Pm Fasal Bima Yojana 2023 आवेदन से भुगतान तक की प्रक्रिया अब सिर्फ इतना लगेगा समय

//

Pm Fasal Bima Yojana 2023

Pm Fasal Bima Yojana 2023,pm fasal bima yojana 2023,pradhan mantri fasal bima yojana,kisan fasal bima yojana 2023,pm fasal bima yojana,pm fasal bima yojana ke labh 2023,pradhan mantri fasal beema yojana 2023,kisal fasal claim 2023,fasal bima yojana 2023,fasal bima yojana,fasal beema 2023,pm fasal beema 2023,pmfby 2023,pradhan mantri fasal beema 2023,pradhan mantri fasal bima yojana 2023,fasal beema online form 2023,fasal bima: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अब किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना राशि के भुगतान के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा! इसमें आवेदन से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया को भी सरल बनाया जा रहा है! कृषि मंत्रालय में शीर्ष स्तर पर इसके लिए चर्चा शुरू हो गई है! यह राशि मिलने अभी डेढ़ से दो महीने का समय लग रहा है! जबकि आवेदन प्राप्त होने के तीन सप्ताह के भीतर भुगतान करने का नियम है!

Pm Fasal Bima Yojana 2023 आवेदन से भुगतान तक की प्रक्रिया अब सिर्फ इतना लगेगा समय

आवेदन से भुगतान तक की प्रक्रिया अब सिर्फ इतना लगेगा समय

आपको बता दें! कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर चाहते है! कि आवेदन से लेकर भुगतान तक की प्रक्रिया एक सप्ताह के भीतर पूरी कर ली जाएं! जिससे किसानों को परेशानी से बचाया जा सकें! Pm Fasal Bima Yojana आयुष्मान भारत के बाद देश में दूसरी सबसे बड़ी योजना है! इसमें प्राकृतिक आपदा से बीमित किसानों को फसल क्षति के मुआवजे के रूप में अब तक एक लाख 32 हजार करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है! हर साल करीब पांच से साढ़े पांच करोड़ किसान इस योजना से जुड़ रहे है! कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय सभी राज्य सरकारों, बीमा कंपनियों और किसानों के बीच समन्वय करता है!

बीमा प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रयास

बीमा की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है! डीजीक्लेम, राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का Digitized Claim Settlement Module एक महीने पहले लॉन्च किया गया है! साथ ही दावा सत्यापन और वितरण की प्रक्रिया स्वचालित होने के साथ-साथ पारदर्शी भी हो गई है! वर्तमान में इसे राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और हरियाणा राज्यों के लिए लागू किया गया है! जल्द ही अन्य राज्य भी इसके दायरे में आएंगे!

Fasal Bima Yojana Update

सभी किसानों तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार के द्वारा इस योजना के नियमों में कुछ बदलाव किए गए है! नए नियमों के अंतर्गत अगर किसानों को फसल पर किसी प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान होता है! तो उस स्थिति में बीमा कंपनी द्वारा पहले से अधिक लाभ प्रदान किया जाएगा! इस नई व्यवस्था के अंतर्गत अलग-अलग किसानों को पूरी फसल के नुकसान का लाभ प्रदान किया जाएगा!

Eligibility of Fasal Bima Yojana

  • देश के सभी किसान पात्र हो सकते है!
  • इस योजना के तहत आप अपनी जमीन पर की गयी खेती का बीमा करवा सकते है! साथ ही आप किसी उधार पर ली गयी जमीन पर की गयी खेती का भी बीमा करवा सकते है!
  • देश उन किसानों का इस योजना के तहत पात्र माना जायेगा! जो पहले किसी बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहे हो!

Documents Required For PMFBY

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक खता
  • किसान का आईडी
  • किसान का एड्रेस प्रूफ (जैसे-ड्राइविंग लइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड)
  • खेत का खाता नंबर/ खसरा नंबर के पेपर
  • आवेदक का फोटो
  • किसान द्वारा फसल की बुवाई शुरू किये हुए दिन की तारीख
  • अगर खेत किराये पर लेकर खेती की गयी है! तो खेत मालिक के साथ इकरार की फोटो कॉपी

PM Fasal Bima Yojana Registration Kaise Kare

  • सबसे पहले आप सभी को PMFBY की Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!

Capture

  • होम पेज पर आने के बाद आपको ”Farmer Corner- Apply For Crop Insurance By Yourself” का एक Section दिखाई देगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • जैसे ही आप ”Farmer Corner” बटन पर क्लिक करेंगे! इसके बाद आपको pmfby portal पर नया खाता बनाने के लिए ”Guest Farmers” बटन पर क्लिक कर देना है!

Capture

  • अगर आपका पहले से ही वेबसाइट पर अकाउंट है! तब आप ”Login For Farmer” पर क्लिक कार सकते है!
  • ”Guest Farmers” लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने 202 के लिए Pradhanmantri Fasal Bima Yojana Online Application Form खुलकर आ जाएगा!
  • यहाँ उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए Farmer Details, Residential Details, Farmer Id, Bank Account Details जैसी मांगी गई सभी जानकारीयां भर देना है!
  • Form को सफलतापूर्वक भर देने के बाद दी गई बॉक्स में आपको कैप्चा कोड दर्ज कर देना है! और इसके बाद ”Create User” बटन पर क्लिक करें!
  • Registration कर लेने के बाद किसान शेष आवेदन फॉर्म भरने और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का उपयोग कर PMFBY Portal पर Login करने के बाद मांगी गई अन्य जानकारी भरकर आप अपनी Online Registration प्रक्रिया को पूरा कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/pm-awas-yojana-online-registration

Pm Fasal Bima Yojana Check Status

  • सबसे पहले आप सभी को PMFBY की Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • होम पेज पर आने के बाद आपको ”Application Status-Know Your Application Status On Every Step” लिंक पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद में PMFBY किसान ऑनलाइन आवेदन स्थिति विंडो निम्नानुसार दिखाई देगी!
  • यहाँ उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर और कैप्चा दर्ज कर सकते है! और फिर ”Check Status” बटन पर क्लिक करके PMFBY किसान ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देख सकते है!

Leave a Comment