Online Gas Cylinder Booking Kaise Kare
Online Gas Cylinder Booking Kaise Kare: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता होगा! कि Online Gas Booking जब से होने लगी है! तब से लोगों को इससे बहुत राहत मिली है! अब नागरिकों की समस्याएं कम हो गई है! लोगों को अब गैस सिलेंडर लेने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा! आम नागरिकों को इस Online Booking से काफी आराम मिला है! आज के समय में रसोई गैस इंसान की एक ऐसी जरूरत है! इसके बिना दिन की गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे! कि आप घर बैठे Gas Booking कैसे कर सकते है! इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देंगे! जिससे आप भी बड़ी ही आसानी से घर बैठे Online Gas Booking कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
Online Gas Cylinder Kaise Book Kare
गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए गैस कंपनियों ने Online Gas Booking की शुरुआत की है! देश की प्रमुख कंपनियों ने Mobile के माध्यम से Online Gas Booking की सुविधा दी हुई है! Gas Booking आप SMS करके, कॉल करके और गैस कंपनियों ने Mobile App या Website के माध्यम से अपना Gas Cylinder बुक करा सकते है! आप सभी को हम यहाँ पर बताएंगे! कि आप किन तरीकों से गैस बुक कर सकते है!
Mobile Se Gas Cylinder Kaise Book Kare
- अगर आप कॉल करके गैस बुक करना चाहते है! तो आपको सबसे पहले अपनी गैस कूपन बुक लेना होगा!
- इसके बाद अपने एरिया के IVRS (Interactive Voice Response System) Number की जरूरत पड़ती है!
- IVRS Number आपकी कूपन बुक के पहले Page पर लिखा होता है!
- और IVRS पर पर कॉल करें और निर्देशों को ध्यान से सुनें!
- जिस भाषा में आप करना चाहते है! उस भाषा को आपको चुनना होगा!
- भाषा चुनने के बाद, सिस्टम ग्राहक को STD Code सहित डिस्ट्रीब्यूटर के टेलीफोन नंबर को दर्ज करने के लिए कहेगा!
- Number दबाते ही आपकी एजेंसी का नाम ऑनलाइन कंफर्म हो जाएगा!
- इसके बाद सिस्टम के मांगे जाने पर उपभोक्ता संख्या दर्ज करें!
- इसके बाद सिस्टम फिर से उपभोक्ता संख्या की पुष्टि करेगा!
Online Gas Booking
gas company | Online Book Your Cylinder | mobile application | official website |
indane gas | Click Here | Download | Click Here |
HP Gas | Click Here | Download | Click Here |
Bharat Gas | Click Here | Download | Click Here |
Gas Cylinder Book Kaise Kare
- इसके बाद System रिफिल बुकिंग और नअन्य सेवाओं के लिए विकल्प मांगेगा! जैसे गैस बुक करने के लिए 1 दबाएं, शिकायत के लिए 2 दबाएं, पिछली बुकिंग की जाँच के लिए 3 दबाएं!
- Gas Book करने के लिए सिस्टम द्वारा बताये गए Number को दबाकर गैस बुक करें!
- अगर बुकिंग सफलतापूर्वक हुई है! तो आईवीआर सिस्टम द्वारा आपकी गैस बुकिंग नंबर बोला जाएगा!
- गैस बुकिंग नंबर SMS द्वारा आपके Registered Mobile पर भी भेजा जाएगा!
- अब सिस्टम आपके द्वारा किये गए फोन नंबर को व्यक्तिगत पंजीकरण के रूप में सेट करने के लिए कहेगा! अब आपका Mobile Number 1 दबाकर पंजीकृत किया जा सकता है!
- सिस्टम प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी के आपको यह भी बता देगा! कि आपको गैस कितने दिन में मिलेगी!
- आपको SMS के माध्यम से भी confirmation of delivery मिलेगी! आपको SMS के माध्यम से भी confirmation of delivery मिलेगी!
नोट: आप अगर अपने Registered Mobile Number से IVRS गैस बुक करते है! तब सीधे आपको गैस बुक करने के लिए पूछा जाएगा! एवं सभी गैस कंपनियों के सिलेंडर इसी प्रकार से बुक होंगे!
SMS Se Gas Cylinder Book Kaise Kare
- SMS के माध्यम से गैस सिलेंडर बुक करने के लिए अपना Mobile Number को अपनी गैस एजेंसी या कस्टमर केयर नंबर के माध्यम से रजिस्टर्ड करवायें!
- और अगर आप पहली बार SMS सुविधा का उपयोग कर रहे है! तो मैसेज बॉक्स में टाइप करें IOC<STD Code+ Distributor’s Tel. Number>< Consumer Number> और अपने शहर के IVR Number पर सेंड कर दें! For example, if distributor’s telephone number is 26024289 and consumer number is QX00827C, then SMS will be sent as IOC 1126024289 QX00827C
- SMS भेजने के बाद की रिफिल बुकिंग नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयेगा!
- रिफिल बुकिंग नंबर प्राप्त करने के बाद रिफिल नंबर को गैस कूपन पर दर्ज करें!
How to Book Gas Cylinder Online
- सबसे पहले आपको इसकी Official Website पर जाना होगा!
- वेबसाइट पर जाने के लिए आपको दी गयी Link पर क्लिक करना होगा!
- Home Page पर आपको Online का Option सेलेक्ट करना होता है!
- अब आपके सामने Popup Tab आएगी! इसमें आपको अपनी Register E-mail और Mobile Number दर्ज करना है! और Password Fill करना है!
- आपके पास Confirm का एक msg आएगा! Confermation के बाद आपका Gas रिफिल की Booking कम्पलीट हो जाएगी!
- इस प्रकार आपकी Gas की Online Booking हो जाएगी! इसके बाद आपके Register Mobile पर एक मैसेज आएगा! जिसमे एक Code दिया होगा!
- आपको यह Code गैस Cylender की डिलीवरी के समय काम आएगा!
- गैस डिलीवरी के समय ग्राहक Cash और Online दोनों तरीके से Payment कर सकता है!
How to book Indane Cylinder from Mobile App
Indane Cylender की Booking के लिए Google PlayStore ने Mobile App की सुविधा दी हुई है! यह App गैस Cylender की बुकिंग के लिए तैयार किया गया है! इस App के माध्यम व्यक्ति Google Play Store के माध्यम से Download कर सकते है! इसमें आपको User Name, Email और Password से Login करना होगा! इस Application में Cylender की Online बुकिंग, स्टेटस और सब्सिडी आदि का पता किया जा सकता है! Application में Login होने के बाद Online Booking पर Click करना होगा! Popup आएगा जिसमे उपभोक्ता Id और Confirm के लिए पूंछेगा! आपको यह msg कन्फर्म करना है!