Paytm Personal Loan Kaise Le
Paytm Personal Loan Kaise Le: दोस्तों जैसा कि हम आपको बता दें! कि Paytm अपने कुछ खास ग्राहकों को Paytm Instant Personal Loan देने की शुरुआत की है! Paytm इस Personal Loan की सुविधा का लाभ उन लोगों को मिलेगा! जिन लोगों को अचानक पैसों की जरूरत पड़ जाती है! जैसा कि आप सभी को पता है! कि अगर हम किसी बैंक के पास लोन लेने के लिए आवेदन करते है! तो Bank के Loan देने की Process में काफी समय लग जाता है! उस स्थिति में Paytm से Instant Personal Loan लेकर आसानी से पैसों की जरूरत को पूरा किया जा सकता है!
Useful Devices for CSC Center
Paytm Loan
दोस्तों अभी कुछ महीनों पहले ही Paytm App अपने New Customers को Instant Personal Loan देने की शुरुआत की है! और इस Loan देने की नई सुविधा के तहत Paytm ने 2 लाख रूपये तक का Instant Personal Loan दिया है! इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है! और Loan देने की पूरी Process Online होती है! अगर आप Paytm से Instant Personal Loan लेने के लिए Eligible होते है! तो आपको 2 लाख रूपये तक का Personal Loan मिल जाता है! और Loan की राशि सीधे ही आपके Bank Account में Transfer कर दी जाती है!
Paytm Personal Loan Kaise le
अगर आप अपने Mobile Phone में Paytm App का Use कर रहे है! और आपका Paytm App पर Account बना हुआ है! तो आप बड़ी ही आसानी से Paytm Instant Personal Loan के लिए Apply कर सकते है! Paytm से आप 10 हजार रूपये से 2 लाख रूपये तक का Personal Loan ले सकते है! और आप 1-3 साल में EMI के द्वारा वापिस चुका सकते है!
How much Personal Loan Can be taken From Paytm
Paytm से Online घर बैठे आप 10 हजार से 2 लाख रूपये का Personal Loan ले सकते है! लेकिन आपको शुरुआत में कम राशि का Loan मिल सकता है! और शुरुआत में अगर आप Paytm से Loan कम राशि का लेते है! और उस राशि की पूरी EMI अगर आप समय पर चुका देते है! तो आपको दोबारा में बड़ी राशि का Paytm से Personal Loan आसानी से मिल जाता है!
Benefits Of Personal Loan From Paytm
- अगर आप Paytm से Instant Personal Loan लेते है! तो ब्याज की राशि भी काफी कम ली जाती है!
- Paytm Personal Loan की राशि को आप छोटी-छोटी EMI के द्वारा आसानी से चुका सकते है!
- Paytm से आपको Personal Loan अधिक राशि का आसानी से Online Process से मिल जाता है!
- लोन लेने की पूरी Process Online होती है! आपको कहीं पर जाने की जरूरत नहीं होती है!
- और Personal Loan की राशि सीधे ही Bank Account में भेज दी जाती है!
Paytm Personal Loan Interest rate
अगर आप Paytm से Instant Personal Loan लेते है! तो आपको लगभग सालाना 18% से लेकर 30% तक ब्याज (Interest) देना पड़ सकता है! और अगर आपके Credit Card की History अच्छी है! तो यह Paytm Personal Loan Interest rate कुछ कम भी पड़ सकता है!
Paytm Personal Loan Charges
- Personal Loan लेने पर आपको 2% तक Processing Fees देना होता है!
- 18% GST सभी Charges के ऊपर लागू होगी!
- अगर आप EMI का भुगतान समय पर नहीं करते है! तो Late Fee आपको देनी होगी!
Eligibility to take Personal Loan From Paytm
- Paytm से Personal Loan लेने के लिए आवेदक की आयु 25-60 वर्ष के बीच होनी चाहिए!
- आवेदक का Cibil Score अच्छा होना चाहिए!
- और आवेदक का Paytm Wallet का पुराना ग्राहक होना चाहिए!
- आवेदक के पास कमाई का जरिया होना चाहिए! जिससे लोन की राशि समय पर चुकाई जा सकें!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/e-challan-status-online-ckeck
Required Documents
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक अकाउंट
Paytm Personal Loan के लिए Online Apply
- आपको सबसे पहले अपने Install Paytm App को Update कर लेना है!
- अब आपको Personal Loan के लिए Paytm Personal Loan पर Click करना है! और Offer को Check करना है
- अब आपको Screen पर पैन कार्ड की Details डालने का Option दिखाई देगा!
- आपको अपना Profession को चुनना है!
- Email Id, माता-पिता का नाम, डालकर Confirm पर क्लिक करना है!
- अगर आप Paytm Personal Loan के लिए Eligible रहेंगे! तो आपको Loan का Offer मिल जाएगा!
- अब आप अपनी आधार कार्ड की Details को डालें!
- आपको Personal Loan Application Submit हो चुकी है!
- Loan Approval होने के बाद Loan की राशि सीधे ही आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी!