Table of Contents
Patta Chitta Online Registration Status
PATTA CHITTA ONLINE . दोस्तों अगर आप तमिलनाडु के रहने वाले है और आप अपनी जमीन के दस्तावेज को यानी! अपने लैंड रिकार्ड को देखने चाहते है तो तमिलनाडु शसरकार के द्वारा आपके लिए एक विशेष वेबसाइड eservices.tn.gov.in बनाई गई है! जिससे आप अपने जमीन की जानकारी पत्ता चिट्टा ऑनलाइन देख सकते है! तमिलनाडू में आप आप की जमीन के दस्तावेज को पत्ता चिट्टा ऑनलाइन के रूप में जाना जाता है! अगर आपने अब तक पत्ता के लिए आवेदन नहीं किया है तो हम आज के आर्टिकल में आपको पत्ता चिट्टा! के लिए आवेदन नहीं किया है! हम आज के आर्टिकल में आपको पत्ता चिट्टा ऑनलाइन Application करने की प्रक्रिया बताने वाले है |
Tamil Nadu Patta Chitta [email protected]
जब से डिजिटलाइजेशन शब्द को प्रयोग में लिया जा रहा है केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने स्तर से लोगों को डिजिटलाइजेशन से जोड़ने में लगी हुई है । डिजिटलाइजेशन से तात्पर्य देश के एक निश्चित प्रक्रिया से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज को डिजिटलीकरण करने की प्रक्रिया से है । तमिलनाडु सरकार के द्वारा तमिलनाडु के जमीन के दस्तावेज को डिजिटलीकृत किया जा रहा है और इस डिजिटलीकृत दस्तावेज को पत्ता चिट्टा ऑनलाइन दस्तावेज के नाम से जाना जाता है ।
पत्ता चिट्टा दस्तावेज में भूमि और स्वामी की निम्नलिखित जानकारी दर्ज होती है |
Landowner name
Patta Chitta Number
Survey Number and Subdivision
Information about the respective district taluka and village
Information on a land area
tax Details
Type of Land or Hard
Type of land wetland orhard land
PATTA CHITTA ONLINE OWNERSHIP
पत्ता चिट्टा डॉक्यूमेंट के माध्यम से निवासियों को भूमि और राजस्व के बारे में प्रदर्शित किया जाता है पत्ता चिट्टा के हिसाब से भूमि को अक्सर निम्न Categories में बांटा जाता है |
वेटलैंड (Nanjai)
ड्राइ लैंड (Punjai)
PATTA CHITTA ONLINE HIGHLIGHTS
SCHEME NAME | पत्ता चिट्टा ऑनलाइन तमिलनाडु |
STATE | TAMILNADU |
OFFICIAL WEBSITE | eservices.tn.gov.in |
PATTA CHITTA STATUS CHECK | CLICK HERE |
CATEGORY | ONLINE LAND RECORD CHECK |
PATTA CHITTA ONLINE APPLY | CLICK HERE |
PATTA CHITTA ONLINE REQUIRED DOCUMENT
अगर आप तमिलनाडु में पत्ता चिट्टा प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेज अपने पास अवश्य ही रख लेने होंगे ।
- बिक्री विलेख :- सत्यापन हेतु आपको तहसीलदार संबंधित कार्यालय को फोटो कॉपी के साथ मूल बिक्री भी लेख प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।
- कब्जे का सबूत :- आपको अपने जमीन पर अपनी स्वामित्व की पहचान के लिए कुछ दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे जिससे यह साबित हो सके कि आप की जमीन आपकी ही है । ऐसा करने के लिए आप निम्न दस्तावेज का प्रयोग कर सकते हैं |
- पेड़ टैक्स रसीद
- बिजली का बिल
- प्रमाण पत्र
PATTACHITTA ONLINE REQUIRED DOCUMENT
1. Paid Tax Receipt
2. Electricity Bill
3. Encumbrance Certificate
PATTA CHITTA ONLINE APPLY
दोस्तों अगर आप भी पत्ता चिट्टा में ऑनलाइन करना चाहते है! तो हमने आप को नीचे बताई गई प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक पढ़े और उसे अपनाना होगा |
सबसे पहले आपको ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा! eservices.tn.gov.in पर जाना होगा eservices.tn.gov.in जाने के लिए यहा क्लिक करे
पत्ता चिट्टा ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट eservices.tn.gov.in पर जाते ही आपके सामने Home पेज खुलकर आ जायेगा जैसा आपको नीचे दिख रहा है |
होम पेज इस पर आपको View Patta Copy/A Register Extract का आप्शन देखने को मिलेंगा फिर नीचे आपको View Patta $FMB / Chitta / TSLR Extract आप्शन मिलेंगा इस पर क्लिक करना होगा |
फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेंगा जिसमे सबसे पहले आपको अपना जिला का चयन करना होगा फिर आपको ग्रामीण या नगरीय क्षेत्र का चयन करना होगा जैसे की दिखाया गया है!दोस्तों |
जैसा की आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको निम्न प्रकार की जानकारी दर्ज करनी होगी |
जिला
तालुका
नगर
परवरिश
खंड
सर्वे नंबर
सब डिविजन नंबर
नोट यह भी पढ़े pm kisan registration online apply
Patta Chitta Online Registration Status / Patta Chitta Online Application Charges
अगर आप तमिलनाडु राज्य भू अभिलेख की आधिकारी वेबसाइट eservices.tn.gov.in के माध्यम से पत्ता चिट्टा ऑनलाइन डॉक्यूमेंट प्राप्त करने के लिए आवेदन करते है! तो उसके लिए आपको 100 रूपये देना होगा |