PayPal Account Kaise Banaye
PayPal Account Kaise Banaye: जैसा कि आप सभी को बता दें! कि आज के समय में Digital लेन-देन के बड़े पैमाने पर PayPal Account का प्रयोग किया जाता है! जो कि न ही केवल भरोसेमंद है! बल्कि बेहद विश्वसनीय माना जाता है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि किस प्रकार से बहुत ही जल्द अपना आसान तरीके से PayPal Account बना सकते है! और डिजिटल लेन-देन कर सकते है! PayPal Account बनाने के लिए आप सभी युवाओं के पास कुछ जानकारी अपने पास रखनी होगी! जैसे-Pan Card की जानकारी, आपका ATM Card/Debit Card की जानकारी, बैंक खाते की जानकारी आदि को पहले से तैयार करना होता है! जिससे आप सभी आसानी से अपना PayPal Account बनाकर उसका लाभ प्राप्त कर सकें!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/pm-kisan-yojana-payment-rs10000
Useful Devices for CSC Center
Online Process Of PayPal Account Kaise Banaye
- सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जोकुछ इस प्रकार से होगा!
- Home Page पर आने के बाद आपको Sign Up For Free का ऑप्शन मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने इसका New Page खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
- आपको अब यहाँ पर बिजनेस अकाउंट के Option पर क्लिक करना होगा!
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
- अब आपको यहाँ पर मांगी जाने वाली सभी जानकारियों को दर्ज करना होगा!
- और Submit के Option पर क्लिक करना होगा! Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलकर आ जाएगा!
- अब आपको इस Application Form को भरना है! और Submit के Option पर Click करना है!
- क्लिक करने के बाद आपके सामने मौजूद ई-मेल आईडी पर वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा!
- जिसे आपको Authenticate करना होगा! और इसके बाद आपको Submit के Option पर क्लिक करना होगा!
- जिसके बाद आपको अपना PayPal Account डिटेल्स आदि मिल जाएगा!
- इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपना PayPal Account बना सकते है!