Table of Contents
PARIVAR SAMRIDHI YOJNA APPLICATION FORM Haryana
Parivar Samriadhi Yojna Application Form Haryana: इस योजना की शुरुआत हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा लोगों लोगों की मदद करने के लिए किया गया है! इस योजना के भीतर राज्य के सभी परिवारों को वार्षिक 6000 रूपये! की धनराशि हरयाणा सरकार के द्वारा उपलब्ध करवाया जायेगा! आज आपको हमारे द्वारा इस parivar-samridhi-yojna पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जायेगी! राज्य के जो परिवार इस योजना के भीतर लाभ उठाना चाहते है! तो उन परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए! तभी आप योजना लाभ प्राप्त कर पायेंगे!
Haryana government will provide compensation of Rs 2 lakh on death
इस कोरोना वायरस संक्रमण में राज्य सरकार के द्वारा तमाम प्रकार की योजनाओं की शुरुआत की जा रही है! इस योजना के भीतर सरकार के द्वारा निर्णय लिया गया है! सभी BPL परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख 80 हजार रूपये या इस से कम है, और उनकी आयु 18 से 50 साल के बीच है! और उनकी अगर दुर्भाग्यवश मत्यु हो जाती है! तो उनको मुआवजे की राशि दी जाएगी!
It is mandatory to register to receive compensation
इस योजना के भीतर लाभ प्राप्त करने के लिए 15 May 2021 से लाभार्थी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं! या खुद भी Official Website पर जा के कर सकते हैं! इसके अलावा CSC या स्थानीय ऑपरेटर के जरिये भी करवा सकते हैं! फिर आपको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के भीतर 31 May 2021 तक आपको Bank में Form को Submit करना होगा!
Key Highlights
Scheme Name | Parivar Samriadhi Yojna |
Beneficiary | Citizen Of Haryana |
Started By |
Haryana Government |
year | 2021 |
Official Website | https://cm-psy.haryana.gov.in/#/ |
Haryana Parivar Samridhi Yojana 2021 Registration
यदि आप इस योजना के भीतर लाभ उठाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको योजना की Official Website पर जा के Online आवेदन करना होगा! इसके अलावा अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं! तो अन्तोदय केंद्रों, सरल केन्द्रों तथा नजदीकी अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं! इस योजना के भीतर हरियाणा State के लगभग 15 से 20 लाख फैमली को लाभ प्रदान किया जायेगा! योजना का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर किया जायेगा! इस लिए आपका Bank Account आधार कार्ड से Link होना जरूरी है!
Schemes under Chief Minister’s Haryana Parivar Samridhi
PM Shram Yogi Maandhan Yojna
इस योजना के भीतर व्यक्ति की 60 साल उम्र पूरी हो जाने के बाद लाभार्थियों को 3 हजार रूपये की आर्थिक सहायता हर महीने पेंशन के रूप में दी जाएँगी! इसके अलावा लाभार्थियों के Bank से 55 से 200 हर महीने प्रीमियम का भुगतान स्वचालित रूप से किया जाएगा! हर महीने प्रीमियम देने के बाद ही लाभार्थियों को माशिक पेंशन दी जाएगी!
PM Suraksha Beema Yojna
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के भीतर परिवार के कम से कम एक समुदाय को 12 रूपये दुर्घटना बीमा पर भुगतान किया जायेगा! इस योजना के भीतर यदि बीमा धारक की म्रत्यु हो जाती है तो उन्हें 2 लाख रूपये की धनराशि दी जाएगी!
Benifits Of Haryana Pariwar Samradhi योजना
इस योजना का लाभ हरियाणा के परिवारों को दिया जायेगा! 18 से 40 साल के लाभार्थियों को 60 साल की आयु के बाद 3000 रूपये हर महीने पेंशन का भुगतान किया जायेगा! सभी योजनाओं के लिए, MMPSY के भीतर लाभार्थी का योगदान हरियाणा सरकार वहन किया जायेगा!
यह भी पढ़ें: haryana aapki beti Humari beti yojna
Parivar Samridhi Yojana Documents (Eligibility)
- लाभार्थी की आयु 18 से 50 के बीच में होनी चाहिए!
- आपके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
- लाभार्थी हरियाणा का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
How to apply online in Haryana Parivar Samridhi Yojana 2021
- सबसे पहले आपको योजना की Official Website पर जाना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक Home Page ओपन हो कर के आएगा!
- इस Home Page पर आपको Operater Login का ऑप्शन दिखायी देगा!
- आपको इस ऑप्शन को Click करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक दूसरा Page Open हो कर के आएगा!
- इस Page पर आपको अपनी CSC ID डालनी होगी!
- फिर आपको Next Button को Click करना होगा!
- इसके बाद पासवर्ड डाल कर के साइन इन के ऑप्शन को Click करना होगा!
- Sign in करने के बाद आपको योजना के भीतर Apply करना होगा!
- Apply करने के लिए आपको अप्लाई स्कीम पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन हो कर के आएगा!
- इस Page पर आपके सामने Do You Have Faimly का विकल्प आएगा!
- अगर आपके पास है, तो Yes करियेगा! अगर नहीं है तो No करियेगा!
- यदि आप Yes करते हैं, तो आपको fimaly Id फिल करनी होगी!
- इसके बाद आपको Search के विकल्प को Click करना होगा!
- अब आपके सामने आपकी फैमली की आई डी खुल जायेगी!
- नीचे आपको House Number, District Number,Block, Address आदि भरना रहेगा!
- सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको Submit के ऑप्शन को Click करना होगा!
Second Step
- अगर आपके पास फैमली आईडी नहीं है, तो क्लिक करने पर फैमली आईडी फॉर्म ओपन हो जायेगा!
- इस फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी भर कर के Save के विकल्प को Click करना रहेगा!
- अब आपको Family Member के हिसाब से जानकारी को भरना रहेगा!
- यह Form आपको नीचे मिल जाएगा!
- फिर Balance धनराशी के लिए Option का चयन कर के सेव फॉर्म कर देना होगा!
- इसके बाद पूरा फॉर्म आपके सामने Print हो कर के आ जायेगा!
- आपको इसका Print Out निकाल कर के अपलोड करना रहेगा!
- फिर File Name सेलेक्ट कर के फाइनल Submit कर दें!
Process to apply offline in Mukhyamantri Parivar Samridhi Yojana
ऑफ लाइन आवेदन करने के लिए आपको आपके नजदीकी CSC Center जाना होगा! वहां जा कर के आपको इस योजना के भीतर लगने वाले सभी इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स को देना होगा! इसके बाद आपको CSC Center पर अपना Haryana Mukhya Mantri Pariwar Samrddhi Yojna का आवेदन फॉर्म भरना होगा! Successfully आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद! CSC Center से आपको एक Refrence Number दिया जायेगा! इस Refrance Number की सहायता से आप आवेदन की स्थिति को जाँच पाएंगे! इसलिए आपको इसे सम्भाल कर के रखना होगा!