Online Aadhaar Update Free
Online Aadhaar Update Free,how to update aadhar card online,update address in aadhar card,aadhar card address change online,aadhar card new update,aadhar card update,aadhar card,aadhar card mobile number update,aadhar card new service document update,aadhar link pan card online,aadhar card new update 2023,how to change address in aadhar card online,aadhar card new service started for online update,adhar card new update service live,aadhar update: जैसा कि आप सभी को बता दें! कि आप सभी आधार कार्ड धारकों के लिए UIDAI ने खुशखबरी जारी करते हुए आधार कार्ड को अपडेट करने के लगने वाले रु 50 रूपये के शुल्क को माफ़ कर दिया है!
Useful Devices for CSC Center
यानी अब आप सभी आधार कार्ड धारक बिना रु 50 रूपये दिए ही अपने आधार कार्ड को Update कर सकते है! आपको बता दें! कि Online Aadhar Update Free के तहत अपने-अपने आधार कार्ड को खुद से Update करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड नंबर एवं आधार कार्ड से लिंक Mobile Number को साथ में रखना होगा! जिससे आप सभी आसानी से अपने Aadhaar Card को Update कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपने आधार कार्ड को बिल्कुल फ्री में अपडेट कर सकते है!
अब बिना शुल्क के Update होगा आधार कार्ड
आप सभी आधार कार्ड धारक जानते है! कि पहले आपको अपने आधार कार्ड में कोई भी जानकारी अपडेट के लिए कुल रु 50 रुपयों का शुल्क देना होता है! जिसे आप या तो ऑनलाइन माध्यम से या फिर ऑफलाइन माध्यम से देते थे! लेकिन UIDAI ने New Update करते हुए आप सभी आधार कार्ड धारकों को बड़ा तोहफा दिया है! जिसके तहत अब आसानी से बिना रु 50 रुपयों का शुल्क दिए ही अपने आधार कार्ड में मनचाहा अपडेट कर सकते है! और अपने आधार का लाभ प्राप्त कर सकते है! अब बिना शुल्क के Update होगा आधार कार्ड
UIDAI ने Aadhaar Card Update शुल्क को क्यों किया माफ
जैसा कि आपको बता दें! कि UIDAI ने पहले ही एक नोटिफिकेशन जारी किया था! इस नोटिफिकेशन के अनुसार वह सभी आधार कार्ड धारक जिनके आधार कार्ड को बने 10 साल से अधिक समय हो गया है! वह अपने आधार कार्ड को एक बार ही अपडेट नहीं किया है! उन्हें जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड को Update करने के लिए कहा गया था! अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट नहीं करते है! तो आपके आधार कार्ड को रद्द कर दिया जाएगा! आप सभी आधार कार्ड धारक अपने-अपने आधार कार्ड को जल्द से जल्द अपडेट करके रद्द होने से बचा सकें! इसलिए UIDAI द्वारा Online Aadhaar Update Free को माफ किया गया है! आप सभी आधार कार्ड धारक मुख्यतौर पर 15 मार्च 2023 से लेकर 14 जून 2023(बिना अपडेट शुल्क आधार कार्ड को अपडेट करने की अंतिम तिथि) तक अपने-अपने आधार कार्ड को Update कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/bihar-board-10th-12th-result-2023
Online Process Of Aadhaar Card Update
- सबसे पहले आप सभी को आधार कार्ड की Official Website पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Pagee पर आने के बाद आपको Login का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जाएगा!
- अब यहाँ पर आपको अपना Aadhaar Card Number दर्ज करना होगा! और इसके बाद आपको OTP सत्यापन करके Portal में लॉग इन करना होगा!
- Portal में Login करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जाएगा!
- Login करने के बाद आपको Aadhar Update का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- Click करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
- अब आपको यहाँ पर जिस जानकारी को अपडेट करने के लिए कहा जाएगा! उस ऑप्शन का आपको चयन करना होगा!
- चयन करने के बाद आपके सामने एक छोटा सा एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा! जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा!
- इसके बाद मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा!
- अब इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा!
- इसके बाद आपको Submit के Option पर क्लिक करना होगा! जिसके बाद आपको अपडेशन की रसीद मिल जाएगी! जिसे आपको प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना होगा!
- इस प्रकार से आप सभी आधार कार्ड धारक आसानी से अपने-अपने आधार कार्ड को अपडेट कर सकते है!