्लिक करना होगा, अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करना होगा इसके बाद आप payment method सेलेक्ट कर के पेमेंट कर सकते है!

Feedback देने की प्रक्रिया

  • आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, आपके सामने होम पेज खुलेगा! होम पेज पर आपको दायी तरफ दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा! इसके बाद आपको Feedback Link पर क्लिक करना होगा! अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुल कर  आयेग जिसमे आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, इमेल आईडी और फीडबैक देकर सबमिट करना होगा!

Public Grievance दर्ज करने की प्रक्रिया

  • आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा! होम पेज पर दायी तरफ दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा! इसके बाद आपको Public Grievance के लिंक पर क्लिक करना होगा! अब आपके सामने एक New Website खुल कर आएगी ! आपको ग्रेवांस के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! अब आपको लाँज पब्लिक ग्रीवेंस के लिंक पर क्लिक करना होगा! अब आप लॉग इन कर के Grivance Form भर कर अपना Grivance दर्ज कर सकते है!

Grievance Status चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, अब आपके सामने एक होम पेज खुलेगा! होम पेज पर दायीं तरफ दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा! इसके बाद आपको Public Grievance के लिंक पर क्लिक करना होगा! अब आपके सामने एक New Website खुल कर आएगी! इसके बाद आपको Grievance के आप्शन पर क्लिक करना होगा! अब आपको View Status के लिंक पर क्लिक करना होगा! इसके बाद आपको अपना Registration Number, E-mail ID, Mobile Number Sequrity Code भरकर सबमिट करना होगा! इस प्रकार आप चेक कर पायेंगे!

 

 

 

 

Leave a Comment