PM Garib Kalyan Anna Yojna गरीबों के लिए मुफ्त राशन

//

PM Garib Kalyan Anna Yojna गरीबों के लिए मुफ्त राशन

PM Garib Kalyan Anna Yojna गरीबों के लिए मुफ्त राशन: इस योजना की घोषणा Finance Minister निर्मला सीतारमण ने 26/03/2020 को कर दी थी! इस योजना के अनुसार गरीब परिवारों को मुफ्त में राशन उपलब्ध करवाया जायेगा! इस योजना के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं है! PM Garib Kalyan Kalyan  Yojna के बारे में नीचे देख सकते हैं!

इस योजना के माध्यम से सरकार गरीब परिवारों की मदद करने का प्रयास कर रही है!प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना अप्लाई ऑनलाइन-  2000 रूपये सीधे खाते में,  मई, जून 2021 महीने फ्री सिलेंडर 50 लाख का बीमा, 20 लाख तक गारंटी फ्री लोन, 2 रूपये प्रति किलो गेहूं, 3 रूपये प्रति किलो चावल और इसके अलावा 1.70 लाख करोड़, जन धन खतों में 1500 मुफ्त रूपये!

nirmla sitarmn

PM Garib Kalyan Anna Yojna गरीबों और महिलाओं के लिए

लॉक डाउन में ग़रीबों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसको धयान में रखते हुए सरकार ने इ योजना की शुरुआत की है! PM Garib Kalyan Anna Yojna के अंतर्गत सरकार ने गरीब किसानों, महिलाओं, मजदूरों का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए  इस योजना को शुरू किया हुआ है! योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आपको नीचे विडियो को देखें अथवा पढना जारी रखें!

मुफ्त में मिलेगा राशन

PM Garib Kalyan Anna Yojna  घोषणा करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा इस मुश्किल घडी में गरीब परिवारों को फ्री राशन और डायरेक्ट मनी ट्रान्सफर के जरिये उनकी सहायता की जाएगी! ताकि उन परिवारों को ज्यादा समस्याओं का सामना न करना पड़े!

State government ration-1 April – 12 April

सम्पूर्ण देश में राज्य सरकार  की तरफ से दिए जाने वाले राशन को पूरी तरह से हर महीने की तरह उचित दामों पर बांटा जा चूका है! इसके अंतर्गत उन्हीं लोगों को राशन दिया जायेगा! जिनका पहले से राशन कार्ड बना हुआ है!

Central Government Additional Ration- 15 April -26 April

अब जो 15 अप्रैल राशन बटना चालू होने जा  रहा है! यह राशन बिल्कुल फ्री में उपलब्ध कराया जायेगा! ताकी वह परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है! उनको इस लॉक डाउन में किसी भी प्रकार की समस्या न हो

Where will the ration of Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojan

PM Garib Kalyan Anna Yojna का राशन आपको  आपके डीलर, कोटेदार के पास से प्राप्त होगा! यह राशन आपको बिल्कुल फ्री में प्राप्त होगा! इसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा!

How much will be the ration for free

इस यजना के अंतर्गत परिवार के हर सदस्य पर 5 KG Per Unit के हिसाब से ration और 1 किलो ग्राम दाल दिए जाने की घोषणा की गयी है!

Will you get next month too

PM Garib Kalyan Anna Yojna के अंतर्गत अगके तीन महीनों तक राशन देने की घोषणा की गयी है!

Who will get ration

इस योजना के अंतर्गत लगभग 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन देने की घोषणा की गयी थी! लेकिन अभी केवल उन्ही लोगों को फ्री राशन का लाभ दिया जायेगा! जिनका पात्र ग्रहस्ती या अन्त्योदय राशन कार्ड बना हुआ है! कुछ राज्यों दिल्ली वगैरा ने उन गरीब परिवारों को भी राशन देने की घोषणा की है! जिनका राशन कार्ड नहीं बना हुआ है!

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर Click करे!

फ्री राशन प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें

यह भी देखें: लॉक डाउन में बाहर जाने के लिए पास कैसे अप्लाई करें 

कैसे बटेगा राशन

kaise batega ration

Download Now 

Utter pradesh में PM Garib Kalyan Anna Yojna का पैकेज

paikej

यह भी पढ़ें: https://cscdigitalseva.org/bharat-jan-kalyan-yojana

How To Apply For Ration Card 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण धन योजना

इस योजना के अंतर्गत किसानो, मजदूरों, विधवा पेंशन धारी और दिव्यान्गों उज्ज्वला योजना, जनधन खाता धारक, खाताधारक महिलाओं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सीधे आर्थिक मदद पहुंचाई जाएगी!

प्रधानमंत्री किसान निधी योजना में 2000 रूपये Advance

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

अप्रैल के पहले सप्ताह में इस योजना के अंतर्गत देश के किसानों को 2000 रूपये की पहली क़िस्त मिल जाएगी! लगभग 8 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ पहुँचाया जायेगा!

Learn More: About PM Kisan Samman Nidhi Yojna

बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग को 1 हजार रूपये अधिक ( PM Gareeb Kalyan Yojna)

वित्त मंत्री जी के द्वारा यह भी बताया गया की लगभग 3 करोड़ Senior citizen व विधवा, दिव्यांग, विकलांगों को मिलने वाली राशि के साथ 1000 रूपये की एक्स्ट्रा राशि सीधे उनके Bank Account में दो किस्तों में दिया जायेगा!

Three months free gas cylinder and money in the account

इस योजना के अंतर्गत लगभग 8 करोड़ BPL परिवारों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत फ्री गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जायेंगे! ताकि वे अपने घर का लालन पालन कर सकें! तीन महीने तक इसका कोई भी पैसा नहीं लिया जायेगा!

कोरोना वायरस लॉक डाउन रिलीफ पैकेज योजना का लाभ कैसे ले यह जानने के लिए दिए गए link पर Click करें:

Pradhan Mantri Ujjwala Yojna 2020

How to get free gas cylinder- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सिलेंडर भरवाने के लिए अपने खुद के पैसे नहीं लगाने पड़ेंगे! अब आप को सरकार के द्वारा 4 अप्रैल से इस योजना के लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में सीधे नगद राशि भेजे जाने की घोषणा की गयी है! जिसके बाद अगर बैंक खाते / गैस कनेक्शन के साथ लगे! यदि आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट से लिंक है! तो खाते में जमा पैसे की जानकारी SMS के जरिये प्राप्त होगी!

यह भी पढ़ें: HP, Indian, Bharat Gas Ujjwala Yojna List  

Department में मिली जानकारी के अनुसार यदि March महीने का पैसा आने के बाद अपना सिलेंडर बुक नहीं करते हैं तो आपको अगले महीने का पैसा सरकार की तरफ से एडवांस नहीं दिया जायेगा!

Leave a Comment