Paytm Loan Apply Online / 20000 रु का पोस्टपेड लोन कैसे लें

//

Paytm Loan Apply Online / 20000 का पोस्टपेड लोन कैसे लें

Paytm Loan Apply Online / 20000 रु का पोस्टपेड लोन कैसे लें: Paytm द्वारा सभी ग्राहकों को उनके खाते में पोस्टपेड लोन देने की सुविधा को शुरू किया गया है! अगर आप Paytm के साथ अच्छा बिजनेस करते है! तो आपको भी यह लोन प्राप्त हो सकता है! और इस पैसे को आप बड़ी ही आसानी से Paytm में यूज कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे! कि Paytm Postpaid Loan क्या है! और आप किस प्रकार से प्राप्त कर सकते है!

Paytm Loan Apply Online / 20000 रु का पोस्टपेड लोन कैसे लें

Paytm की नई शुरुआत 

Paytm ने अपने उपयोगकर्ता के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत कर दी है! इसके अंतर्गत Paytm अपने यूजर्स को रु 20000 की क्रेडिट देती है! इस क्रेडिट के ऊपर Paytm न ही आपसे कोई फीस लेती है! और न ही आपसे कोई ब्याज! Paytm के इस सेवा को शुरू करने के लिए आपको न ही कोई दस्तावेज देने की आवश्यकता होती है! बस आपको एक आवेदन फॉर्म ऑनलाइन करना होता है! जिसके बाद आपके खाते पर यह सुविधा शुरू कर दी जाती है! Paytm इंस्टेंट लोन पाने के लिए आपको अपने Paytm Application के माध्यम से आवेदन करना होगा! अगर आप एक Paytm के अच्छे ग्राहक पाए जाते है! तो आपके वॉलेट में इस राशि को जमा कर दिया जाता है!

Paytm Loan / Paytm Postpaid Loan क्या है 

Paytm ने Paytm Postpaid नाम के ICICI के साथ साझेदारी में एक नई सुविधा शुरू की है! पेटीएम की इस नई सर्विस में आपके पेटीएम खाते में आपके क्रेडिट बैलेंस के रूप में 20,000! आप इस राशि का उपयोग उन अन्य ऑनलाइन वेबसाइटो पर खरीदारी के लिए कर सकते है! जिनमे Paytm उनके भुगतान विकल्प के रूप में है! यह अन्य सेवा अन्य क्रेडिट सेवाओं के समान है! जो बैंकों द्वारा प्रदान की जाती है! यहाँ आपको अपने पेटीएम खाते में 20,000 रूपये मिलेंगे! जिनका उपयोग आप वास्तविक बैंक शेष के बिना ऑनलाइन खरीदारी के लिए कर सकते है! आप उस राशि का भुगतान कर सकते है! जो आपने अगले महीने बिना किसी ब्याज दर के खर्च की है! बिल महीने के पहले दिन भेजा जाएगा! और बिल का भुगतान करने के लिए आपके पास 7 दिन होंगे!

How To Get Paytm Postpaid Loan

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है! कि Paytm ने हाल ही में ICICI बैंक के साथ Paytm Postpaid के नाम से एक समझौता किया है! इस समझौते के अनुसार Paytm अपने ग्राहकों को 20000 तक का क्रेडिट बैलेंस दे सकता है! ग्राहक इस राशि का प्रयोग ऑनलाइन वेबसाइट पर खरीद के लिए कर सकते है! जहाँ पर भुगतान के रूप में Paytm एक जरिया होता है! यह सेवा भी अन्य क्रेडिट सेवाओं के जैसी ही है! जो बैंक द्वारा प्रदान की जाती है!

Paytm Loan Apply Eligibility

Paytm अपने ऐसे ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध करवाएगा! जिन्होंने अभी तक Paytm के साथ अच्छे संबंध बना रखे है! कहने का अर्थ यह हुआ! कि ऐसे ग्राहकों को यह सुविधा दी जाएगी! जिन्होंने अब तक पेटीएम ने अच्छा से अच्छा लेनदेन किया हुआ है! उपयोगकर्ता के द्वारा की गई ट्रांजैक्शन इस सुविधा को शुरू करने के लिए एक अहम बिंदु दिखाया गया है! Paytm इन सभी बातों को ध्यान में रखता है! कि Users ने Paytm Wallet के साथ कितना ट्रांजैक्शन किया है! और आपका वॉलेट मेंटेनेंस कैसा है! यानी हमेशा अपने वॉलेट में कितना पैसा रखा है! अगर एवरेज पैसे की बात करें! तो वॉलेट में 3 से रु4000 आपको Paytm Postpaid के लिए पात्र बना सकता है!

Benefits Of Paytm Postpaid Loan

  • Paytm के द्वारा दी जाने वाली लोन है! यह लोन 0% ब्याज दर पर दी जाती है!
  • Paytm Postpaid Loan लेने के लिए आपको कोई डॉक्यूमेंट देना अनिवार्य नहीं है! इसके लिए आपको किसी प्रकार की डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं होगी!
  • जैसे ही आप पेटीएम पोस्टपेड के साथ जुड़ते है! आपको रु 50 बोनस के तौर पर दिया जाता है!
  • Paytm Postpaid लेना काफी सरल है! या डिजिटल रूप से कार्य करता है!

Paytm Loan Apply Online Process

Paytm से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपका अकाउंट फुली वेरीफाई होना चाहिए! और केवाईसी कम्पलीट होनी चाहिए! अगर आपकी हाफ केवाईसी है! तो आपको पेटीएम लोन सेवा का लाभ नहीं दिया जाएगा! इसके लिए आपकी फुल केवाईसी कम्पलीट होनी चाहिए!

  • आपके Paytm खाते के साथ आपका बैंक अकाउंट जुड़ा होना चाहिए!
  • अगर आपकी यह सभी प्रक्रियाएं संपन्न है! तो आप सबसे पहले Paytm का नया अपडेट वर्जन अपने मोबाइल में इंस्टाल करें! और अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से इसे लॉग इन करें!
  • इसके बाद आप अपने प्रोफाइल के ऑप्शन पर जाएँ! जहाँ पर आपको Paytm Postpaid लिखा नजर आएगा!
  • आप इस पर क्लिक करें जैसा कि नीचे स्क्रीन में दिखाया गया है!

paytm postpaid laon

  • Paytm Postpaid पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया ऑप्शन खुल के आ जाएगा! इसमें आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा! Next के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा! जिसमे आपसे आपकी निजी जानकारी मांगी जाएगी! जैसे कि आपका नाम, First Name, Middle Name, Last Name, Date Of Birth, Gender इत्यादि!

Paytm Loan Apply Online / 20000 रु का पोस्टपेड लोन कैसे लें

  • जानकारी को भर आपको एप्लीकेशन को सबमिट करना होगा! आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा! इस ओटीपी को दर्ज कर आपको एप्लीकेशन को फाइनल सबमिट करना होगा!
  • फाइनल सबमिट करने से पहले आप टर्म्स एंड कंडीशन को जरूर पढ़ लें!
  • Submit करते ही आपका एप्लीकेशन Paytm के अधिकारियों के पास चला जाएगा! और पिछले बीते समय में अगर आपने पेटीएम के साथ अच्छा लेनदेन किया है! तो आपके एप्लीकेशन को अप्रूव कर दिया जाएगा!
  • अप्रूव होने की स्थिति में आपके Paytm वॉलेट में रु 20000 की रकम दे दी जाएगी! जिसका आप जैसे चाहे वैसे प्रयोग कर सकते है!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/how-to-get-paytm-bc-point

Paytm Postpaid Loan मिलने के बाद भुगतान का प्रोसेस 

दोस्तों अगर आप Paytm Postpaid के माध्यम से लोन ले लेते है! तो इसे आपको महीने के पहले तारीख को चुकाना होगा! यानी Paytm के द्वारा आपको पहले तारीख को बिल भेज दिया जाएगा! जिसका भुगतान आपको 7 दिनों के भीतर कर देना होगा! अगर आप इस बिल का भुगतान 7 दिनों के भीतर नहीं करते है! तो Paytm आपसे चार्ज वसलूगा! और अगर आप इसके बाद भी Paytm के भुगतान को नहीं करते है! तो Paytm आप पर कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है!

11 thoughts on “Paytm Loan Apply Online / 20000 रु का पोस्टपेड लोन कैसे लें”

Leave a Comment