Parivarik Labh Yojana Online Form, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

//

Parivarik Labh Yojana 

दोस्तों Rastriya Parivarik Labh Yojana के तहत उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर विभिन्न सरकारी योजनाओं द्वारा समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को भी लाभ देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है! तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे! कि ये योजना क्या है! इसकी पात्रता क्या है! इसमें आवेदन किस प्रकार होना है! और इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे!

Parivarik Labh Yojana Online Form, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

Rastriya Parivarik Labh Yojana

देश में ऐसे बहुत से परिवार है! जिनमे सिर्फ एक व्यक्ति ही पूरे परिवार का पालन पोषण करता है! उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य निवासियों हेतु राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना चलाई है! जिसके तहत राज्य सरकार किसी परिवार में मुखिया की मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को वित्तीय सहायता के रूप में 30,000 रूपये दिए जाते है! इस योजना का विस्तारपूर्वक विवरण समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई है! उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना या उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना को राज्य में बढ़ती दुर्घटना और आपराधिक घटनाओं को देखते हुए शुरू किया गया था! जिसमे लोगों की अकाल मृत्यु हो जाती है!

Parivarik Labh Yojana Online Form, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना

Rashtriya Parivarik Labh Yojana UP / राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना 

दोस्तों राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का उद्देश्य यही है! कि अगर किसी परिवार में केवल एक व्यक्ति यानी की उस घर का मुखिया ही अकेला कमाने वाला व्यक्ति है! और उसी व्यक्ति की दुर्घटना/ बीमारी या किसी कारण से मृत्यु हो जाती है! तो उसके परिवार का बुरा हाल हो जाता है! क्योंकि जब घर में कोई कमाने वाला न हो! तो घर के सदस्यों की आवश्यकताओ की पूरी! यहाँ तक की घर के सदस्यों का गुजर बसर करना भी बहुत मुश्किल हो जाता है!

Benefits Of Parivarik Labh Yojana

  • राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के भीतर सरकार आवेदक परिवार को 30,000 रूपये का भुगतान करेगी!
  • परिवार को दिए जाने वाले मुवावाजे की राशि पहले 20,000 थी! जिसे 2013 में संसोधित की गयी थी!
  • इस योजना में लाभ लेने के लिए सिर्फ वे परिवार पात्र है! जिनके परिवार में कमाने वाले सदस्य की मृत्यु के बाद ऑनलाइन फॉर्म भरा हो!

Eligibility for Parivarik Labh Yojana

इस योजना का लाभ केवल उन्ही परिवारों को मिल सकता है! जिस परिवार में मुखिया की आयु 18 से 70 वर्ष के बीच हो! शहरी क्षेत्र से सम्बंधित आवेदकों के लिए उनके परिवार की सकल वार्षिक आय Rs 56,450 होनी चाहिए! वही ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों के लिए परिवार की कुल वार्षिक आय Rs 46,080 अधिक नहीं होनी चाहिए! गरीबी रेखा से नीचे परिवार ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है!

Rashtriya Parivarik Labh Yojana में कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे 

आवेदन करने वाले व्यक्ति का परिवार की सकल वार्षिक आय प्रमाण पत्र शहरी आवेदक हेतु-56,000 रूपये व ग्रामीण क्षेत्र हेतु 46,000 रूपये होना अनिवार्य है! आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए! परिवार का वह सदस्य जो कमाता था! उसकी मृत्यु हो जाने के बाद उसका मृत्यु प्रमाण पत्र देना आवश्यक है! साथ ही उसका उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए! पंजीकरण करने वाले आवेदन कर्ता का आधार कार्ड होना चाहिए! कमाने वाले परिवार के मुखिया का जिसकी मृत्यु हो चुकी है! उनका आधार कार्ड अनिवार्य है! किसी भी राष्ट्रीय बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या पोस्ट ऑफिस बैंक में बचत खाता होना अनिवार्य है! आवेदन कर्ता का बचत बैंक खाता आधार कार्ड  से लिंक होना चाहिए! इन सभी दस्तावेजों को आवेदक द्वारा स्व प्रमाणित किया जाना आवश्यक है!

Rashtriya Parivarik Labh Yojana में आवेदन करते समय रखें इन बातों का ध्यान

  • केवल राष्ट्रीय स्तर का बैंक अकाउंट डिटेल (Bank Account Detail) मानी जाएगी!
  • फॉर्म को अंग्रेगी में भरें!
  • सहकारी बैंक का खाता मान्य नहीं होगा!
  • आवेदक द्वारा भरी गई संपूर्ण प्रविष्टी सही मानी जाएगी! कोई गलती होने पर आवेदक स्वयं उत्तरदायी होगा!
  • तहसील स्तर से जारी आय प्रमाण पत्र ही मान्य होगा!
  • Death Certificate मान्यता प्राप्त अस्पताल, नगर पंचायत या तहसील स्तर से जारी ही मान्य होगा!
  • लाभार्थी को फोटो हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान JPEG Format में 20 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए!
  • पहचान पत्र, बैंक पासबुक, डेथ सर्टिफिकेट आदि पीडीएफ फॉर्मेट में 20 KB से ज्यादा नहीं होना चाहिए!

यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/parivar-samriddhi-yojana

Parivarik Labh Yojana Online आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://nfbs.upsdc.gov.in/ पर जाएँ!
  • Online Apply करने के लिए ”नया पंजीकरण (नया आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें) पर क्लिक करें!
  • अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें! और ऊपर बताएं गए Documents की Scan Copy को Upload करें!
  • Application Form में मांगी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें!
  • Apply Online में भरी गए जानकारी को Verify करें!
  • फिर नीचे दिए गए Captcha Code को भरें व Form को Final Submit करें!
  • Successfully Application Submit होने के बाद आपको एक Registration Number मिलेगा! इस नंबर को संभाल कर रखे!
  • और Application Form and Application Receipt को प्रिंट करें!
  • और आवेदन को सम्बंधित उप जिला अधिकारी कार्यालय में जमा कराये!

Rashtriya Parivarik Labh Yojana Application Status

अगर आपने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए Online Apply किया था! और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है! अर्थात आप यह पता करना चाहते है! कि आपका आवेदन कहाँ है!

  • सबसे पहले https://nfbs.upsdc.gov.in/Search_Pensioner_nfbs_new.aspx पर जाएँ!
  • Click करने के बाद आपके Screen पर एक आवेदन पत्र दिखेगा!
  • जिसमे अपने आवेदन की स्थिति जाने के लिए अपने जिले का चुनाव करें!
  • और अपने Online आवेदन में मिले Application Registration Number/ Bank A/C No को दर्ज करें!
  • और Search के विकल्प पर क्लिक करें!
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके आवेदन की पूरी Detail खुल कर जाएगी!
  • इस प्रकार से आप अपने Rashtreey Parivarik Labh Yojana Application Status की जानकारी कर सकते है!

National Family Benefit Application Form Submission

Note: राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना यूपी का Application Form Online करने के बाद आपको अपने फॉर्म की हार्ड कॉपी के साथ ऊपर बताये गए सभी दस्तावेजो जैसे- आवेदक का आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, फोटो, बैंक खाते का विवरण, आय प्रमाण पत्र आदि! की कॉपी लगाकर, SDM-उपजिला अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा! जिसके बाद सम्बंधित अधिकारी द्वारा आपके आवेदन में दिए गए विवरण की Verification जाँच की जाएगी! और आपके पात्र होने पर आपको राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिया जाएगा!

इस योजना के भीतर लगभग 10,000 से भी ज्यादा लोगों को लाभ दिया जा चुका है! आवेदक को मिलने वाली राशि DBT के जरिये Direct Bank Account में Transfer की गयी है!

अधिक जानकारी के लिए आप Parivarik Labh Yojana Toll Free Help Line Number-18004190001 पर संपर्क कर सकते है!

Leave a Comment