Pan Card Online Download Kaise Kare अब ऐसे डाउनलोड करें अपना पैन कार्ड

//

Pan Card Online Download Kaise Kare

Pan Card Online Download Kaise Kare: जैसा कि आप को पता है! कि Pan Card हम सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है! आज के समय में लगभग सभी स्थानों पर प्रयोग किया जाने वाला डॉक्यूमेंट बन गया है! Pan Card Income Tax द्वारा जारीकृत राष्ट्रीय पहचान पत्र है! यह एक 10 अंकों का अल्फ़ा न्यूमेरिक कोड होता है! Pan Card का इस्तेमाल बैंक अकाउंट खुलवाने, ITR यानी Income Tax Return को फाइल करने, पहचान पत्र, 50 हजार से अधिक राशि बैंक लेन-देन तथा और भी सरकारी स्थानों पर होता है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है! कि आप अपना Pan Card Online Download कैसे कर सकते है! जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकें!

Pan Card Online Download Kaise Kare अब ऐसे डाउनलोड करें अपना पैन कार्ड

Useful Devices for CSC Center

Pan Card का उपयोग कहां-कहां होता है

  • बैंक मित्र बनने में
  • बैंक से लोन लेने में
  • क्रेडिट कार्ड के लिए
  • बैंक अकाउंट खुलवाने में
  • प्रापर्टी खरीदने में
  • ITR File करने में आदि

How To Download Pan Card Online

Pan Card भारतीय करदाताओं को जारी किया गया एक पहचान दस्तावेज है! पैन कार्ड भारतीय आयकर विभाग (I-T) द्वारा जारी किया गया एक राष्ट्रीय पहचान पत्र है! एक पैन नंबर एक 10-digit alphanumeric code है! जिसका उपयोग किसी व्यक्ति के सभी आईटी लेनदेन को एक साथ समूहित करने के लिए किया जाता है! कर भुगतान, टीडीएस/टीसीएस क्रेडिट, और वित्तीय प्रकृति के अन्य समान लेनदेन! पैन कार्ड हमारे देश के सभी नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है! इसका उपयोग वित्तीय लेनदेन के लिए पहचान के प्रमाण के रूप में किया जा सकता है! सभी वित्तीय लेनदेन को किसी व्यक्ति के पैन से जोड़कर, सरकार धन के प्रवाह को ट्रैक करने में सक्षम होती है! पैन काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग के खतरे को जड़ से खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है!

Mobile Se e-Pan Card Kaise Download Kare

  • अगर आप Pan Card Download करना चाहते है! तो इसके लिए आपको सबसे पहले इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!

Mobile Se e-Pan Card Kaise Download Kare

  • अब आपको यहां पर नीचे की तरफ स्क्रोल करना है!
  • फिर इसके बाद Instant e-PAN खुलकर आ जायेगा! जैसे ही आप Instant e-PAN पर Click करेंगे!
  • तब आपके सामने New Pan / Update Pan का Option खुल जायेगा! आपको New Pan /Update Pan Link पर जाकर क्लिक करना है!
  • इसके बाद अगले Page पर आपको Get New Pan पर क्लिक कर देना है!
  • फिर Next Page के खुलने पर आपको Aadhar Number के 12 अंक डालने होंगे!
  • अब आपके सामने Aadhar Registered Mobile Number पर OTP आएगी! और आप OTP को Tex Box में फिल करेंगे!
  • और Submit बटन पर जाकर Click करते है!
  • अब आपको एक पावली संख्या उत्पन्न की जाएगी! जोकि भविष्य संदर्भ के लिए जरूरी होती है! उसको आप नोट कर लें!
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण के लिए आपके Mobile Number तथा Email पर पावती संख्या भेजी जाएगी!
  • अब आप Pan Card Download Section में जाकर अपना Pan Card Download कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/e-shram-card-payment-check

Pan Card Download Kaise Kare

  • आपको सबसे पहले इस Official Website https://www.onlineservices.nsdl.com/ पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!
  • आपको यहाँ पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे! Acknowledgement and Pan

Pan Card Download Kaise Kare

  • अब आप Pan पर क्लिक करते है! और अगले Text Box की तरफ बढ़ जाते है!
  • इसके बाद अगले Text Box में आप अपने Pan Number के 10 अंक लिखते है! और अगले Text Box की तरफ बढ़ जाते है!
  • फिर इसके बाद Text Box में आप अपना Aadhar Number के 12 अंक लिखते है!
  • अब इसके बाद आपको अपनी Date Of Birth सेलेक्ट करनी होगी! और अगले Text Box की तरफ बढ़ जाते है!
  • अब आपके सामने स्क्रीन पर अगला Text Box GSTIN नाम से होगा! जोकि Optional होता है! अगर आपके पास GSTIN No. है! तो आप उसे Text Box में डालें नहीं तो खाली छोड़ दें!
  • इसके बाद आपको 3 Statement दिखेंगे! जोकि Aadhar Card द्वारा Pan Card बनने की सहमति देता है! आप अब तीनों Statement के पहले दिए हुए छोटे से Box पर क्लिक करते है! और आगे बढ़ जाते है! आगे बढने पर एक कैप्चा कोड मिलेगा!
  • उस Captcha code को नीचे दिए गए Text Box में भरें!

Download Pan Card Online

  • Enter करने के बाद आप Submit बटन पर क्लिक करेंगे!
  • अब आपके सामने Screen पर Pan Card से संबंधित जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी! अब आप अपनी Details को सही से जाँच कर सकते है! जानकारी सही होने पर आगे बढ़ते है!
  • अब आप Screen को थोड़ा सा नीचे Scroll करते है! तो आपको Generate OTP और E-Mail दोनों का Option मिलेगा! और आप दोनों को चयनित कर आगे बढ़ जाते है!
  • और आप अपना Mobile Number और Email डालते है! और Generate OTP के बटन पर क्लिक करते है!
  • Click करने के बाद अब आपके Mobile Number पर SMS के माध्यम से एक OTP आयेगी!
  • उस OTP को आप Text Box में Enter करते है! और Validate OTP पर जाकर Enter कर देते है!
  • अब आप Download PDF पर जाकर Enter करेंगे! इसके बाद आपके सामने e-Pan की Electronic Copy दिखेगी!
  • और आप उस कॉपी को Print बटन पर क्लिक करके Download कर सकते है!
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से Pan Card Download कर सकते है!

Leave a Comment