One Nation One Ration Card Scheme 2022

//

One Nation One Ration Card Scheme 2022

One Nation One Ration Card Scheme 2022: दोस्तों केंद्र सरकार के द्वारा इस नई योजना की शुरुआत की गई है!  इस योजना को केंद्र सरकार ने  One Nation One Ration Card Scheme  या फिर कह लीजिए एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना का नाम दिया है! One Nation One Ration Card Scheme के अंतर्गत किसी भी क्षेत्र के नागरिक राशन कार्ड के माध्यम से देश के किसी भी राज्य से पीडीएस राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकेंगे! इस बात की घोषणा केन्द्रीय मंत्री और सार्वजानिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान जी के द्वारा की गयी है! यह योजना से देश के हर एक नागरिक को राहत पहुंचाएगी!

One Nation One Ration Card Scheme 2021

Useful Devices for CSC Center

One Nation One Ration Card

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने गुरूवार को इस योजना के तहत नई घोषणा की है! कि देश के जो गरीब लोग लॉकडाउन की वजह से परेशान है! उन्हें इस नई घोषणा के जरिये राहत पहुंचाई जाएगी! इस वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत देश के 23 राज्यों को 67 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा! पीडीएस योजना के 83 फीसदी लाभार्थी इससे जोड़ें जाएंगे! One Nation One Ration Card Yojana के तहत मार्च 2021 तक इसमें 100 फीसदी लाभार्थी जुड़ जाएंगे! देश के नागरिक किसी भी कोने से अपने राशन कार्ड के माध्यम से उचित मूल्य पर राशन की दुकान से राशन ले सकते है!

One Nation One Ration Card Scheme 2022

इस योजना का सीधा लाभ भारतवासियों को मिलेगा! और इसके तहत उनकी परेशानियां काफी ज्यादा कम हो जाएगी! सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए अंतिम तिथि 30 जून 2030 तक की सुनिश्चित की है! इस योजना के लागू हो जाने से देश के सभी राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों में एक राशन कार्ड वैध होगा! यानी कहीं का भी राशन कार्ड धारक कहीं राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों में एक राशन कार्ड वैध होगा! यानी कहीं का भी राशन कार्ड धारक कहीं की भी राशन कार्ड वाली दुकान से सब्सिडी पर अनाज खरीद पाएगा! जिससे इनकी समस्या कम होगी!

वन नेशन वन राशन कार्ड 86% लाभार्थियों को किया गया कवर 

इस योजना के माध्यम से देश के नागरिक किसी भी राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते है! इसमें 32 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में संचालित की जा रही है! एक देश एक राशन कार्ड योजना का लाभ लगभग 69 करोड़ लाभार्थियों को पहुँचाया जा रहा है! इस योजना के माध्यम से काफी सारे श्रमिकों को लाभ पहुंचा है! योजना के अंतर्गत लगभग 86% लाभार्थियों को कवर किया गया है! और जल्द शेष राज्यों को भी कवर किया जाएगा!

देश के 9 राज्यों में एक देश एक राशन कार्ड योजना हुई आरंभ 

सरकार ने एक देश एक राशन कार्ड योजना को कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान आरंभ किया था! इस योजना के अंतर्गत अब देश का कोई भी नागरिक देश की किसी भी राज्य की फेयर प्राइस शॉप से राशन खरीद सकेगा! इसके लिए उन्हें उस राज्य का राशन कार्ड बनवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी! इस योजना को देश के 9 राज्यों में लागू कर दिया है! अब इन 9 राज्यों के नागरिक एक राशन कार्ड से राशन प्राप्त कर सकते है! जल्द एक देश एक राशन कार्ड योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा! वह राज्य जिन्होंने अब तक एक देश एक राशन कार्ड को लागू किया है! वह आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटका, केरला, तेलंगाना, त्रिपुरा, तथा उत्तर प्रदेश है!

One Nation One Ration Card Scheme Highlights

योजना का नाम  एक देश एक राशन कार्ड योजना 
शुरू किया गया  खाद्य मंत्री श्री रामविलास पासवान जी द्वारा 
लागू करने की अंतिम तिथि  30 जून 2030
लाभार्थी  अखिल भारतीय राशन कार्ड धारक 
योजना का उद्देश्य  किसी भी राज्य के राशन कार्ड धारक को किसी दूसरे राज्य में सब्सिडी पर राशन उपलब्ध कराना 
एजेंसी  भारतीय खाद्य निगम 

One Nation One Ration Card कैसे काम करेगा 

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अंतर्गत यह राशन आपके मोबाइल नंबर की तरह काम करेगा! जैसे कि आपको देश के किसी भी कोने में जाकर अपना मोबाइल नंबर नहीं बदलना पड़ता है! वह हर जगह काम करते है! उसी प्रकार वन नेशन वन राशन कार्ड का उपयोग भी आप किसी भी राज्य में इस्तेमाल कर सकते है! सार्वजानिक वितरण प्रणाली-पीडीएस के लाभार्थी अपनी इच्छानुसार उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) से सस्ते मूल्य पर सब्सिडी वाले खाद्यान प्राप्त कर सकते है!

One Nation One Ration Card Toll Free Number

अगर किसी व्यक्ति को One Nation One Ration Card Yojana के अंतर्गत कोई परेशानी और असुविधा है! और वह इस सम्बन्ध में कोई शिकायत करना चाहते है! तो वह उनके लिए केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत टोल फ्री नंबर 14445 जारी किया है! इस टोल फ्री नंबर पर ‘वन नेशन कार्ड’ सुविधा का उपयोग करने वाले राशन कार्ड लाभार्थी संपर्क कर अपनी शिकायत व समस्या दर्ज करा सकते है!

Statistics Of One Nation One Ration Card 

राज्य  15
राशन कार्ड  2,599
लाभार्थी  18,053
टोटल ट्रांजैक्शन  2,656
AAY ट्रांजैक्शन  166
PHH ट्रांजैक्शन  2,490
व्हाट डिस्ट्रीब्यूशन  25,352.75
राइस डिस्ट्रीब्यूशन  27,769.24

EK Desh Ek Ration Card New Update

इस एक देश एक राशन कार्ड स्कीम का फायदा उन राशन कार्ड धारकों को होगा! जो दूसरे राज्यों में नौकरी करते है! राशन कार्ड धारक देश के किसी भी हिस्से की सरकारी राशन दुकान से कम कीमत पर अनाज खरीद सकेंगे!  मार्च 2021 तक यह योजना देश भार में लागू हो जाएगी!

EK Desh Ek Ration Card New Update

एक देश एक राशन कार्ड योजना 2022 का उद्देश्य 

एक देश एक राशन कार्ड योजना का उद्देश्य है! की देश में फर्जी राशन कार्ड को रोकने में मदद मिलेगी! इस योजना का फायदा प्रवासी मजदूरों को अधिक होगा! इन लोगो को पूरी खाद्य सुरक्षा मिलेगी! केंद्र सरकार इस योजना को समय रहते ही पूरे देश के विभिन्न राज्यों में आरंभ करना चाहती है! जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें!

वन नेशन वन राशन कार्ड राज्यों की सूची 

केंद्रीय सरकार द्वारा आधार-राशन कार्ड लिंकिंग भी शुरू की जा रही है! देश के लोग अब आधार का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जाँच कर सकते है! इस योजना के अंतर्गत लागू करने वाली राज्यों की सूची, ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जा रही है! आप इन सभी राज्यों की सूची देख सकते है! और योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए लोग अब एकीकृत वितरण सार्वजानिक वितरण प्रणाली (IMPDS) पोर्टल की जाँच कर सकते है!

  • सबसे पहले आपको एकीकृत वितरण सार्वजनिक वितरण प्रणाली (IMPDS) की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.impds.nic.in/portal पर जाना होगा!
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा!

वन नेशन वन राशन कार्ड राज्यों की सूची 

  • इस Home Page पर आपको सभी राज्यों की सूची दिखाई देगा!

एक देश एक राशन कार्ड लागू करने वाले राज्यों की सूची 

  • बिहार
  • आंध्र प्रदेश
  • अरुणाचल प्रदेश
  • चंडीगढ़
  • दमन एंड दिउ
  • गोवा
  • गुजरात
  • हरियाणा
  • हिमाचल प्रदेश
  • जम्मू एंड कश्मीर
  • झारखंड
  • कर्नाटका
  • केरला
  • लक्षदीप
  • लेह लद्दाख
  • मध्य प्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • मणिपुर
  • मिजोरम
  • नागालैंड
  • उड़ीसा
  • पुडुचेरी
  • पंजाब
  • राजस्थान
  • सिक्किम
  • तमिल नाडु
  • तेलंगाना
  • त्रिपुरा
  • उत्तराखंड
  • उत्तर प्रदेश

Benefits Of One Nation One Ration Card Scheme

  • One Nation One Ration Card Scheme के अंतर्गत पूरे देश में एक प्रकार का कार्ड चलाया जाएगा! जिस वजह से लोगों को अलग-अलग प्रकार के कार्ड रखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी!
  • देश के कई राज्यों में पीडीएस प्रणाली के एकीकृत प्रबंधन की शुरुआत बड़ी ही तेजी से चल रही है! जिसके अंतर्गत आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, केरल, त्रिपुरा तेलंगाना, महाराष्ट्र आदि राज्य शामिल है!
  • सभी उपभोक्ता अपने राशन कार्ड की सहायता से अपने हिस्से के अनाज को किसी भी पीडीएस दुकान से पारदर्शिता और बड़ी ही आसानी से खरीद सकता है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/up-ration-card-list-2021

One Nation One Ration Card योजना में आवेदन कैसे करें 

देश के किसी भी राशन कार्ड धारक को एक देश एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत किसी भी तरह का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है! सभी राज्य और केंद्र सरकार स्वयं उपलब्ध आकड़ों के अनुसार लाभार्थियों के राशन कार्ड फोन पर आधार कार्ड से सत्यापित कर लिंक करेंगी! इसके बाद इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के अंतर्गत आकड़ों को उपलब्ध कराएगी! जिससे पात्र सभी नागरिक देश के किसी भी कोने से अपने हिस्से का राशन ले सकेंगे!

1 thought on “One Nation One Ration Card Scheme 2022”

Leave a Comment