OTS Scheme Last Date OTS की तिथि निकली तो कम मिलेगा छूट का लाभ

//

OTS Scheme Last Date

OTS Scheme Last Date,Uttar Pradesh ots scheme last date: अगर आप ओटिस बिजली बिल माफी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप सभी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी है आपको बता दें OTS की तिथि निकली तो छूट का लाभ कब मिलेगा! 30 नवंबर तक पंजीकरण कराने पर मिलेगा ज्यादा लाभ 1 से 15 व 16 से 31 दिसंबर तक करने पर काम होगा फायदा औद्योगिक डिफाल्टर अगर लाभ उठाना चाहते हैं! तो OTS का तो उन्हें भी पहले चरण में 50 पूर्ण भुगतान पर 40 और तीसरे चरण में 30% का लाभ मिलेगा!

OTS Scheme Last Date OTS की तिथि निकली तो कम मिलेगा छूट का लाभ

OTS Scheme

एक मुफ्त समाधान योजना ओटीएस योजना का लाभ अगर लेना चाहते हैं! Uppcl ots scheme 2023 last date uttar pradesh तो पहले चरण के अंतर्गत 30 नवंबर तक उठा ले 8 से 30 नवंबर तक पंजीकरण कराने पर! डिफाल्टर घरेलू बिजली का बकाया पूर्ण भुगतान करने पर 100% की छूट मिलेगी! यह छूट वाणिज्यिक, निजी संस्थान, निजी नलकूप,औद्योगिक पर दी जा रही है!

OTS की तिथि निकली तो कम मिलेगा छूट का लाभ

1 से 15 दिसंबर के बीच पंजीकरण कराने पर छूट का लाभ कम हो जाएगा! और अगर 16 से 31 दिसंबर तक पंजीकरण कराते हैं! तो छूट का लाभ और काम हो जाएगा! uppcl ots scheme 2023 last date अभियंताओं के मुताबिक 30 नवंबर के बाद पंजीकरण कराने पर 1 किलोवाट से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को! पूर्ण भुगतान पर 100% छूट मिलेगी! 16 से 31 दिसंबर वाले स्टॉल पर 80% ही लाभ मिलेगा! 1 से 15 दिसंबर के बीच 70% और तीसरे चरण में 60% ही लाभ मिलेगा! 12 माह की किस्तों में अधिकतम तीन डिफॉल्ट ही की होगी अनुमति! दो डिफॉल्ट की लगातार नहीं दी जाएगी अनुमति! 6 माह की किस्तों के प्रकरण में केवल एक डिफॉल्ट की होगी अनुमति!

जन सेवा केंद्र से जमा करें OTS Bijli Bill

विद्युत् विभाग द्वारा OTS चलाई जा रही है! जिसके तहत कोई भी उपभोक्ता अपने नजदीकी सीएससी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना OTS में पंजीकरण करवा सकते है! इसके उपरांत अपने विद्युत् बिल को वह अपने सुविधा के अनुसार! एक मुश्त या किस्तों में भी जमा कर सकते है! जिला के विद्युत् अधीक्षक अभियंता एस के मधुकर ने बताया कि यह योजना 8 नवंबर 2023 से दिनाँक 31 दिसंबर 2023 तक तीन खंडो अवधि में लागू रहेगी! और अपना विद्युत् बिल एकमुश्त या आसान किस्तों में भी जमा कर सकते है!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/bijli-bill-ots-last-date

Leave a Comment