Table of Contents
Paytm KYC
दोस्तों Paytm Users के लिए भी KYC (Know Your Customer) Verification कराना अनिवार्य हो गया है! एक Paytm KYC Customer को बहुत फायदें मिलते है! वहीँ जिन्होंने Paytm Wallet को Upgrade नहीं किया है! उनको Paytm VIP Customer के विशेष फायदे नहीं मिल पाते है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे! कि Paytm Wallet का KYC Verification कैसे करें! इससे पहले कि आप अपना Paytm KYC Verify करें! हम आपको पहले KYC के बारे में बता देते है! कि KYC क्या है! KYC Verification क्यों जरूरी है! केवाईसी Verification के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से है!
KYC क्या है /What Is KYC
KYC (Know Your Custmer) यानी KYC का हिंदी में मतलब ”अपने ग्राहक को जानें,” होता है! केवाईसी वित्तीय क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय टर्म है! इसका इस्तेमाल वित्तीय संस्थाएं (Financial Institutions) अपने ग्राहक की पहचान सत्यापित (Identity Verified) करने के लिए करती है! दरअसल, बैंक, बीमा कंपनी आदि संस्थाएं ग्राहकों को अपनी सेवाएं देने से पहले उसकी पहचान सत्यापित करना चाहती है! इस प्रक्रिया के लिए ये KYC का इस्तेमाल करती है! KYC के द्वारा ये ग्राहक की पहचान (Id Verification) और उसका पता (Address Verification) का सत्यापन करती है!
KYC Verification के लिए भारत सरकार (Indian Government) ने आधार कार्ड को KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज माना है! लेकिन आप Pan Card, DL- Driving License, नरेगा कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि डॉक्यूमेंट से भी अपना KYC Verification करा सकते है!
Paytm KYC कैसे करें
Paytm पर अब दो तरह की KYC होती है! एक Minimum KYC और Full KYC दोनों KYC कराने के अलग-अलग तरीके है! KYC का मतलब होता है! Know Your Customer हालाँकि KYC ये टर्म ज्यादा पुरानी नहीं है! पर आजकल हर जगह इस्तेमाल होता है! Bank या कोई कंपनी अपने कस्टमर को जानने के लिए KYC Verification करवाती है!
Paytm Minimum KYC क्या है कैसे करवाए
Paytm में KYC करवाने के लिए आपको दो ऑप्शन मिलते है! जिनमे से एक का नाम Minimum KYC है! इस KYC में आपको ज्यादा फीचर तो नहीं लेकिन ये आप घर बैठे कर सकते है! इसके अलावा Paytm के वॉलेट का इस्तेमाल भी कर सकते है! यहाँ आप Rs. 10,000 तक रूपये भी रख सकते है!
Paytm Minimum KYC करने के लिए आपके Passport, Driving Licence, Voter Id या Narega Job Card में से कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए! इनमे से किसी एक आईडी कार्ड के नंबर डालने होते है! इसके बाद नाम मैच होने पर आपकी Minimum KYC पूरी मानी जाती है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/how-to-get-paytm-bc-point
Paytm Minimum Kyc कैसे करवाए
- सबसे पहले Paytm पर अपना अकाउंट बनाएं! जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना होता है! यहाँ पासवर्ड बनाते समय ध्यान रखे! कि आप दिए गए निर्देशों के अनुसार ही पासवर्ड चुनें! जैसे ही आपके पासवर्ड में एक कैपिटल लेटर और एक अंक होना जरूरी है! आपका Paytm Password कुछ इस तरह का हो सकता है! LogicalDost99
- अब आपको ऊपर अपने प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है! जिसके बाद Minimum KYC करने के लिए Activate के बटन पर क्लिक करें!
- यहाँ आपके पास Minimum KYC करने के लिए 4 तरह की आईडी के साथ KYC करने का ऑप्शन है! जिसमे Passport, Driving Licence, Voter Id और Narega Job Card शामिल है! अगर आपके पास इनमे से कोई भी Id Proof उपलब्ध है! तो आप उसके नंबर Enter करें! और Confirm करके Submit के बटन पर क्लिक करें!
- कुछ देर बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर KYC सफल होने या न होने का मैसेज आ जाएगा! अगर आपसे किसी Id के लिए नाम डालने के लिए बोला जाएँ! तो वही नाम डालें! जो उस Id Proof में लिखा हुआ है!
Paytm Minimum KYC कराने के फायदे
Paytm Minimum KYC में आपको कुछ फीचर नहीं मिलते है! जैसे कि आप अपने दोस्तों को पैसे नहीं भेज सकते है! आपको केवल Rs. 10,000 तक रखने की लिमिट होती है! इसके अलावा 1 साल बाद आपको दोबारा KYC करनी पड़ती है! Minimum KYC में Paytm Payments Bank में अकाउंट नहीं खुलता है!
- आप Paytm Wallet को इस्तेमाल कर सकते है!
- Wallet में 10,000 रूपये रखे जा सकते है!
- Cashback लिया जा सकता है!
Paytm Full KYC कैसे करें
Paytm Full KYC कराने के 2 तरीके है! पहला Paytm KYC Center या Video KYC, हालाँकि वीडियो KYC का फीचर अभी सभी यूजर को नहीं मिल रहा है! यहाँ मै आपको दोनों तरीके के बारे बताऊंगा! Full KYC कराने पर आपको कई तरह की सुविधा मिलती है! जैसे- डेबिट कार्ड, सेविंग बैंक अकाउंट!
Paytm Full KYC कराने के लिए आपके पास Pan Card और Aadhaar Card होना जरूरी होता है! आपको अपने ये दोनों आईडी प्रूफ लेकर किसी नजदीकी Paytm KYC Center पर जाना है! आपके नजदीकी कौन सा सेंटर है! आप Paytm App में देख सकते है!
Paytm Full KYC Process
Paytm KYC कराने का प्रोसेस बिल्कुल फ्री है! आपको किसी को कुछ नहीं देना पड़ता है! KYC Center पर आपसे मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और Pan Card नंबर पूछे जाते है! एक बार Biometric Verification होने पर आपका अकाउंट खुल जाता है! इसके बाद अगर आप चाहे! तो डेबिट कार्ड घर मंगवा सकते है! लेकिन इसकी फीस लगती है!
अगर आपके पास Video KYC कराने का ऑप्शन आ रहा है! तो आप इस तरह से भी Full KYC करा सकते है! इसमें आपकी Video Call Paytm के अधिकारी से जोड़ दी जाती है! बाद में वो आपसे सभी जरूरी डिटेल्स पूछते है! और आपको अपना Pan Card व Aadhaar Card दिखाने को बोलते है!
आप Paytm Video KYC अधिकारी को सभी जानकारी सही सही बताए! एक बार वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ज्यादातर तुरंत और अधिनियम 24 घंटे में आपका अकाउंट खुल जाता है! अकाउंट खुलने के बाद आपको एक वर्चुअल डेबिट कार्ड मिलता है! जिसकी कोई फीस नहीं होती है! अगर आपको फिजिकल डेबिट कार्ड चाहिए! तो आपको कुछ 150+GST, Paytm को पे करना पड़ता है! जिसके बाद डाक से डेबिट कार्ड आप तक पहुँचता है!
Paytm Full KYC कराने के फायदे
Paytm पर Full KYC कराने पर आपको Paytm की सभी सेवाओं को इस्तेमाल करने का मौका मिलता है! जैसे कि आपकी वॉलेट लिमिट 10,000 से बढ़कर 1 लाख हो जाती है! आपको एक सेविंग अकाउंट और डेबिट कार्ड दिया जाता है! ये सभी सेवाएं एक स्टूडेंट के लिए बहुत ही फायदेमंद रहती है!
- आप वॉलेट के द्वारा कितने भी रूपये खर्च कर सकते है!
- वॉलेट में 1 लाख तक रूपये रखे जा सकते है!
- आप वॉलेट के पैसे किसी अकाउंट या दूसरे वॉलेट में भेज सकते है!
- आप अपना 0 बैलेंस सेविंग अकाउंट open कर सकते है!
- अकाउंट open करने पर आपको एक डेबिट कार्ड भी दिया जाता है!
- आप Paytm के इसी बैंक अकाउंट या यूज UPI के लिए अन्य App जैसे Google Pay या PhonePe पर कर सकते है!
- आपको Paytm Postpaid की सुविधा भी मिल सकती है!
New csc center
Give me
apply online
It’s very helpful news.
Thank you…..
Csc kiya hai
Sir Paytm KYC Agent Id kaise le