Paytm Service Agent Kaise Bane
Paytm Service Agent Kaise Bane: अगर आप पढ़ें-लिखे है! और एक रोजगार की तलाश में है! तो आपको बता दें! कि अब आप पेटीएम एजेंट बनकर अब आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते है! क्योंकि Paytm आपको पैसे कमाने का अच्छा मौका दे रहा है! इसमें पार्ट टाइम या फुल टाइम काम करके आप रोजाना हजारों रूपये कमा सकते है! Paytm Service Agent Paytm द्वारा बनाया जा रहा है! पेटीएम सर्विस एजेंट बनकर आप काम करके पैसा कमा सकते है! Paytm Service Agent बनने के लिए आपको Online माध्यम से आवेदन करना होगा!
Paytm Agent Kaise Bane
अगर आप भी 30,000 तक कमाना चाहते है! तो Paytm Service Agent के तौर पर जरूर काम कर सकते है! Paytm Service Agent आप Parttime या Fulltime में काम करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है! पेटीएम सर्विस एजेंट प्रोग्राम उन सभी के लिए मुफ्त है! जो अंशकालिक करने के इच्छुक है!
Paytm Service Agent बनने के लिए योग्यता
- आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना अनिवार्य है!
- शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो शैक्षणिक ज्ञान होना चाहे!
- आवेदक के पास स्मार्टफोन होना बहुत ही जरूरी है!
- Paytm Service Agent बनने हेतु आपको Communication & Networking Skills का ज्ञान होना चाहिए!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/jan-dhan-account-kaise-khole-online
Paytm Service Agent Work
पेटीएम से पैसे कमाने के लिए आपको एक Paytm Service Agent बनाना होगा! आप और अधिक व्यवसायियों को Paytm उत्पाद बेचकर कमाई कर पाएंगे! इससे आप लोगों को पेटीएम के माध्यम से उपलब्ध सुविधाएँ मुहैया कराकर कमीशन के तौर पर कमाई कर सकेंगे!
- पेटीएम के प्रोडक्ट व्यापारियों को बेचकर!
- Paytm से ग्राहकों के बिल भुगतान कर!
- पेटीएम से मिलने वाले सुविधाओं को ग्राहक को उपलब्ध करवा कर!
How To Apply Online For Paytm Service Agent
- इसके आवेदन हेतु आपको सबसे पहले Paytm की Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद PSA Search करें और Apply Online के Tab पर क्लिक करें!
- इसके बाद आपके सामने Registration का Page खुलेगा! जिसे सही-सही पूरा भरकर Submit करना है!
- आवेदन Submit करने के कुछ दिन बाद Paytm अधिकारी के द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा!
- इसके बाद आपको Paytm Service Agent Id दिया जाएगा! जिसके बाद आप काम कर पाएंगे!