Pan Card Correction Online | Pan Card Me Online Correction Kaise Kare

अगर आपको अपने Pan Card में अपना नाम, पिता का नाम Date Of Birth या सिग्नेचर को Change करना है! Update करना है! तो इसका जो प्रोसेस है! वह अब Change हो चुका है! नए प्रोसेस में अब आप पैन कार्ड में किस प्रकार से करेक्शन करोगे! आप सभी को हम यहाँ पर इसकी संपूर्ण जानकारी देने वाले है! जिससे आप बड़ी ही आसानी से अपने Pan Card Correction Online कर सकते है!

Pan Card Correction Online Kaise Kare

आज के समय में Pan में सही जानकारी रखना काफी जरूरी है! Pan Card का उपयोग बैंक खाता खोलने से लेकर Income Tax जमा करने में किया जाता है! आप Pan Card Me Online Correction Kaise Kare के बारे बताने वाले है! जिससे आप Online अपनी जानकारी जैसे-Name, Address व DOB को घर बैठे Update कर सकते है! Pan Card Online Name, Address, DOB Correction Kaise Kare इसकी प्रक्रिया बताने वाले है!

How To Change Pan Card Name Correction Online

  • सबसे पहले आप सभी को इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका Home Page खुलकर आ जाएगा!
Pan Card Correction Kaise Kare
  • आपको यहाँ पर Apply Online के Option पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद Application Type का जो Option आता है! जिसमे अगर आपको अपने पैन कार्ड में करेक्शन करना है! तो आपको Change Or Correction in Existing Pan Data/ Reprint Of PAN Card (No Change in Existing Pan Data) ऑप्शन पर Click करना होगा! और Category में Individual को Select करना होगा!
  • इसके बाद आपको Application Information में Title सेलेक्ट करना होगा! और First Name, Middle Name, Last Name, Date Of Birth, Email Id और Mobile Number आदि जानकारी दर्ज करनी होगी!
  • फिर Weather Citizen Of India में Yes सेलेक्ट करें! और Pan Number डालकर टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके कैप्चा कोड को दर्ज करके Submit के Option पर क्लिक कर देना है!

इसके बाद आप यहाँ पर देखेंगे कि जो आपका रजिस्ट्रेशन है हो सफलतापूर्वक हो चुका है!

  • अब आपको Continue with Pan Application Form पर क्लिक करना होगा! क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • यहाँ पर आपको Submit Scanned images through e-Sign पर Tick करना होगा! Wether Physical Pan Crad is required में Yes करना होगा!
  • यहाँ पर Pan Card Number ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन पेज से आ जाएगा! फिर आधार नंबर के लास्ट के 4 डिजिट दर्ज करने होंगे! यहाँ पर आपको जो भी अपने Pan Card में करेक्शन करना है! उसको फिल करके उस पर Tick लगा दें!
  • जानकारी दर्ज करके के बाद Next के बटन पर क्लिक करना होगा! अब आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा! जहाँ आपको अपनी Address Info फिल करनी होगी!
  • Address Info दर्ज करने के बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना होगा! अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • अब यहाँ पर हम अपने पैन कार्ड में जो करेक्शन कर रहे है! उसके लिए हमे एक Identity Proof सेलेक्ट करना होगा! जिसमे कि आप पहले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे! जिसमे आपको कई तरह के Identity Proof होंगे! इनमे से आपके पास जो डाक्यूमेंट्स है! उसको Select कर लेना है!
  • अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपको आधार कार्ड को सेलेक्ट करना होगा!

How To do Correction In Pan Card

  • Proof Of Address, Proof Of Date Of Birth और Proof Of PAN को सेलेक्ट करें!
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद फोटो, सिग्नेचर, डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Submit Option पर क्लिक करना होगा! अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन समरी पेज खुलकर आ जाता है! जहाँ पर आपने जो भी Information फिल की है! जितने भी आपको करेक्शन करने है! सभी जानकारी चेक करने के बाद Proceed के Option पर क्लिक करना होगा! अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • यहाँ से आपको Online Payment करना होगा! Payment सक्सेसफुल होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुलकर आ जाएगा!
  • अब आपको Continue पर क्लिक करके टर्म एंड कंडीशन पर टिक करके Authenticate ऑप्शन पर क्लिक करना है! OTP Authentication पर क्लिक करना होगा! आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा!
    OTP Authentication पर क्लिक करना होगा! आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा! जो यहाँ पर फिल करना होगा! और Submit पर क्लिक करना होगा!
  • Submit ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • अब आपको Continue with eSign पर क्लिक करना होगा!
  • यहाँ पर टर्म एंड कंडीशन पर टिक करके VID Aadhaar में Aadhaar Number फिल कर Send OTP पर क्लिक करेंगे! आपके फोन पर एक OTP आएगा! आपको यहाँ फिल करना होगा! अब आपके सामने Acknowledgment Slip Generate होकर आ गयी है! जिसको आपको यहाँ पर Password Fill करके Open करना होगा!
  • Password के Section में जो आपकी Date Of Birth है उसे Fill करना होगा!
  • इस प्रकार से आप सभी बड़ी ही आसानी से अपने पैन कार्ड में करेक्शन कर सकते है! इसके बाद अब आपका पैन कार्ड आपके घर के पते पर 10-12 दिन में आ जाएगा!

Leave a Comment